/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/05/c6QJeJQBF1hFSKzOYtay.jpg)
Savings : पीपीएफ ऐसी बेहतरीन स्कीम है, जिसमें छोटी छोटी रकम हर महीने जमा कर, भविष्य के लिए बड़ी धनराशि जुटा सकते हैं. Photograph: (AI Generated)
PPF Investment : पब्लिक प्रोविडेंट फंड लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देने वाली ऐसी सरकारी स्कीम है, जो भविष्य में रेगुलर इनकम का सुरक्षित जरिया भी है. पीपीएफ एक एसआईपी की तरह काम करता है, जहां हर महीने कुछ न कुछ रकम बचाकर निवेश किया जा सकता है. कितना निवेश करना है, यह आपकी क्षमता पर निर्भर है. बस ध्यान रहे कि एक फाइनेंशियल ईयर में मैक्सिमम 1,50,000 रुपये जमा किया जा सकता है.
पीपीएफ (Public Provident Fund,) ऐसी बेहतरीन स्कीम है, जिसमें आप बहुत छोटी छोटी रकम हर महीने जमा कर, भविष्य के लिए एक बड़ी धनराशि जुटा सकते हैं. पीपीएफ पर अभी 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. वहीं इसकी मैच्योरिटी 15 साल है, जिसके चलते यह लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देने वाली स्कीम मानी जाती है. सवाल उठ रहा होगा कि अगर इसमें मंथली 3,000, 5,000 या 10,000 रुपये निवेश करें, तो निवेशकों को क्या मिलेगा.
PPF Calculator : मंथली 3,000 रुपये निवेश
PPF में मंथली निवेश : 3,000 रुपये
अकाउंट में एक साल में निवेश : 36,000 रुपये
PPF इंटरेस्ट रेट : 7.1% सालाना
15 साल में कुल जमा : 5,40,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 9,76,370 रुपये
कुल फायदा : 4,36,370 रुपये
पीपीएफ में मैच्योरिटी तक यानी 15 साल तक हर महीने 3,000 रुपसे जमा करें तो मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से कुल 9,76,370 रुपये का फंड जुटाया जा सकता है.
PPF Calculator : मंथली 5,000 रुपये निवेश
PPF में मंथली निवेश : 5,000 रुपये
अकाउंट में एक साल में निवेश : 60,000 रुपये
PPF इंटरेस्ट रेट : 7.1% सालाना
15 साल में कुल जमा : 9,00,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 16,27,284 रुपये
कुल फायदा : 7,27,284 रुपये
पीपीएफ में मैच्योरिटी तक यानी 15 साल तक हर महीने 3,000 रुपसे जमा करें तो मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से कुल 16,27,284 रुपये का फंड जुटाया जा सकता है.
PPF Calculator : मंथली 10,000 रुपये निवेश
PPF में मंथली निवेश : 10,000 रुपये
अकाउंट में एक साल में निवेश : 1,20,000 रुपये
PPF इंटरेस्ट रेट : 7.1% सालाना
15 साल में कुल जमा : 18,00,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 32,54,567 रुपये
कुल फायदा : 14,54,567 रुपये
पीपीएफ में मैच्योरिटी तक यानी 15 साल तक हर महीने 3,000 रुपसे जमा करें तो मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से कुल 32,54,567 रुपये का फंड जुटाया जा सकता है.
कैसे खुलेगा PPF अकाउंट?
कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस (Post Office Small savings) में यह अकाउंट अपने या अपने बच्चे के नाम पर खोल सकता है. इसके लिए जरूरी डॉक्युमेंट ये हैं.
किसी व्यक्ति की पहचान को सत्यापित करने वाले केवाईसी दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
पैन कार्ड
एड्रेस प्रूफ
नॉमिनी की घोषणा के लिए फॉर्म
पासपोर्ट साइज फोटो
(source : india post)
Also Read : NFO Alert : ये फंड 1000 शेयरों में करेगा निवेश, मोतीलाल ओसवाल की नई म्यूचुअल फंड स्कीम
ज्यादा फंड जुटाने के लिए क्या करें
पब्लिक प्रोविडेंट फंड की मैच्योरिटी 15 साल होती है. लेकिन इसे आप एक बार में 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. इसे 5-5 साल के लिए जब तक चाहें, आगे बढ़ा सकते हैं. इसमें भी नियम है कि मैच्योरिटी के बाद आप चाहें तो इसमें निवेश जारी रखते हुए बढ़ा सकते हैं या बिना कुछ निवेश किए भी एक्सटेंड कर सकते हैं. अगर आप 15 साल की मैच्योरिटी के बाद बिना निवेश किए स्कीम को एक्सटेंड करते हैं तो आपके 15 साल बाद क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलता रहेगा.