/financial-express-hindi/media/media_files/bpkOWXHgB1x35m1iio5a.jpg)
Future Cost : अभी हमारा सही से खर्च 1 लाख रुपये में पूरा हो जाता है, अगले साल 1 लाख रुपये ज्यादा करना पड़ेगा. यह हर साल बढ़ता जाएगा. (Pixabay)
Inflation Adjusted Future Cost Calculator : जुलाई 2024 में रिटेल महंगाई घटक 4 फीसदी सालाना के करीब आ गई है. यानी महंगाई हर साल 4 फीसदी की दर से बढ़ रही है. जिसका सीध मतलब है कि हमें अपनी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर साल 4 फीसदी ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है. इससे एक बात और साफ हो जाती है कि अगर अभी हमारा सही से खर्च 1 लाख रुपये में पूरा हो जाता है, अगले साल 1 लाख रुपये ज्यादा करना पड़ेगा. यह हर साल बढ़ता जाएगा. ऐसे में क्या आपने इस बारे में सोचा है कि आने वाले 20 साल, 25 साल या 30 साल बाद आपको अपना घर वर्तमान की ही तरह सही से चलाने के लिए कितने रुपयों की जरूरत होगी. और यह जरूरत कैसे पूरा होगी. जानते हैं इनफ्लेशन बेस्ड फयूचर कास्ट के बारे में.
Future Value Calculator : 20 साल बाद
मंथली इनकम : 1 लाख रुपये
(जिस अमाउंट से सही से घर चलता है)
महंगाई दर: 4 फीसदी
20 साल बाद कितनी इनकम की रूरत : 2,19,112 रुपये
यानी अभी अगर 1 लाख रुपये मंथली इनकम से घर का खर्च चल रहा है तो 20 साल बाद इसके लिए 2.19 लाख रुपये की जरूरत होगी.
Future Value Calculator : 25 साल बाद
मंथली इनकम : 1 लाख रुपये
(जिस अमाउंट से सही से घर चलता है)
महंगाई दर: 4 फीसदी
25 साल बाद कितनी इनकम की रूरत : 2,66,584 रुपये
यानी अभी अगर 1 लाख रुपये मंथली इनकम से घर का खर्च चल रहा है तो 20 साल बाद इसके लिए 2.67 लाख रुपये की जरूरत होगी.
Future Value Calculator : 30 साल बाद
मंथली इनकम : 1 लाख रुपये
(जिस अमाउंट से सही से घर चलता है)
महंगाई दर: 4 फीसदी
30 साल बाद कितनी इनकम की रूरत : 3,24,340 रुपये
यानी अभी अगर 1 लाख रुपये मंथली इनकम से घर का खर्च चल रहा है तो 20 साल बाद इसके लिए 3.24 लाख रुपये की जरूरत होगी.
NPS : पहले पेंशन आर बड़े कॉर्पस का करें इंतजाम
योजना से जुड़ने की उम्र: 30 साल
हर महीने NPS में निवेश: 25,000 रुपये
निवेश के कुल साल: 30 साल
किया गया कुल निवेश: 90,00,000 रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10 फीसदी सालाना
कुल कॉर्पस: 5,69,83,134 रुपए
पेंशन वेल्थ का कितना फीसदी एन्युटी परचेज: 60 फीसदी
पेंशन अमाउंट: 3,41,89,880 रुपये
लम्प सम वैल्यू: 2,27,93,254 रुपये
पेंशन अमाउंट इन्वेस्टमेंट पर अनुमानित रिटर्न: 8 फीसदी
मंथली पेंशन: 2,27,993 रुपये
SWP : लंप सम फंड लगाकर बढ़ाएं मंथली इनकम
ऊपर कलकुलेशन में आपका लम्प सम फंड 2.27 करोड़ रुपये है. इसमें से 1 करोड़ रुपये आप सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान में निवेश् कर कते हैं. जबकि लम्प सम का बचा हिस्सा अपने बैंक अकाउंट में अपनी इमरजलेंसी की जरूरतों के लिए रख सकते हैं.
SWP में निवेश: 1,00,00,000 रुपये
टेन्योर: 25 साल
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
मंथली विद्ड्रॉल: 1,00,000 रुपये
फाइनल वैल्यू: करीब 14 लाख रुपये
यानी 25साल तक हर महीने 1 लाख विद्ड्रॉल करने के बाद भी SWP में करीब 14 लाख रुपये बच जाएगा.
कुल मंथली इनकम: एन्यूटी से पेंशन 2,27,993 रुपये और SWP से मंथली विद्ड्रॉल 1,00,000 रुपये
(2,27,993 रु + 1,00,000 रु = 3,27,993 रु)