/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/16/SKoKvk8626sbgtcGro1V.jpg)
Investment Schemes : रिस्क फ्री निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा एनएससी और एसीएसएस भी पॉपुलर बचत स्कीम हैं. (Freepik)
Best 5 Years Savings Scheme : देश में 5 साल की मैच्योरिटी वाली कई बचत स्कीम चल रही हैं, जिनमें अलग अलग ब्याज दर पर फायदा मिलता है. देश में 5 साल की बचत स्कीम में सबसे ज्यादा पॉपुर फिक्स्ड डिपॉजिट है, जिसकी सुविधा सरकारी बैंकों, प्राइवेट बैंकों और डाकघर में मिलती है. वहीं कुछ कंपनियां और एनबीएफसी भी एफडी की सुविधा देती हैं.
वहीं डाकघर की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम और सीनियर सिटीजेंस सेविंग्स स्कीम भी निवेशकों में पॉपुलर हैं, जो हाई इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रही हैं. ध्यान रहे कि सीनियर सिटीजेंस सेविंग्स स्कीम सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए हैं, लेकिन आप भी अपने पैरेंट्स के नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं. अगर आपको 5 साल के लिए रिस्क फ्री निवेश करना हैं, तो समझना चाहिए कि कहां ज्यादा लाभ होगा.
SCSS कैलकुलेटर
सीनियर सिटीजेंस सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) में अभी 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, जिसका भुगतान तिमाही बेसिस पर किया जाता है. इस स्कीम में अगर 10 लाख रुपये एकमुश्त डिपॉजिट करते हैं तो 5 साल की मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम 14,10,000 रुपये होगी. ध्यान रहे कि 10 लाख रुपये डिपॉजिट पर हर 3 महीने में 20,500 रुपये ब्याज मिलेगा. इस ब्याज को न निकालने पर मैच्योरिटी की रकम 14,10,000 रुपये होगी. लेकिन ब्याज निकालने पर फाइनल रकम कम हो जाएगी. एक और बात की इसमें ब्याज पर ब्याज नहीं मिलता है. ब्याज सिर्फ मूलधन पर मिलेगा.
एकमुश्त जमा : 10,00,000 रुपये
सालाना ब्याज : 8.2 फीसदी
मैच्योरिटी पीरियड : 5 साल
तिमाही ब्याज : 20,500 रुपये
मैच्योरिटी पर रकम : 14,10,000 रुपये
NSC कैलकुलेटर
डाकघर की सेविंग्स स्कीम 5 साल की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (National Savings Certificate)पर 7.7 फीसदी का सालाना कंपाउंडिंग ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है और मैच्योरिटी पर पेयबल होता है. इस स्कीम में अगर 10 लाख रुपये एकमुश्त डिपॉजिट करते हैं तो 5 साल की मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम 14,49,034 रुपये होगी. इसमें 4,49,034 रुपये ब्याज होगा.
एकमुश्त निवेश : 10,00,000 रुपये
सालाना ब्याज : 7.7% सालाना कंपाउंडेड
मैच्योरिटी पीरियड : 5 साल
मैच्योरिटी पर अमाउंट: 14,49,034 रुपये
ब्याज का फायदा: 4,49,034 रुपये
Also Read : PPF : इस सरकारी स्कीम में हर महीने 3000, 5000, 10,000 निवेश पर कितना बनेगा फंड
FD कैलकुलेटर
बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में सामान्य नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों को अलग अलग ब्याज मिलता है. वरिष्ठ नागरिकों को आमतौर पर सामान्य से 50 बेसिस प्वॉइंट यानी आधा फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है.
देश के प्रमुख सरकारी और निजी बैंकों में जहां सामान्य नागरिकों को अधिकतम 7.10 फीसदी, वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी ब्याज पर कैलकुलेशन करें तो 10 लाख डिपॉजिट के बदले 14,57,081 रुपये मिलेंगे, जिसमें 4,57,081 रुपये ब्याज का फायदा होगा. हालांकि सामान्य नागरिकों को कम ब्याज मिलेगा.
एकमुश्त निवेश : 10,00,000 रुपये
सालाना ब्याज : 7.7% सालाना कंपाउंडेड
मैच्योरिटी पीरियड : 5 साल
मैच्योरिटी पर अमाउंट: 14,57,081 रुपये
ब्याज का फायदा: 4,57,081 रुपये