scorecardresearch

NFO Alert : SBI म्यूचुअल फंड के मैग्नम SIF का नया फंड ऑफर लॉन्च, इस हाइब्रिड लॉन्ग शॉर्ट फंड में क्या है खास

SBI म्यूचुअल फंड ने मैग्नम हाइब्रिड लॉन्ग शॉर्ट फंड के नाम से अपने नए स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड फ्रेमवर्क के तहत पहला न्यू फंड ऑफर लॉन्च किया है.

SBI म्यूचुअल फंड ने मैग्नम हाइब्रिड लॉन्ग शॉर्ट फंड के नाम से अपने नए स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड फ्रेमवर्क के तहत पहला न्यू फंड ऑफर लॉन्च किया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
NFO, New Fund Offer, SBI Mutual Fund, SBI Mutual Fund NFO, NFO SBI Mutual Fund, SBI Magnum Hybrid Long Short Fund NFO, SBI Magnum SIF NFO, SBI Mutual Fund new fund offer, best hybrid funds in India, एनएफओ एसबीआई म्यूचुअल फंड, एसबीआई मैग्नम हाइब्रिड लॉन्ग शॉर्ट फंड

NFO Alert : SBI म्यूचुअल फंड ने अपने नए स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड फ्रेमवर्क के तहत पहला NFO लॉन्च किया है. (AI Generated Image)

SBI Mutual Fund launches Magnum Hybrid Long Short Fund:एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपने नए स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड (Specialized Investment Fund - SIF) फ्रेमवर्क के तहत पहला न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. मैग्नम हाइब्रिड लॉन्ग शॉर्ट फंड (Magnum Hybrid Long Short Fund) के नाम से पेश इस एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा. इस फंड को खासतौर पर उन निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है जो ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते लेकिन स्टेबल और बेहतर रिटर्न की उम्मीद रखते हैं.

क्या है इस फंड की खासियत

यह नया फंड मल्टी-एसेट अप्रोच पर आधारित है. यानी इसमें निवेश सिर्फ एक ही जगह नहीं बल्कि कई तरह की एसेट क्लास में किया जाएगा. इक्विटी, डेट, डेरिवेटिव्स और यहां तक कि REITs और InvITs जैसे नए विकल्पों में भी पैसा लगाया जा सकता है. इसका फायदा यह होगा कि बाजार में चाहे जो उतार-चढ़ाव हो, फंड मैनेजर सही बैलेंस बना कर पोर्टफोलियो को स्टेबल रखने की कोशिश कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : EPF ATM Withdrawals : जनवरी से सीधे एटीएम से निकाल पाएंगे पीएफ के पैसे? EPFO बोर्ड की अगली बैठक में मंजूरी के आसार - रिपोर्ट

किनके लिए है यह फंड

यह NFO मुख्य रूप से कंजर्वेटिव निवेशकों के लिए लाया जा रहा है. यानी ऐसे लोग जो बड़ा रिस्क उठाए बिना मार्केट से जुड़ा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं. इस नए फंड का मकसद ऑप्टिमल रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न देना होगा, वह भी कम वोलैटिलिटी के साथ.

टैक्सेशन का फायदा

इस फंड का एक बड़ा आकर्षण टैक्स बेनिफिट है. SIF फ्रेमवर्क के तहत इसमें मिलने वाले लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन पर सिर्फ 12.5% टैक्स लगेगा. इसके अलावा, एक वित्त वर्ष में 1.25 लाख रुपये तक का गेन टैक्स फ्री रहेगा. यह उन निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो टैक्स प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहते हैं.

Also read : Small Cap vs Mid Cap : स्मॉल कैप और मिड कैप फंड्स की टक्कर में कौन आगे, 3, 5 और 10 साल में किस कैटेगरी ने कितना दिया रिटर्न

निवेश रणनीति

रेगुलर इनकम और लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना फंड का उद्देश्य है. इसके लिए यह कई तरह की डेरिवेटिव स्ट्रैटजी का इस्तेमाल करेगा. मिसाल के तौर पर - कवर्ड कॉल्स और कैश व डेरिवेटिव सेगमेंट में आर्बिट्राज. साथ ही इसमें अनहेज्ड इक्विटी एक्सपोजर भी रखा जाएगा, जिससे लॉन्ग टर्म ग्रोथ हासिल की जा सके.

Also read : NFO : लॉन्‍च हुआ नया फ्लेक्‍सी कैप फंड, मिनिमम निवेश, रिस्‍क, बेनेफिट, एग्जिट लोड समेत हर जानकारी

निवेश की प्रक्रिया और नियम

यह एक इंटरवल इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी है, जिसमें डेली सब्सक्रिप्शन की सुविधा होगी, लेकिन रिडेम्प्शन हफ्ते में सिर्फ दो दिन (सोमवार और गुरुवार) को ही किया जा सकेगा. मिनिमम इनवेस्टमेंट 10 लाख रुपये रखा गया है, जिसके बाद 10,000 रुपये के मल्टीपल्स में और निवेश किया जा सकता है. निवेशक इसमें लंपसम और SIP दोनों तरीकों से निवेश कर सकते हैं. इस फंड का बेंचमार्क निफ्टी 50 हाइब्रिड कंपोजिट डेट 50:50 इंडेक्स (NIFTY 50 Hybrid Composite Debt 50:50 Index TRI) है.

Also read : NPS : एनपीएस के टियर 1 और टियर 2 टैक्स सेवर अकाउंट में क्या है अंतर? किनके लिए सही है कौन सी स्कीम

NFO की हाइलाइट्स

  • NFO ओपन: 1 अक्टूबर 2025

  • NFO क्लोज: 15 अक्टूबर 2025

  • कैटेगरी : मल्टी-एसेट (इक्विटी, डेट, डेरिवेटिव्स, REITs/InvITs)

  • टैक्सेशन: इक्विटी जैसा, 12.5% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स

  • मिनिमम इनवेस्टमेंट : 10 लाख रुपये

  • रिडेम्प्शन: हफ्ते में दो बार (सोमवार और गुरुवार)

SBI म्यूचुअल फंड का यह नया मैग्नम हाइब्रिड लॉन्ग शॉर्ट फंड उन निवेशकों के लिए एक नया विकल्प है जो स्थिरता और टैक्स बेनिफिट को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहते हैं. यह हाई रिस्क लेने वालों की बजाय उन लोगों के लिए बेहतर माना जा सकता है जो बैलेंस्ड और डाइवर्सिफाइड निवेश की तलाश में हैं. हालांकि रिस्क कम होने के बावजूद इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होगी. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

New Fund Offer Nfo SBI Mutual Fund