scorecardresearch

PM Awas Deadline: पीएम आवास योजना के लिए आवेदन की डेडलाइन बढ़ी, कैसे करें रजिस्ट्रेशन, क्या हैं एलिजिबलिटी और जरूरी दस्तावेज

PM Awas Deadline Extended: जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए एलिजिबल हैं, लेकिन अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए खुशखबरी है. सरकार ने इस योजना के तहत आवेदन की डेडलाइन बढ़ा दी है.

PM Awas Deadline Extended: जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए एलिजिबल हैं, लेकिन अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए खुशखबरी है. सरकार ने इस योजना के तहत आवेदन की डेडलाइन बढ़ा दी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Awas Deadline Extended

PM Awas Deadline Extended : आवेदन करने वालों के लिए राहत, पीएम आवास योजना की डेडलाइन बढ़ी (Photo PM Awas Yojana -Urban / Facebook)

PM Awas Deadline Extended, Registration : जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत घर पाने के लिए एलिजिबल हैं, लेकिन अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए खुशखबरी है. सरकार ने इस योजना के तहत आवेदन करने की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है. इस योजना में आवेदन की अंतिम तारीख अब बढ़ाकर दिसंबर 2025 कर दी गई है. यह बदलाव शहरी और ग्रामीण – दोनों लाभार्थियों पर लागू होगा.

PMAY सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसका उद्देश्य गरीब और बेघर परिवारों को अपना पक्का घर बनाने में मदद करना है. इस योजना के तहत एलिजिबल लाभार्थियों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता और सब्सिडी दी जाती है.

Advertisment

Also read : PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना, लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? ऐसे करें मिनटों में चेक

शहरी पीएमएवाई (PMAY-Urban) के लिए एलिजिबलिटी क्राइटेरिया

  1. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): सालाना आय 3 लाख रुपये तक होनी चाहिए और भारत में कहीं भी पक्का घर नहीं होना चाहिए.

  2. निम्न आय वर्ग (LIG): सालाना आय 3 लाख से 6 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए और घर नहीं होना चाहिए.

  3. मध्यम आय वर्ग (MIG-I): सालाना आय 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच.

  4. झुग्गी में रहने वाले: शहरी झोपड़पट्टियों में रहने वाले परिवार भी एलिजिबल हैं.

Also read : CGHS Big Update: ओपन मार्केट से दवा खरीदने वाले सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए बड़ी राहत, अब बिना NAC मिलेगा रिइंबर्समेंट

ग्रामीण पीएमएवाई (PMAY-Gramin) के लिए एलिजिबलिटी

  • SECC डेटा में लिस्टेड परिवार

  • जिनके पास घर नहीं है या केवल एक या दो कमरे के कच्चे मकान हैं

  • नीचे दी गई स्थितियों वाले परिवार एलिजिबल नहीं हैं:

    • पहले से पक्के घर के मालिक

    • मोटरबाइक, कार, ट्रैक्टर के मालिक

    • कृषि मशीनरी के मालिक

    • 50,000 रुपये या अधिक की किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट रखने वाले

    • कोई सरकारी कर्मचारी

    • इनकम टैक्स या प्रोफेशनल टैक्स भरने वाले

    • फ्रिज, लैंडलाइन फोन या बड़ी ज़मीन के मालिक

Also read : CIBIL Score: होम लोन या कोई और कर्ज लेने का है इरादा? पहले आसान स्टेप्स में मुफ्त चेक करें अपना सिबिल स्कोर

किन लोगों को प्राथमिकता दी जाती है?

शहरी क्षेत्र में:

  • दैनिक वेतनभोगी मजदूर

  • रिक्शा चालक, ठेले वाले, घरेलू कामगार

  • एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग

  • विधवाएं और प्रवासी श्रमिक

ग्रामीण क्षेत्र में:

  • अनुसूचित जाति और जनजाति

  • बेघर लोग या झोपड़ी में रहने वाले

  • भिक्षा पर निर्भर व्यक्ति, मैनुअल स्कैवेंजर

  • बंधुआ मजदूर जिन्हें कानूनी रूप से मुक्त किया गया हो

Also read : 5 साल में 1 लाख के बन गए 5 लाख, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की बेस्ट इक्विटी स्कीम का कमाल

शहरी पीएमएवाई (PMAY-Urban) के लिए आवेदन प्रक्रिया:

  1. PMAY-U की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  2. Apply for PMAY-U 2.0” पर क्लिक करें

  3. गाइडलाइन पढ़ें और आगे बढ़ें

  4. जरूरी दस्तावेज साथ रखें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें

  5. एलिजिबलिटी फॉर्म भरें और ‘Eligibility Check’ करें

  6. आधार नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें

  7. आवेदन फॉर्म भरें

  8. दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें

ग्रामीण पीएमएवाई (PMAY-Gramin) के लिए आवेदन प्रक्रिया

  1. PMAY-G की वेबसाइट पर जाएं

  2. पर्सनल डिटेल भरें, सहमति फॉर्म अपलोड करें और ‘Search’ करें

  3. अपना नाम चुनें और ‘Select to Register’ पर क्लिक करें

  4. बैंक खाते और स्कीम से जुड़ी जानकारी भरें

  5. फाइनल वेरिफिकेशन सरकारी अधिकारी द्वारा किया जाएगा

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

शहरी क्षेत्र:

  • आधार कार्ड (सभी परिवार सदस्यों का)

  • आधार से लिंक बैंक खाता

  • आय प्रमाण पत्र

  • जमीन या संपत्ति से जुड़े दस्तावेज

ग्रामीण क्षेत्र:

  • आधार कार्ड

  • मनरेगा जॉब कार्ड

  • बैंक खाते का डिटेल

  • स्वच्छ भारत मिशन (SBM) नंबर

  • पक्का घर न होने का शपथ पत्र

Also read : NPS में उम्र के हिसाब से क्यों तय होती है निवेश की रणनीति, क्या है इसका फॉर्मूला, आपके लिए कौन सा विकल्प होगा सही

अपना घर पाने का सुनहरा मौका

प्रधानमंत्री आवास योजना उन लोगों के लिए है जो अभी तक खुद का पक्का घर नहीं बना पाए हैं. आवेदन की तारीख दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है, इसलिए एलिजिबल लोग समय रहते आवेदन करें और योजना का लाभ उठाएं.

Pmay PM Awas Yojana