scorecardresearch

EPFO : UPI और ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, लॉन्‍च होने जा रहा है ईपीएफओ 3.0, क्या होंगे बदलाव

EPFO News : अगर आप ईपीएफ मेंबर हैं तो जल्‍द अपने प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा UPI और ATM कार्ड के जरिए निकाल सकेंगे. पहले जहां PF निकालने या ट्रांसफर करने में हफ्तों लग जाते थे, अब वही काम कुछ ही मिनटों में हो जाएगा.

EPFO News : अगर आप ईपीएफ मेंबर हैं तो जल्‍द अपने प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा UPI और ATM कार्ड के जरिए निकाल सकेंगे. पहले जहां PF निकालने या ट्रांसफर करने में हफ्तों लग जाते थे, अब वही काम कुछ ही मिनटों में हो जाएगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
EPFO 3.0, PF withdrawal rules, EPFO, PF withdrawal from ATM, PF withdrawal from UPI, EPFO new rules 2025, Provident Fund

EPFO 3.0 के आने के बाद लोग अपने पीएफ अकाउंट में जमा पैसे सीधे ATM के जरिए निकाल सकेंगे Photograph: (AI Image)

EPFO 3.0 : अगर आप ईपीएफ मेंबर हैं तो जल्‍द अपने प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा UPI और ATM कार्ड के जरिए निकाल सकेंगे. पहले जहां PF निकालने या ट्रांसफर करने में हफ्तों लग जाते थे, अब वही काम कुछ ही मिनटों में हो जाएगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपनी नई डिजिटल सेवा EPFO 3.0 लॉन्च करने जा रहा है. सूत्रों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि यह बड़ा बदलाव 2025 में ही लागू होगा और इससे देश के 8 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा. जानते हैं कि EPFO 3.0 में और कौन सी नई सुविधाएं होंगी और इनसे ईपीएफओ मेंबर्स को क्या फायदा होगा.

GST काउंसिल मीटिंग आज से, कौन से प्रोडक्‍ट हो सकते हैं सस्‍ते और कौन से महंगे, हर डिटेल

Advertisment

पहले EPFO 3.0 की शुरुआत जून 2025 से ही होने वाली थी, लेकिन तकनीकी परीक्षणों की वजह से अब तक नहीं हो पाई है. इंफोसिस, विप्रो और TCS जैसी IT कंपनियां इसे सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने में जुटी हैं. सरकार का दावा है कि यह अपग्रेड भारत की सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था को नई ताकत देगा और कर्मचारियों का भरोसा और भी मजबूत करेगा. मोबाइल ऐप, डिजिटल डैशबोर्ड और UPI पेमेंट जैसी सुविधाएं कर्मचारियों के जीवन को बेहद आसान बना देंगी. 

ATM से कितना और कैसे निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा

अब तक पीएफ (Provident Fund) का पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम फॉर्म भरना, दस्तावेज अपलोड करना और फिर मंजूरी का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन EPFO 3.0 के आने के बाद लोग अपने पीएफ अकाउंट में जमा पैसे सीधे ATM के जरिए निकाल सकेंगे, जैसे बैंक खाते से निकालते हैं. यह सुविधा पूरी तरह डिजिटल होगी और इसमें पैसे जल्दी और आसान तरीके से मिलेंगे. 

एटीएम से निकासी की सीमा 1 लाख रुपये या कुल बैलेंस के 50% तक हो सकती है. ATM से पीएफ निकालने के लिए आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिवेटेड होना चाहिए. साथ ही आपके बैंक अकाउंट और आधार का लिंक होना भी जरूरी है. 

