scorecardresearch

NFO Review : HDFC म्यूचुअल फंड के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन खुला, क्या इस थीमैटिक फंड में लगाने चाहिए पैसे?

HDFC Innovation Fund NFO : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के एनएफओ में निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले इस नई स्कीम की इन्नोवेशन थीम और इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी को समझना जरूरी है.

HDFC Innovation Fund NFO : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के एनएफओ में निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले इस नई स्कीम की इन्नोवेशन थीम और इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी को समझना जरूरी है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
HDFC Innovation Fund NFO review, HDFC thematic fund, HDFC Mutual Fund new scheme, should you invest in HDFC Innovation Fund

HDFC Innovation Fund एक थीमैटिक फंड है, जिसमें डायवर्सिफाइड फंड्स की तुलना में ज्यादा रिस्क होता है. (AI Generated Image)

HDFC Innovation Fund NFO Review : देश के दिग्गज फंड हाउस एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) के नए फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन शुक्रवार 27 जून 2025 से खुल गया है. स्कीम का नाम है HDFC इन्नोवेशन फंड, जो एक ओपन-एंडेड थीमैटिक फंड होगा. थीमैटिक फंड उन स्कीम को कहते हैं, जिनके फंड मैनेजर पोर्टफोलियो तैयार करते समय किसी खास थीम या सोच को फॉलो करते हैं. जाहिर है कि ऐसे फंड्स में निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले उस थीम के बारे में जानना जरूरी है. 

HDFC इन्नोवेशन फंड की थीम 

HDFC इन्नोवेशन फंड अपने नाम के मुताबिक इन्नोवेशन (Innovation) की थीम को फॉलो करेगा. इसका मतलब ये है कि इस फंड के मैनेजर ऐसी कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेंगे, जो नए प्रोडक्ट, नई बिजनेस प्रॉसेस या नए बिजनेस मॉडल तैयार करने या उन्हें अपनाने पर खास जोर देती हैं. फंड से जुड़े डॉक्युमेंट्स के मुताबिक इस थीम के तहत जिन सेक्टर्स में निवेश किया जा सकता है, उनमें टेक्नॉलजी के अलावा हेल्थकेयर, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटोमोबाइल, एनर्जी, केमिकल्स और कंज्यूमर गुड्स भी शामिल हैं. 

Advertisment

कैसे होगा स्टॉक्स का सेलेक्शन

HDFC इन्नोवेशन फंड के मैनेजर अपने पोर्टफोलियो के लिए स्टॉक्स का सेलेक्शन करते समय इन्नोवेशन की 3 तीन प्रमुख कैटेगरी को ध्यान में रखेंगे. ये तीन कैटेगरी हैं :  

1. प्रोडक्ट/सर्विस इन्नोवेशन – जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, हेल्थटेक, फिनटेक. 

2. प्रोसेस इन्नोवेशन – जैसे AI आधारित ऑटोमेशन या लागत में कटौती के नए तरीके.

3. बिजनेस मॉडल में इन्नोवेशन – जैसे सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल, क्विक कॉमर्स या डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल.

Also read : NFO Alert : ICICI प्रूडेंशियल का Nifty प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड अगले हफ्ते होगा लॉन्च, जीरो एग्जिट लोड के अलावा और क्या है खास

अलग-अलग मार्केट कैप्स में निवेश

फंड हाउस का कहना है कि इस स्कीम के लिए एक डायवर्सिफाइड और अच्छी क्वॉलिटी वाला पोर्टफोलियो तैयार किया जाएगा. जिसमें अलग-अलग सेक्टर्स के साथ ही अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश किया जाएगा. स्टॉक सेलेक्शन एक स्कोरिंग सिस्टम के आधार पर होगा, जिसमें इन्नोवेशन में सबसे आगे रहने वाली कंपनियों को महत्व दिया जाएगा. स्टॉक सेलेक्शन में बॉटम-अप एप्रोच और वैल्यूएशन का लॉन्ग टर्म व्यू इस फंड की बड़ी खूबी होगी.

Also read : PPF, SSY, SCSS, NSC समेत तमाम स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरें घटने के आसार, 30 जून तक कैसे लॉक करें मौजूदा रेट

HDFC इन्नोवेशन फंड NFO की खास बातें 

  • NFO ओपनिंग डेट: 27 जून 2025
  • NFO क्लोजिंग डेट: 11 जुलाई 2025
  • मिनिमम इनवेस्टमेंट: 100 रुपये और उसके बाद कोई भी रकम.
  • SIP की सुविधा: NFO के दौरान और बाद में SIP के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
  • एग्जिट लोड: एलॉटमेंट के 1 महीने के भीतर यूनिट्स बेचने पर 1%, उसके बाद कुछ नहीं
  • बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY 500 TRI
  • रिस्कोमीटर पर रिस्क लेवल : वेरी हाई रिस्क (Very High Risk) 
  • फंड मैनेजर: अमित सिन्हा, ध्रुव मुच्छल (ओवरसीज इनवेस्टमेंट).

Also read : EPFO 3.0: पीएफ के पैसे ATM से निकालने की सुविधा इसी महीने हो जाएगी शुरू? क्या है लेटेस्ट अपडेट

रिस्क फैक्टर को न भूलें 

इक्विटी स्कीम्स में मार्केट रिस्क हमेशा रहता है और HDFC इन्नोवेशन फंड तो एक थीमैटिक इक्विटी फंड है, जिसमें रिस्क और भी अधिक माना जाता है. निवेशकों को याद रखना चाहिए कि फ्लेक्सी कैप या मल्टी कैप जैसे डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड्स (diversified equity funds) की तुलना में थीमैटिक फंड्स में रिस्क अधिक होता है.

Also read : ITR Forms: रिटर्न फाइलिंग से पहले समझ लें आपके लिए क्या है सही, ITR-1 से लेकर ITR-7 तक हर फॉर्म की जानकारी

इस NFO में किन्हें करना चाहिए निवेश?

थीमैटिक फंड्स में शॉर्ट टर्म में तेज उतार-चढ़ाव आने के आसार ज्यादा रहते हैं, इसलिए इनमें लंबी अवधि के लिए निवेश करना बेहतर माना जाता है. अगर आपके पोर्टफोलियो में थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स पहले से शामिल हैं, तो आपको उनमें एक्सपोजर बढ़ाने से पहले फिर से सोचना चाहिए. जो निवेशक गिने-चुने म्यूचुअल फंड्स में ही निवेश करते हैं, उनके लिए फ्लेक्सी कैप और मल्टी कैप जैसी ज्यादा डायवर्सिफाइड स्कीम बेहतर मानी जाती हैं. 

Also read : New Income Tax Rules 2025: आपके ITR की हो सकती है जांच, अगर TDS क्लेम में मिली ये कमी…

ऐसे निवेशक HDFC इन्नोवेशन फंड के न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) में पैसे लगाने पर विचार कर सकते हैं, जिन्हें भरोसा है कि आने वाले दिनों में भारत की कंपनियां इन्नोवेशन पर जोर देकर अच्छी ग्रोथ हासिल कर सकती हैं. हालांकि इस स्कीम से जुड़े ‘वेरी हाई रिस्क’ को ध्यान में रखते हुए इस स्कीम में उन्हीं लोगों को निवेश करना चाहिए जो मार्केट से जुड़ा जोखिम सहन करने की क्षमता रखते हैं. साथ ही कुल पोर्टफोलियो में इनका हिस्सा 5-10 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Hdfc HDFC Mutual Fund Nfo New Fund Offer