scorecardresearch

PGIM India Healthcare Fund : पीजीआईएम इंडिया ने लॉन्‍च किया सदाबहार थीम वाला NFO, इस नई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की क्‍या है खासियत

New Fund Offer : यह स्‍कीम फार्मा और हेल्थकेयर कंपनियों के शेयरों में कम से कम 80%, अन्य इक्विटी, डेट, मनी मार्केट में 20% तक, आरईआईटी और इनविट्स में 10% तक और ओवरसीज ईटीएफ सहित फॉरेन सिक्‍योरिटीज में 20% तक निवेश करेगी.

New Fund Offer : यह स्‍कीम फार्मा और हेल्थकेयर कंपनियों के शेयरों में कम से कम 80%, अन्य इक्विटी, डेट, मनी मार्केट में 20% तक, आरईआईटी और इनविट्स में 10% तक और ओवरसीज ईटीएफ सहित फॉरेन सिक्‍योरिटीज में 20% तक निवेश करेगी.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
mutual fund child plan, childrens mutual fund, financial planning, financial planning for childrens, बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग, म्यूचुअल फंड चाइल्ड प्लान, SIP, SIP Top Up

NFO : पीजीआईएम इंडिया हेल्थकेयर फंड निवेशकों को तेजी से बढ़ रहे हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश कर मुनाफा कमाने का आकर्षक अवसर है. (Pixabay)

PGIM India Mutual Fund NFO : पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने आज अपना न्‍यू फंड ऑफर (New Fund Offer) पीजीआईएम इंडिया हेल्थकेयर फंड (PGIM India Healthcare Fund) लॉन्च किया है. यह हेल्थकेयर और फार्मास्युटिकल कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्‍योरिटीज में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड इक्विटी स्‍कीम है. इस फंड के लिए बेंचमार्क बीएसई हेल्थकेयर टीआरआई है.

न्यू फंड ऑफर (NFO) 19 नवंबर, 2024 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और इसमें 3 दिसंबर, 2024 तक निवेश किया जा सकता है. यह स्‍कीम 11 दिसंबर, 2024 को निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुलेगी.

Advertisment

Return : आईसीआईसीआई प्रू मल्‍टी एसेट फंड के दमदार 18 साल, 5 लाख को बनाया 3.5 करोड़, SIP पर 18% सालाना मिल रहा है रिटर्न

NFO : क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी 

यह स्‍कीम फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर कंपनियों के शेयरों में कम से कम 80 फीसदी, अन्य इक्विटी, डेट और मनी मार्केट  में 20 फीसदी तक, आरईआईटी और इनविट्स में 10 फीसदी तक और ओवरसीज ईटीएफ सहित फॉरेन सिक्‍योरिटीज में 20 फीसदी तक निवेश करेगी.

यह फंड हेल्‍थकेयर इंडस्‍ट्रीज के भीतर हेल्‍थकेयर सर्विसेज और हेल्‍थकेयर मैन्‍युफैक्‍चरिंग सहित अलग अलग क्षेत्रों में निवेश करने पर विचार कर सकता है. हेल्‍थकेयर सर्विसेज में फार्मेसी, डायग्नोस्टिक्स, अस्पताल और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस शामिल हैं. हेल्थकेयर मैन्‍युफैक्‍चरिंग में CRAMS (कांट्रैक्‍ट रिसर्च और मैन्‍युफैक्‍चरिंग सर्विसेज), मेडिकल डिवाइसेज, स्‍पेशिएलिटी केमिकल्‍स, फॉर्मूलेशन और एपीआई (एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट) शामिल हैं.

SIP in SBI Mutual Fund : एसबीआई की स्कीम के दमदार 25 साल, 1 लाख को बनाया 55 लाख, 2500 रुपये की एसआईपी से मिले 1 करोड़

हेल्थकेयर सेक्टर क्यों बेहतर विकल्प

पीजीआईएम इंडिया एसेट मैनेजमेंट के सीईओ अजीत मेनन का कहना है कि पीजीआईएम इंडिया हेल्थकेयर फंड निवेशकों को भारत के तेजी से बढ़ रहे हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश कर मुनाफा कमाने का एक आकर्षक अवसर प्रदान करता है. कम लागत, इनोवेशन, हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के लिए बढ़ती जागरूकता, बढ़ते एफडीआई इन्फ्लो और लगातार बढ़ रहे मेडिकल टूरिज्म और अन्य कई फैक्‍टर के चलते निवेशकों को इस फंड में निवेश करने का लाभ मिलेगा. उनका मानना है कि कोई भी व्यक्ति अपने स्वास्थ्य में सबसे अच्छा निवेश कर सकता है. अगला सबसे अच्छा निवेश हेल्‍थ/हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के साथ खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना और एक ऐसे सेक्टर के रूप में हेल्‍थकेयर में निवेश करना है जो एक स्‍ट्रक्‍चरल थीम (संरचनात्मक विषय) है.

