scorecardresearch

January 2025 Market Outlook: जनवरी में टूटेगा 3 महीने से जारी गिरावट का सिलसिला? Nifty के 20 साल के आंकड़ों का संकेत, और क्या बता रही है रिपोर्ट

JM Financial Research Report : Nifty 50 में पिछले 3 महीनों से जारी गिरावट का रुझान जनवरी 2025 में तेजी में बदल सकता है. यह अनुमान जेएम फाइनेंशियल की रिसर्च रिपोर्ट में जाहिर किया गया है.

JM Financial Research Report : Nifty 50 में पिछले 3 महीनों से जारी गिरावट का रुझान जनवरी 2025 में तेजी में बदल सकता है. यह अनुमान जेएम फाइनेंशियल की रिसर्च रिपोर्ट में जाहिर किया गया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Jubilant Ingrevia, Pharma Stock, Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock, Cheaper Pharma Stock, trump tarrif plan, buy jubilant ingrevia

Nifty 50 January 2025 Outlook : निफ्टी 50 में 3 महीने से जारी गिरावट का सिलसिला इस महीने तेजी में बदल सकता है. (Image : Pixabay)

JM Financial Research Report :  भारतीय  शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) के लिए पिछले साल के आखिरी तीन महीने अच्छे नहीं रहे. इसमें लगातार तीन महीने तक गिरावट देखने को मिली. लेकिन नए साल का पहला महीना इस रुझान को बदलने वाला हो सकता है. यह अनुमान Nifty 50 के पिछले 20 साल के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर इनवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) की टेक्निकल एंड अल्टरनेटिव रिसर्च टीम ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में जाहिर किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 20 साल में सिर्फ 9 बार ऐसा हुआ है, जब निफ्टी 50 में लगातार तीन महीने तक गिरावट का सिलसिला देखने को मिला हो. खास बात ये है कि तीनो ही बार चौथा महीना बाजार में तेजी लेकर आया है. रिपोर्ट में उम्मीद जाहिर की गई है कि आंकड़ों का यही ट्रेंड जारी रहा, तो इस बार भी चौथे महीने में Nifty 50 में गिरावट का सिलसिला टूटेगा और जनवरी 2025 का अंत बढ़त के साथ होगा.

सितंबर के हाई से 11% नीचे हुआ साल का अंत

Nifty 50 ने पिछले साल यानी 2024 के सितंबर महीने में 26,277 की ऊंचाई को छुआ था. लेकिन उसके बाद अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में लगातार तीन महीने तक इस महत्वपूर्ण इंडेक्स में लगातार गिरावट देखने को मिली. सितंबर के ऊंचे स्तर से गिरते-गिरते 31 दिसंबर 2024 को निफ्टी 23,658 पर बंद हुआ, जो कुल मिलाकर -11.07% की गिरावट दर्शाता है. अलग-अलग महीने के प्रदर्शन को देखें, तो एनएसई (NSE) पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2024 में Nifty 50 मंथली आधार पर करीब-2% नीचे बंद हुआ, जबकि नवंबर के दौरान इसमें -0.7% और अक्टूबर में -6.2% की गिरावट दर्ज की गई.

Advertisment

Also read : Mutual Fund Portfolio For 2025: नए साल में ऐसे दुरुस्त करें अपना म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो, इन 7 बातों को कभी न भूलें

20 साल में सिर्फ 9 बार हुआ ऐसा

जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 20 साल में ऐसा सिर्फ 9 बार हुआ है, जब लगातार 3 महीने तक निफ्टी 50 में गिरावट आई है. खास बात ये है कि हरेक बार, लगातार तीन महीने की गिरावट के बाद चौथे महीने में इस इंडेक्स में मजबूत रिकवरी देखने को मिली है. यानी चौथे महीने का अंत निफ्टी 50 में बढ़त के साथ हुआ है. इन सभी चौथे महीनों और उस दौरान निफ्टी 50 के मंथली रिटर्न के आंकड़े आप यहां देख सकते हैं : 

Also read : SIP Magical Return : 2000 की SIP से जुटा 4.13 करोड़ का फंड, 1 लाख का लंपसम बना 1.88 करोड़ ! HDFC फ्लेक्सी कैप के 30 साल का सफर

Nifty 50 में 3 महीने लगातार गिरावट के बाद का चौथा महीने । मंथली क्लोजिंग रिटर्न 

  • 1. दिसंबर 2008 : 7.4%
  • 2. अक्टूबर 2011 : 7.8%
  • 3. जून 2012 : 7.2%
  • 4. सितंबर 2013 : 4.8%
  • 5. मार्च 2019 : 7.7%
  • 6. सितंबर 2019 : 4.1%
  • 7. अप्रैल 2020 : 14.7%
  • 8. जुलाई 2022 : 8.7%
  • 9. मार्च 2023 : 0.3%

publive-image

Also read : Gold Rate Today: सोना 330 रुपये बढ़कर 79,720 पर बंद, चांदी में 130 रुपये की तेजी, कैसा है लॉन्ग टर्म ट्रेंड, क्या करें निवेशक?

इस बार भी जारी रहेगा 20 साल का ट्रेंड?

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड द्वारा तैयार इस रिपोर्ट के मुताबिक ऊपर दिए सभी 9 महीनों का साझा मंथली औसत रिटर्न 7% रहा है, जबकि 6 बार यह रिटर्न 7% से अधिक रहा है. सबसे कम 0.3% रिटर्न मार्च 2023 में रहा है, जबकि सबसे ज्यादा 14.7% रिटर्न अप्रैल 2020 में देखने को मिला है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चूंकि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2024 में भी एक बार फिर से लगातार 3 महीने तक निफ्टी 50 में गिरावट का दौर देखने को मिला है, इसलिए पिछले 20 सालों के ट्रेंड को देखते हुए जनवरी 2025 में एक बार फिर से निफ्टी 50 की क्लोजिंग तेजी के साथ होने की पूरी उम्मीद है.

Also read : NFO Alert: UTI म्यूचुअल फंड के नए क्वांट फंड में सब्सक्रिप्शन शुरू, इस एनएफओ में क्या है खास, आपको करना चाहिए निवेश?

क्या हैं रिस्क फैक्टर?

जेएम फाइनेंशियल के नीरज अग्रवाल द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में जनवरी 2025 का अंत निफ्टी 50 में तेजी के साथ होने की संभावना जाहिर करने के साथ ही साथ रिस्क फैक्टर का जिक्र भी किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों के उम्मीद से खराब तिमाही नतीजे, रिकवरी की इस संभावना को पलट सकते हैं. प्रमुख लार्ज कैप कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे जनवरी 2025 में जारी किए जाने हैं.

Nse Nifty Share market Nifty 50 Market Indian Stock Market