/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/01/76oWGTumJREYiVCqw1ly.jpg)
Cheapest Personal Loan : किसी बैंक से पर्सनल लोन लेते वक्त आप अपनी आमदनी और वित्तीय हालत के हिसाब से EMI और टेन्योर चुन सकते हैं. Freepik)
Personal Loan Interest Rates Comparison : पर्सनल लोन अपनी अचानक से आने वाली वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का एक आसान और सुविधाजनक विकल्प है. जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी में मेडिकल खर्च, शादी में बढ़ा हुआ खर्च, घर की मरम्मत जैसे अलग अलग उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है. ये एक अनसिक्योर कैटेगरी का लोन है, जिसका मतलब है कि पैसे उधार लेने के लिए बैंक और वित्तीय संस्थान के पास कोलेटेरल के तौर पर अपनी प्रापर्टी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है.
किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से पर्सनल लोन लेते वक्त आप अपनी आमदनी और वित्तीय हालत के हिसाब से ईएमआई और टेन्योर चुन सकते हैं. पर्सनल लोन के अप्रूवल की प्रक्रिया आमतौर पर तेज होती है. इसकी ब्याज दरें अलग अलग बैंकों और फाइनेंशिसल संस्थानों में अलग-अलग होती हैं. लोन लेते समय हमें अलग अलग बैंकों के रेट और ईएमआई जरूर कंपेयर करनी चाहिए.
HDFC Bank
इंटरेस्ट रेट : 10.90-24.00%
प्रॉसेसिंग फी : 6,500 रुपये तक
EMI
5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,846-14,384 रुपये
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,169-2,877 रुपये
State Bank of India
इंटरेस्ट रेट : 10.30-15.30%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 1.5% (मिनिमम 1000 रु, मैक्सिमम 15,000 रु)
EMI
5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,697-11,974 रुपये
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,139-2,395 रुपये
ICICI Bank
इंटरेस्ट रेट : 10.85-16.65%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 2%
EMI
5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,834-12,332 रुपये
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,167-2,466 रुपये
Bank of Baroda
इंटरेस्ट रेट : 10.90-18.30%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 2% (मैक्सिमम 10,000 रुपये)
EMI
5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,846-12,778 रुपये
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,169-2,556 रुपये
Axis Bank
इंटरेस्ट रेट : 11.25-22.00%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 2%
EMI
5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,934-13,809 रुपये
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,187-2,762 रुपये
Kotak Mahindra Bank
इंटरेस्ट रेट : 10.99-16.99%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 5%
EMI
5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,869-12,424 रुपये
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,174-2,485 रुपये
Canara Bank
इंटरेस्ट रेट : 10.45-15.90%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 0.25% (मैक्सिमम 5,000 रुपये)
EMI
5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,722-12,132 रुपये
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,147-2,426 रुपये
PNB
इंटरेस्ट रेट : 11.00-17.55%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 1%
EMI
5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,871-12,575 रुपये
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,174-2,515 रुपये
Union Bank of India
इंटरेस्ट रेट : 10.85-14.95%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 1% (मैक्सिमम 7,500 रुपये)
EMI
5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,834-11,882 रुपये
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,167-2,376 रुपये
UCO Bank
इंटरेस्ट रेट : 10.70-13.70%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 1% (मिनिमम 7,50 रुपये)
EMI
5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,797-11,557 रुपये
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,159-2,311 रुपये
(नोट: रेट और चार्जेज 30 अप्रैल, 2025 तक के हैं.)
*अगर ग्राहक ग्रुप क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंस लेते हैं, तो उन्हें ब्याज में 0.10% की छूट मिलेगी.
(Source: Paisabazaar.com)