scorecardresearch

NFO : बजाज आलियांज लाइफ के नए फंड ऑफर की बड़ी बातें, किन निवेशकों के लिए है ये स्कीम, क्या हैं रिस्क फैक्टर?

NFO Review : बजाज आलियांज लाइफ के नए न्यू फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन 20 सितंबर तक खुला हुआ है. यह एनएफओ खास तौर पर यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स (ULIPs) के तहत पेश किया गया है.

NFO Review : बजाज आलियांज लाइफ के नए न्यू फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन 20 सितंबर तक खुला हुआ है. यह एनएफओ खास तौर पर यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स (ULIPs) के तहत पेश किया गया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Bajaj Allianz Life NFO, Bajaj Allianz Life BSE 500 Enhanced Value 50 Index Fund, ULIP investment India, high risk high return fund, value investing mutual fund, NFO September 2025, Bajaj Allianz Life Insurance investment plan, बजाज आलियांज लाइफ NFO

NFO Review : बजाज आलियांज लाइफ के यूलिप के तहत पेश नए फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन 20 सितंबर तक खुला है. (AI Generated Image)

NFO Review : बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने अपना नया न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. खास तौर पर यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स (ULIPs) के तहत पेश किए गए इस फंड का नाम है ‘बजाज आलियांज लाइफ BSE 500 एनहांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड (Bajaj Allianz Life BSE 500 Enhanced Value 50 Index Fund). इस नए फंड का मकसद निवेशकों को इंश्योरेंस प्रोटेक्शन के साथ ही साथ वैल्यू इन्वेस्टिंग के जरिये लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न दिलाना है. इस एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 20 सितंबर तक खुला हुआ है.

क्या है इस फंड की खासियत?

यह फंड BSE 500 Enhanced Value 50 Index को ट्रैक करेगा. इस इंडेक्स में उन कंपनियों को चुना जाता है जो वैल्यू के हिसाब से मजबूत मानी जाती हैं. कंपनी का कहना है कि यह फंड पैसिव मैनेजमेंट के जरिये चलाया जाएगा और हर तिमाही में अपडेट किया जाएगा ताकि यह मार्केट के ट्रेंड के साथ तालमेल बनाए रखे. 

Advertisment

Also read : NFO : टाटा म्‍यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किया निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड, इन एनएफओ में क्‍या है खास बात

निवेश के लिए स्टॉक सेलेक्शन का तरीका

BSE 500 Enhanced Value 50 Index इंडेक्स में शामिल स्टॉक्स का चुनाव 3 अहम फाइनेंशियल रेशियो के आधार पर किया जाता है. जाहिर है कि इस इंडेक्स को फॉलो करने वाले फंड में भी स्टॉक सेलेक्शन इसी तरह से होगा.

  • बुक-टू-प्राइस रेशियो (Book-to-Price ratio) : यह बताता है कि किसी कंपनी का एसेट बेस उसके मार्केट प्राइस की तुलना में कितना मजबूत है.

  • अर्निंग्स-टू-प्राइस रेशियो (Earnings-to-Price ratio) : यह बताता है कि कंपनी की कमाई उसके वैल्यूएशन के मुकाबले कितनी बेहतर है.

  • सेल्स-टू-प्राइस रेशियो (Sales-to-Price ratio) : यह दिखाता है कि कंपनी अपनी मार्केट वैल्यू के मुकाबले कितनी बिक्री कर रही है.

Also read : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड : इस सीरीज के प्रीमैच्योर रिडेम्पशन से 156% मिला रिटर्न, हर ग्राम पर 6,645 रुपये मुनाफा

किन निवेशकों के लिए है ये स्कीम?

यह न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) उन लोगों के लिए बेहतर है जो लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं और जिनकी रिस्क लेने की क्षमता ज्यादा है. इसमें लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप सभी तरह की कंपनियों में निवेश का मौका मिलेगा. साथ ही ULIP का हिस्सा होने की वजह से इसमें निवेश करने पर इंश्योरेंस कवरेज भी मिलता है.

बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर श्रीनिवास राव रवुरी के मुताबिक  “बजाज आलियांज लाइफ BSE 500 Enhanced Value 50 Index Fund निवेशकों को वैल्यू इन्वेस्टिंग से जुड़ने का मौका दे रहा है. इस फंड के जरिये अलग-अलग सेगमेंट की कंपनियों में निवेश से निवेशकों को बैलेंस्ड रिस्क-रिवार्ड प्रोफाइल मिलता है, जो लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन में काम आ सकता है.”

Also read : Top 7 Flexi Cap Funds : HDFC की स्कीम 29% रिटर्न के साथ नंबर 1, टॉप 7 में पराग पारीख और मोतीलाल ओसवाल के फंड भी शामिल

क्या हैं रिस्क फैक्टर?

यह फंड हाई रिस्क-हाई रिटर्न कैटेगरी में आता है. यानी मार्केट तेजी में रहेगा तो अच्छे रिटर्न की संभावना है, लेकिन गिरावट के दौर में यह बड़ी गिरावट भी दिखा सकता है. पिछले आंकड़े बताते हैं कि इस फंड का बेंचमार्क इंडेक्स 10 में से 6 साल तक सेंसेक्स और अन्य बड़े इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन कर चुका है. लेकिन ध्यान रहे कि पिछला प्रदर्शन भविष्य की गारंटी नहीं है.

साथ ही यह याद रखना भी जरूरी है कि ULIP स्कीम्स में पहले पांच साल तक लिक्विडिटी नहीं होती. यानी इस अवधि में आप इसमें से पैसे निकाल नहीं सकते.

Also read : Mutual Fund with High Return : 10 साल में हाइएस्‍ट रिटर्न देने वाले 7 इक्विटी फंड, 533 से 678% एबसॉल्‍यूट रिटर्न

NFO की बड़ी बातें 

  • फंड का उद्देश्य : इक्विटी निवेश के जरिये कैपिटल एप्रिसिएशन.

  • रिस्क प्रोफाइल : बहुत ज्यादा (Very High).

  • लॉक-इन पीरियड : 5 साल 

  • इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स: 65%-100%.

  • कैश, बैंक डिपॉजिट्स, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स: 0%-35%.

  • बेंचमार्क: BSE 500 Enhanced Value 50 Index.

  • NFO क्लोजिंग डेट: 20 सितंबर, 2025.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

Ulip New Fund Offer Nfo