scorecardresearch

SIP Return : 21 साल पुरानी 3 म्यूचुअल फंड स्‍कीम, 18% तक एनुअलाइज्ड रिटर्न, 10 हजार एसआईपी की 1.5 से 2 करोड़ हुई वैल्‍यू

Old Mutual Funds as Gold : हाल ही में कुछ म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने अपने 21 साल पूरे कर लिए हैं. इनमें कई ऐसी है, जिनका 21 साल पहले लॉन्‍च होने के बाद से अबतक रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है.

Old Mutual Funds as Gold : हाल ही में कुछ म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने अपने 21 साल पूरे कर लिए हैं. इनमें कई ऐसी है, जिनका 21 साल पहले लॉन्‍च होने के बाद से अबतक रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, NFO Alert, New Fund Offer, sundaram multi factor fund, multi factor fund, म्यूचुअल फंड, न्यू फंड ऑफर, एनएफओ, सुंदरम मल्टी फैक्टर फंड, mutual fund new scheme

Mutual Funds : देश में म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश लगातार पॉपुलर हो रहा है, जिसके पीछे वजह है कि इसमें मिलने वाला हाई रिटर्न. (freepik)

21 Yeras Old Mutual Funds : हाल ही में कुछ म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने अपने 21 साल पूरे कर लिए हैं. इनमें कई ऐसी है, जिनका 21 साल पहले लॉन्‍च होने के बाद से अबतक रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट हो या सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान SIP, दोनों तरह से निवेश करने वालों को हाई रिटर्न मिला है. हमने यहां ऐसी 3 स्‍कीम की जानकारी दी है, जिनके हाल फिलहाल में ही 21 साल पूरे हुए हैं. इनमें लॉन्‍च के बाद से लम्‍स सम निवेश पर  रिटर्न 21.21 फीसदी सालाना तक और SIP निवेश पर करीब 18 फीसदी तक सालाना रिटर्न मिला है. सभी ने 10 हजार मंथली SIP को 1.5 से 2 करोड़ रुपये बना दिया.

NFO : मिरे एसेट निफ्टी पीएसयू बैंक ईटीएफ में निवेश का मौका, सरकारी बैंकों के स्‍टॉक में तेजी का मिलेगा फायदा, क्‍या है इस ETF की खूबी  

Nippon India Banking & Financial Services Fund

Advertisment

21 साल में फंड का SIP रिटर्न : 17.6% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
21 साल में कुल निवेश : 25,20,000 रुपये
21 साल में SIP की कुल वैल्‍यू : 2,16,97,205 रुपये

निप्‍पॉन इंडिया बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड 26 मई 2003 को लॉन्‍च हुआ था. यानी इसने हाल ही में अपने 21 साल पूरे किए हैं. वहीं 21 साल होने पर फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम - AUM) 6138 करोड़ रुपये पहुंच गया है. बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों के पोर्टफोलियो वाली इस स्‍कीम ने लगातार बेहतर रिटर्न दिया है. लॉन्‍च के बाद से इसमें लम्‍स सम निवेश का रिटर्न 21.21 फीसदी सालाना रहा है.  

अपने लॉन्च के बाद से, बड़ौदा बीएनपी पारिबा मल्टीकैप फंड मजबूत रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प रहा है. अगर किसी निवेशक ने योजना के लॉन्च के समय से सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (एसआईपी) के माध्यम से मंथली 10,000 रुपये का निवेश होगा, तो आज उसके निवेश की वैल्‍यू बढ़कर 2.16 करोड़ रुपये से अधिक हो गई होगी. फंड का एक्‍सपेंस रेश्यो 1.88 फीसदी है.

Mutual Fund Return : 1000 रुपये मंथली SIP से बन गए 2 करोड़, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की स्कीम ने किया ये कमाल

Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund

21 साल में फंड का SIP रिटर्न : 15.41% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
21 साल में कुल निवेश : 25,20,000 रुपये
21 साल में SIP की कुल वैल्‍यू : 1,62,33,295 रुपये

बड़ौदा बीएनपी पारिबा मल्टीकैप फंड ने हाल ही में अपने 21 साल पूरे किए हैं. वहीं 21 साल होने पर बड़ौदा बीएनपी पारिबा मल्टीकैप फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम - AUM) 2500 करोड़ रुपये के पार चला गया है. लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों को मिलाकर अपने बैलेंस पोर्टफोलियो के लिए जानी जाने वाली इस स्‍कीम ने शॉर्ट टर्म और मिड टर्म के लिए भी अपने बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. यह स्‍कीम 12 सितंबर, 2003 को लॉन्‍च हुई थी. लॉन्‍च के बाद से इसमें लम्‍स सम निवेश का रिटर्न 16.36 फीसदी सालाना रहा है.  

अपने लॉन्च के बाद से, बड़ौदा बीएनपी पारिबा मल्टीकैप फंड मजबूत रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प रहा है. अगर किसी निवेशक ने योजना के लॉन्च के समय से सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (एसआईपी) के माध्यम से मंथली 10,000 रुपये का निवेश होगा, तो आज उसके निवेश की वैल्‍यू बढ़कर 1.60 करोड़ रुपये से अधिक हो गई होगी. फंड का शार्प रेश्यो 1.11 इसकी मजबूत रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न देने की क्षमता को दिखाता है. 

Return : सबसे किफायती 10 म्यूचुअल फंड, रिटर्न चार्ट पर अव्वल, SIP में 24 से 30% सालाना बढ़ रहा है पैसा

Canara Robeco Flexi Cap Fund

21 साल में फंड का SIP रिटर्न : 16.32% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
21 साल में कुल निवेश : 25,20,000 रुपये
21 साल में SIP की कुल वैल्‍यू : 1,83,14,546 रुपये

केनरा रोबेको फ्लेक्‍सी कैप फंड 16 सितंबर 2003 को लॉन्‍च हुआ था. यानी इसने हाल ही में अपने 21 साल पूरे किए हैं. वहीं 21 साल होने पर फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम - AUM) 13,510 करोड़ रुपये पहुंच गया है. लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेश करने की फ्लेक्‍सीबिलिटी इस स्‍कीम को सुरक्षित बनाती है और हाई रिटर्न जेनरेट करती है. लॉन्‍च के बाद से इसमें लम्‍स सम निवेश का रिटर्न 18.40 फीसदी सालाना रहा है.

SIP in Index funds : टॉप 5 इंडेक्स फंड, हर फेज में हाई रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड, लिस्ट में SBI और HDFC म्यूचुअल फंड की स्कीम भी

अपने लॉन्च के बाद से, बड़ौदा बीएनपी पारिबा मल्टीकैप फंड मजबूत रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प रहा है. अगर किसी निवेशक ने योजना के लॉन्च के समय से सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (एसआईपी) के माध्यम से मंथली 10,000 रुपये का निवेश होगा, तो आज उसके निवेश की वैल्‍यू बढ़कर 1.83 करोड़ रुपये से अधिक हो गई होगी. फंड का एक्‍सपेंस रेश्यो 1.68 फीसदी है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, यह किसी स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Sip Best Mutual Funds Sip Calculator Long Term SIP Mutual Fund