/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/21/ENEVxND97FhOP8TfMAQZ.jpg)
High Return : इस फंड ने लम्प सम निवेश की वैल्यू करीब 30 गुना कर दी. यानी 1 लाख रुपये को 30 लाख रुपये बना दिया. (Freepik)
Nippon India Multi Cap Fund Performance : म्यूचुअल फंड में 20 साल के रिटर्न चार्ट पर जो इक्विटी स्कीम डॉमिनेट कर रही हैं, उनमें 5 स्टार रेटिंग वाला निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड भी शामिल है. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) की ये स्कीम अपने सेग्मेंट में टॉपर्स में शामिल है. फंड की फैक्ट शीट के अनुसार 20 साल में इस फंड ने लम्प सम निवेश की वैल्यू करीब 30 गुना कर दी. यानी 1 लाख रुपये के शुरूआती निवेश को इसने करीब 30 लाख रुपये बना दिया.
इस फंड में एसआईपी करने वालों को हाई रिटर्न मिला है. वैल्यू रिसर्च पर 20 साल के एसआईपी आंकड़े देखे तो इसने करीब 17 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड ने 5,000 रुपये की एसआईपी को 1 करोड़ रुपये में बदल दिया. इस स्कीम ने अलग-अलग फेज में भी बेहतर प्रदर्शन किया है.
EPFO : UPI और ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, लॉन्च होने जा रहा है ईपीएफओ 3.0, क्या होंगे बदलाव
इस फंड के लिए बेंचमार्क Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI है. 31 जुलाई 2025 तक फंड का कुल एसेट्स 45,881 करोड़ रुपये है, जबकि रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 31 अगस्त 2025 तक 1.51% है. इसमें कम से कम लम्प सम और एसआईपी अमाउंट 100 रुपये है.
लम्प सम निवेश : 20 साल में 30 गुना बढ़ा पैसा
फंड का लॉन्च डेट : 28 मार्च 2005
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 18.17% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
अब निवेश की वैल्यू : 29,93,500 रुपये
SIP Return : 5,000 रुपये मंथली बना 1 करोड़
20 साल में एसआईपी रिटर्न : 16.89% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये
मंथली एसआईपी : 5,000 रुपये
20 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
20 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 1,06,48,522 रुपये
पोर्टफोलियो : टॉप होल्डिंग्स
HDFC Bank : 5.28%
Axis Bank : 3.75%
GE Vernova T&D India : 3.58%
ICICI Bank : 3.55%
RIL : 2.90%
Max Financial : 2.42%
Linde India : 2.18%
NTPC : 2.17%
Bajaj Finance : 2.17%
SBI : 2.15%
पोर्टफोलियो : टॉप सेक्टर्स
Bank : 15.17%
Electric Equipment : 8.18%
Retail : 6.70%
Pharma : 6.32%
Leisure Services : 5.59%
Power : 5.22%
Finance : 4.76%
Consumer Durables : 4.48%
Insurance : 4%
Auto Component : 3.81%
Post Office RD : पोस्ट ऑफिस की आरडी से जुटाना चाहते हैं 10 लाख रुपये, हर महीने कितना करें डिपॉजिट
मल्टी कैप म्यूचुअल फंड कैसे करते हैं काम
मल्टी कैप म्यूचुअल फंड, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की एक अहम कैटेगरी है, जिसे डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड भी कहते हैं. इनकी सबसे बड़ी खासियत है एक ही स्कीम के जरिये अलग-अलग मार्केट कैप वाले स्टॉक्स में एक साथ निवेश करने का मौका. सेबी के नियमों के तहत मल्टी कैप फंड के पोर्टफोलियो में किसी भी वक्त कम से कम 75% हिस्सा इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट रहना जरूरी है. इसमें मिनिमम 25% हिस्सा लार्ज कैप स्टॉक्स में, 25% मिड कैप कंपनियों के शेयर्स में और 25% हिस्सा स्मॉल कैप कंपनियों के स्टॉक्स में लगाना जरूरी है.
बैलेंस और डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो
अलग अलग मार्केट कैप में निवेश के इस नियम के कारण मल्टी कैप फंड के पोर्टफोलियो में निवेशकों को हमेशा एक संतुलित और डायवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट का फायदा मिलता है. लार्ज कैप स्टॉक्स जहां पोर्टफोलियो को मजबूती देते हैं, वहीं मिड कैप और स्मॉल कैप शेयर में निवेश से हाई रिटर्न मिलने की संभावना रहती है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)