SBI म्‍यूचुअल फंड की 10 लो परफॉर्मर स्‍कीम ने भी 5 साल में डबल ट्रिपल किया पैसा, किसी ने 15% से नीचे नहीं दिया रिटर्न

UPI के जरिए भी निकलेगा PF का पैसा  

इसके अलावा, UPI के जरिए भी PF की राशि निकाली जा सकेगी. Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे ऐप का इस्तेमाल करके कर्मचारी तुरंत अपने पैसे का इस्तेमाल कर सकेंगे.  इससे कर्मचारियों को जरूरत पर तुरंत आर्थिक मदद मिलेगी. हालांकि, निकासी की एक सीमा तय होगी. 

PF में ऑटो-क्लेम सेटलमेंट होगा आसान

EPFO 3.0 में ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की सुविधा दी जाएगी, जिससे बिना किसी मैनुअल इंटरवेंशन के पैसा सीधा आपके खाते में ट्रांसफर हो सकेगा. इसका मतलब है कि आपको क्लेम करने के बाद पैसे पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. साथ ही प्रोसेस भी आसान होगी. दरअसल नई व्यवस्था में आप जैसे ही ऑनलाइन क्लेम रिक्वेस्ट डालेंगे, सिस्टम उसे खुद ही प्रोसेस करेगा और तय समय में पैसा आपके बैंक खाते में पहुंच जाएगा.

HDFC म्यूचुअल फंड की 5 स्टार रेटेड स्कीम ने 140 गुना बढ़ाया पैसा, सिर्फ 10 हजार के निवेश पर मिला 14 लाख

डिजिटल करेक्शन 

अब अगर आपके PF अकाउंट में नाम, जन्म की तारीख या कोई और जानकारी गलत दी हुई है, तो उसे ठीक करने के लिए फॉर्म भरकर ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं होगी. EPFO 3.0 के तहत आप ये सब काम खुद ऑनलाइन कर पाएंगे, जिससे सारी प्रॉसेस और भी आसान हो जाएगी.

डेथ क्लेम और अन्य प्रक्रियाएं होंगी आसान

EPFO 3.0 में डेथ क्लेम की प्रक्रिया को भी आसान किया जाएगा. पहले मृतक सदस्य के परिवार को क्लेम के लिए कई डॉक्यूमेंट्स जमा करने पड़ते थे. नाबालिग नॉमिनी के लिए गार्जियनशिप सर्टिफिकेट की जरूरत होती थी. लेकिन अब इस सर्टिफिकेट की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. इससे परिवारों को जल्दी वित्तीय सहायता मिल सकेगी. 

Post Office Scheme : सिर्फ 15 साल निवेश से 69 लाख मिलने की गारंटी, पूरी तरह टैक्स फ्री

KYC प्रक्रिया भी सरल

EPFO ने आधार के जरिए KYC प्रक्रिया को भी सरल बनाया है. कर्मचारी अब आसानी से अपने आधार के जरिए KYC पूरी कर सकेंगे. यह प्रक्रिया तेज और सुरक्षित होगी. नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर की प्रक्रिया भी आसान हो गई है. अब यह काम कुछ ही क्लिक में हो जाएगा. 

PF होगा डिजिटल और यूजर-फ्रेंडली

EPFO 3.0 का मकसद पीएफ सर्विसेज को पूरी तरह डिजिटल और यूजर-फ्रेंडली बनाना है. जहां पहले छोटी-छोटी चीजों के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, वहीं अब एक ही पोर्टल पर सारा काम ऑनलाइन हो जाएगा. फिर चाहे पैसे निकालने हों, कोई गलती सुधारनी हो या क्लेम करना हो.

EPFO 3.0 डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे न केवल क्लेम समेत तमाम जरूरी प्रॉसेस तेजी से पूरी होंगी, बल्कि कामकाज में पारदर्शिता भी बढ़ेगी. अगर आपने अब तक अपना UAN एक्टिव नहीं किया है या आधार-बैंक लिंकिंग नहीं कराई है, तो इसे 30 जून से पहले जरूर कर लें. ताकि आप EPFO 3.0 के लॉन्च होने के साथ ही तमाम नई सुविधाओं का पूरा फायदा ले सकें.

Upi Atm Provident Fund Pf Epfo