scorecardresearch

PM Kisan 19th installment Date : कब आएगी पीएम किसान की 19वीं किस्त? इनको नहीं मिलेंगे पैसे, क्या है वजह

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त कब जारी होगी? किन किसानों को इस बार योजना का लाभ नहीं मिलेगा?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त कब जारी होगी? किन किसानों को इस बार योजना का लाभ नहीं मिलेगा?

author-image
Viplav Rahi
New Update
PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan Samman Nidhi Yojana, PM Kisan 19th installment, PM Kisan 19th installment date, PM Kisan eligibility, PM Kisan ineligible farmers

PM Kisan Samman Nidhi : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और कमजोर आर्थिक स्थिति वाले किसानों को मदद देने के लिए है. (Image : Pixabay)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th installment : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थी बेसब्री से 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. फरवरी 2019 में शुरू की गई यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई थी. इस स्कीम के तहत लाभार्थी किसानों को 19वीं किस्त कब मिलेगी? क्या हैं इस स्कीम का लाभ लेने के लिए पात्रता के मापदंड? और किन किसानों को इस बार लाभ नहीं मिलेगा? आइए जानते हैं इन तमाम सवालों के जवाब.

PM Kisan योजना का उद्देश्य और लाभ

PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. यह रकम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से तीन बराबर किश्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देना है, ताकि वे अपनी खेती-बाड़ी के खर्चे उठा सकें.

Advertisment

Also read : Money Matters in 2025: नए साल में आपकी जेब पर असर डालने वाली बड़ी बातें, UPI, क्रेडिट कार्ड, FD रूल्स समेत इन बातों में होगा बदलाव

PM Kisan के लिए क्या है एलिजिबिलिटी

योजना की शुरुआत में लाभार्थियों को सेल्फ-सर्टिफिकेशन के आधार पर जोड़ा गया था. बाद में सरकार ने इसमें तकनीकी बदलाव किए. अब लाभार्थियों को आधार नंबर, भूमि रिकॉर्ड और इनकम टैक्स के विवरण जैसी बातों की जानकारी के आधार पर योग्य (eligible) या अयोग्य (ineligible) करार दिया जाता है. जिन किसानों ने जरूरी मानदंडों को पूरा नहीं किया, उनके लाभ रोक दिए जाते हैं. जबकि पात्रता पूरी करने वाले किसानों को तमाम किस्तें सीधे उनके खाते में मिल जाती है. अगर किसी किसान की पात्रता का फैसला किसी वजह से देर से होता हो, तो उन्हें बकाया रकम भी मिल जाती होगी.

Also read : Jeevan Pramaan: ये पेंशनर अब भी जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र, घर बैठे ऐसे सबमिट करें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

PM Kisan में किन किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे?

सरकार ने आर्थिक रूप से मजबूत माने गए कुछ कैटेगरी के लोगों को पीएम किसान योजना के तहत लाभ पाने के अयोग्य घोषित किया है. इन श्रेणियों में आने वाले किसान PM किसान योजना का लाभ नहीं ले सकते:

  1. संस्थागत भूमि के मालिक: ऐसे किसान जो किसी संस्था के तहत जमीन के मालिक हैं.

  2. संवैधानिक पद होल्ड करने वाले : कोई संवैधानिक पद होल्ड करने वाले या कर चुके लोग, जैसे मौजूदा या पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक, नगर निगम के मेयर, और जिला पंचायत अध्यक्ष.

  3. सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारी: केंद्रीय या राज्य सरकार के कर्मचारी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को छोड़कर) और 10,000 रुपये या उससे अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले पेंशनधारी.

  4. इनकम टैक्स भरने वाले: पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर भरने वाले किसान.

योजना के तहत अयोग्य पाए गए किसानों से वसूली

सरकार ने पाया कि कई अयोग्य किसानों ने भी योजना का लाभ उठाया है. ऐसे  किसानों से योजना के तहत दी गई रकम वापस वसूली की जा रही है. इसी महीने रिलीज की गई प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में अब तक ऐसे लोगों से 335 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है.

Also read : Tax reforms in 2024: कारोबार से जुड़े टैक्स रूल्स में इस साल हुए कई अहम बदलाव, 2025 में भी जारी रहेगा सिलसिला?

PM Kisan का लाभ कैसे सरेंडर करें?

अगर किसी व्यक्ति को पीएम किसान योजना के नियमों के मुताबिक अयोग्य होने के बावजूद इस स्कीम के तहत पैसे मिल गए हैं, तो सरकार के वसूली के नोटिस का इंतजार किए बिना अपनी मर्जी से इसे सरेंडर कर सकते हैं. इसके लिए इस प्रॉसेस को फॉलो करना होगा:

  1. PM Kisan वेबसाइट पर जाएं.

  2. "Voluntary Surrender of PM Kisan Benefits" पर क्लिक करें.

  3. अपना पंजीकरण नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.

  4. अपने फोन पर मिले ओटीपी को सबमिट करके अपने कुल लाभ की जानकारी देखें.

  5. 'Yes' पर क्लिक करके अपना लाभ सरेंडर करें.

Also read : PM-JAY For Senior Citizens: 5 लाख के मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस के लिए बुजुर्ग कैसे करें एनरोलमेंट, कैसे मिलेगा आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ

PM Kisan की 19वीं किस्त कब आएगी?

19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी होने की संभावना है. हालांकि, इस तारीख की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने दस्तावेज़ और ई-केवाईसी की स्थिति समय रहते अपडेट कर लें, ताकि कोई दिक्कत न हो.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और कमजोर आर्थिक स्थिति वाले किसानों को मदद देने के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है. लेकिन यह देखना जरूरी है कि इसका फायदा केवल उन्हीं किसानों को मिले, जो योजना के नियमों के तहत इसके लिए एलिजिबल यानी योग्य हैं. जिन किसानों को इस योजना के लिए एलिजिबल होने के बावजूद अब तक लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें अपनी पात्रता साबित करने के लिए जरूरी दस्तावेज अपडेट करने चाहिए.

PM Kisan Yojana Pm Kisan PM Kisan Maandhan Yojana PM Kisan Samman Nidhi