Invest During Bad Time : बाजार के बुरे दौर में निवेश बनाए रहेंगे या निकाल लेंगे? कौन सी स्ट्रैटेजी होगी सही, पीक से 12% टूट चुका है निफ्टी

मजबूत प्राइसिंग पावर का लाभ

पीजीआईएम इंडिया एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ, विनय पहाड़िया का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि हेल्थकेयर सेक्टर को भारत की ग्रोथ स्टोरी का आगे बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा. इस सेक्टर में स्थिर और बढ़ती घरेलू मांग, मजबूत प्राइसिंग पावर (मूल्य निर्धारण शक्ति), भारत के प्रतिस्पर्धी लाभ के चलते बेहतर निर्यात क्षमता और ग्लोबल फार्मा द्वारा अपनाई जा रही चाइना +1 रणनीति जैसी कई फेवरेबल परिस्थितियां देखने को मिल सकती हैं.

हर समय डिमांड वाला सेक्टर

पीजीआईएम इंडिया एसेट मैनेजमेंट के सीनियर फंड मैनेजर - इक्विटीज, आनंद पद्मनाभन अंजेनेयन का कहना है कि कीमत में बदलाव से डिमांड पर कुछ खास असर नहीं होता है. जिसके चलते प्राइसिंग पावर बेहतर होती है, खासकर महंगाई के माहौल में. यह एक निवेशक को लंबी अवधि में अपनी पूंजी बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है.

पोर्टफोलियो का निर्माण टॉप-डाउन और बॉटम-अप पोर्टफोलियो निर्माण प्रक्रिया के संयोजन का उपयोग करके किया जाएगा, जिसमें मैनेजमेंट की क्‍वालिटी  सहित हर स्टॉक के फंडामेंटल पर फोकस किया जाएगा. योजना के इक्विटी हिस्से का प्रबंधन आनंद पद्मनाभन अंजेनेयन, विवेक शर्मा और उत्सव मेहता द्वारा किया जाएगा जबकि डेट हिस्से का प्रबंधन पुनीत पाल द्वारा किया जाएगा.

Lakshya SIP : वेल्थ क्रिएशन के साथ रेगुलर मंथली इनकम का मौका, SIP और SWP का बेस्ट कॉम्बिनेशन, बड़ौदा बीएनपी पारिबा एमएफ की खास स्कीम

हेल्थकेयर को कौन सी बातें बनाती हैं सदाबहार थीम?

· बढ़ते एफडीआई इन्फ्लो और सरकारी खर्च से लाभ उठाने के लिए एक कई दशकों वाली स्‍ट्रक्‍चरल थीम ( संरचनात्मक विषय).

· बढ़े हुए सरकारी खर्च से लाभ, जिसके 2025 तक देश की जीडीपी के 2.5% तक पहुंचने का अनुमान है. (सोर्स : www.ibef.org)

· बढ़ती आबादी, स्वास्थ्य को लेकर बढ़ रही जागरूकता और सरकारी खर्च में बढ़ोतरी के कारण मेडिकल सर्विसेज की बढ़ती मांग से मिलने वाला लाभ.

 · एआई आधारित डायग्नोस्टिक्स, मेड-टेक, टेलीमेडिसिन, प्रीवेंटिव हेल्थकेयर की ओर बदलाव, मेडिकल टूरिज्म और अन्य उभरते ट्रेंड इस सेक्टर के लिए अच्छे संकेत हैं.

· हेल्‍थकेयर ऐसी थीम है, जो आर्थिक मंदी के दौर में भी अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जाता है.

· हेल्‍थकेयर और सहायक क्षेत्रों में निवेश के विविध अवसर.

· आय के बढ़ते स्तर और प्रीवेंटिव हेल्थकेयर के प्रति बदलती सोच से लाभ.

Missing the best days : 20 साल में 10 दिन चूकने वालों का आधा हो गया रिटर्न, स्टॉक मार्केट में डर के आगे ही है जीत

NFO : कम से कम आवेदन राशि

· प्रारंभिक खरीद (इनीशियल परचेज)/स्विच-इन : न्यूनतम 5,000 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में.

· अतिरिक्‍त खरीद (एडिशनल परचेज) : न्यूनतम 1,000 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में.

· रिडेम्पशन :  1,000 रुपये और 1 रुपये के मल्‍टीपल में या अकाउंट बैलेंस जो भी कम हो.

· एसआईपी : कम से कम 5 किस्त और हर किस्त के लिए कम से कम 1,000 रुपये की राशि और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में.

एग्जिट लोड

लम्प सम/स्विच-इन/ सिस्टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (एसआईपी) और सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (एसटीपी) के माध्यम से यूनिट की प्रत्येक खरीद के लिए:
 
· यूनिट्स के आवंटन की तारीख से 90 दिनों के भीतर: 0.50%.

· यूनिट्स के आवंटन की तारीख से 90 दिनों के बाद: शून्य
 
संपूर्ण एग्जिट लोड (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स का नेट), अगर कोई हो, योजना में जमा किया जाएगा.

(नोट : म्‍यूचुअल फंड में निवेश भी बाजार के जोखिम के अधीन होता है. इसलिए अगर योजना को लेकर जरा भी कनफ्यूजन या संदेह हो तो निवेशकों को अपने वित्तीय सलाहकर से सलाह लेनी चाहिए.)

Nfo New Fund Offer PGIM India NFO Mutual Fund