/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/03/qcsC7iSDlwxazl2wj3fM.jpg)
PM Vidyalaxmi Yojana: पीएम-विद्यालक्ष्मी एक खास एजुकेशन लोन योजना है, जिसमें बिना गारंटी और बिना संपत्ति गिरवी रखे लोन दिया जाता है.. (FE File)
PM Vidyalaxmi Scheme : पीएनबी ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत एजुकेशन लोन (Education Loan) पर ब्याज दर में 0.2 फीसदी की कटौती की है. पीएनबी (PNB) ने कहा कि यह पहल हायर एजुकेशन को आसान बनाने के लिए है. पीएम-विद्यालक्ष्मी एक खास एजुकेशन लोन योजना है, जिसमें बिना गारंटी और बिना संपत्ति गिरवी रखे लोन दिया जाता है. यह एजुकेशन लोन उन छात्रों को मिलता है, जो अपनी योग्यता के आधार पर भारत के हाई क्वालिटी वाले उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करते हैं.
Also Read : NFO Alert : ये फंड 1000 शेयरों में करेगा निवेश, मोतीलाल ओसवाल की नई म्यूचुअल फंड स्कीम
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी), अनुसूचित बैंकों और सहकारी बैंकों पर लागू होती है. 2024-25 से 2030-31 तक इसके लिए 3,600 करोड़ रुपये का आउटले है. यह योजना हायर एजुकेशन प्राप्त करने में आने वाली किसी भी वित्तीय बाधा को दूर करने में मदद करती है और युवाओं को अपने सपनों को हासिल करने में सक्षम बनाती है. यह पहल उन लोगों के लिए उपलब्ध है जो देश में 860 सिलेक्टेड हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट (QHEI) में अपनी योग्यता के आधार पर एडमिशन प्राप्त करते हैं.
योजना के लिए कौन पात्र?
छात्र अनिवासी भारतीय (एनआरआई) सहित भारतीय नागरिक होना चाहिए.
भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई).
कवर किए गए संस्थान
क्यूएचईआई, एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल उच्च शिक्षा संस्थान और एनआईआरएफ रैंकिंग में 101-200 रैंक वाले राज्य सरकार के उच्च शिक्षा संस्थान. इन इंस्टीट्यूट को पीएनबी द्वारा इस प्रकार क्लासिफाइड किया गया है. AAA ग्रुप में 85 इंस्टीट्यूट, AA ग्रुप में 152 इंस्टीट्यूट, A ग्रुप में 623 इंस्टीट्यूट शामिल हैं.
इंटरेस्ट सब्वेंशन, क्रेडिट गारंटी
8 लाख रुपये तक की सालाना फैमिली इनकम वाले छात्रों के लिए लोन मोरेटोरियम पीरियड के दौरान 10 लाख रुपये तक के लोन पर 3% इंटरेस्ट सब्वेंशन प्रदान किया जाता है. 7.5 लाख रुपये तक की लोन राशि के लिए बकाया डिफाल्ट राशि के 75% की क्रेडिट गारंटी दी जाती है.
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना : जरूरी डॉक्यूमेंट
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट पीएम विद्यालक्ष्मी योजना पर उपलब्ध कराई जाएगी. हालांकि, आवश्यक सामान्य दस्तावेज ये हैं:
आधार कार्ड
बैंक खाते की डिटेल
संस्थान में प्रवेश की डिटेल
पहचान प्रमाण दस्तावेज