scorecardresearch

NPS, APY Fraud Alert : एनपीएस और अटल पेंशन योजना के नाम पर हो रहे फ्रॉड से कैसे बचें

NPS, APY Scam Alert : पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने लोगों को एनपीएस और अटल पेंशन योजना के नाम पर हो रहे धोखाधड़ी से सावधान रहने को कहा है.

NPS, APY Scam Alert : पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने लोगों को एनपीएस और अटल पेंशन योजना के नाम पर हो रहे धोखाधड़ी से सावधान रहने को कहा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
income tax refund fraud, phishing income tax email, income tax refund email scam

NPS, APY Scam Alert : साइबर क्रिमिनल फर्जी कॉल्स, SMS, ईमेल, वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल करके निवेशकों को ठगते हैं. (Image : Pixabay)

NPS, APY Fraud Alert : नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करके लोगों को फंसाया जा रहा है. ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी है कि लोग पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की तरफ से दी गई हिदायतों पर अमल करें. PFRDA के मुताबिक साइबर क्रिमिनल और धोखेबाज फर्जी कॉल्स, SMS, ईमेल, वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल करके भोले-भाले निवेशकों को ठगने की कोशिश लगातार करते रहते हैं.

NPS और APY के नाम पर कैसे होती है धोखाधड़ी 

PFRDA के अनुसार धोखाधड़ी में लगे अपराधी NPS और APY के निवेशकों को फर्जी कॉल करके उनके फंड को पूरी तरह से निकालने या हाई रिटर्न दिलाने का वादा करते हैं. इसके लिए वे उनसे बड़ी रकम की मांग करते हैं. अथॉरिटी ने ऐसे कॉल्स से सावधान रहने को कहा है. PFRDA का कहना है कि उससे जुड़े अधिकारी या कोई संस्था ऐसे ऑफर या वादे नहीं करते हैं.

Advertisment

Also read : SIP Q and A : एसआईपी से जुड़े 7 सवाल, जवाब में छिपी है फायदे की बात

आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें 

PFRDA ने कहा है कि निवेशकों को हमेशा उनकी आधिकारिक वेबसाइट www.pfrda.org.in से ही जानकारी लेनी चाहिए. किसी भी दूसरे डोमेन से मिली जानकारी पर भरोसा न करें. साथ ही, PFRDA केवल 'PFRDAI' आईडी से ही मैसेज भेजता है. अगर आपको किसी और आईडी से मैसेज मिलता है, तो उस पर भरोसा न करें. आधिकारिक वेबसाइट से मिलते-जुलते नामों वाली वेबसाइट से सावधान रहें.

Also read : Risk Free Return : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में हर महीने SIP की तरह करें निवेश, कभी नहीं होगा घाटा, गारंटी के साथ मिलेगा रिटर्न

निजी जानकारी शेयर न करें

धोखेबाज अक्सर आपकी निजी जानकारी, जैसे पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर, जन्म की तारीख, बैंक के डिटेल्स, आधार नंबर वगैरह हासिल करने की कोशिश करते हैं. इसके बाद वे वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी मांगते हैं. अगर किसी ने ओटीपी शेयर कर दिया तो उनके बैंक अकाउंट से बड़ी रकम निकाल ली जाती है. इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए किसी भी गैर-अधिकृत व्यक्ति या संस्था के साथ अपनी निजी  जानकारी शेयर न करें.

Also read : Income Tax Refund : देर से रिटर्न फाइल करने पर नए टैक्स कानून में नहीं मिलेगा इनकम टैक्स रिफंड? आयकर विभाग ने क्या दी सफाई

सिर्फ ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबरों से मदद लें 

अगर आपको NPS या APY से जुड़ी कोई मदद या जानकारी चाहिए या किसी कॉल या मैसेज को लेकर कोई संदेह हो रहा है, तो आप इन ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं:

  • NPS के लिए कॉल सेंटर: 1800 110 708

  • SMS के लिए: 56677 पर 'NPS' लिखकर भेजें

  • अटल पेंशन योजना (APY) के लिए: 1800 110 069

Also read : Mutual Fund Investment : बाजार में उथल-पुथल के बीच कहां करें निवेश, हाइब्रिड फंड पर फोकस करना कितना सही होगा?

संदेह पैदा करने वाली बातों को रिपोर्ट करें

अगर आपके पास कोई संदिग्ध कॉल आता है या फिर ईमेल या मैसेज मिलता है, तो फौरन पुलिस या संबंधित अधिकारियों को खबर करें. PFRDA ने साफ किया है कि उनकी तरफ से कभी बड़ी रकम जारी करने के लिए फीस की मांग करने वाले या हाई रिटर्न का वादा करने वाले ईमेल या मैसेज नहीं भेजे जाते हैं. इसलिए ऐसे किसी भी संदेश पर भरोसा न करें. ऑनलाइन और साइबर क्राइम की बढ़ती वारदात को ध्यान में रखते हुए NPS और APY में निवेश करने वालों के लिए सावधान रहना जरूरी है, ताकि NPS में निवेश की गई मेहनत की कमाई या APY के तहत मिलने वाली पेंशन धोखाधड़ी की चपेट में न आ जाए.

APY Online Fraud Nps Pfrda