/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/09/aLz50eeNIiNdgE8G97N2.jpg)
Regular Income : यह योजना उन लोगों को मंथली इनकम देने के लिए बनाई गई है जो ज्यादा जोखिम वाले निवेश के तरीके पसंद नहीं करते हैं. (AI Generated)
Fixed monthly returns plan : पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक ऐसी सरकारी स्कीम है, जिसमें आप एक फिक्स राशि एक बार में निवेश करते हैं और उस निवेश पर हर महीने इनकम करते हैं. मंथली इनकम आपके डिपॉजिट पर मिलने वाले सालाना इंटरेस्ट का 12वां हिस्सा होता है. इस स्कीम के जरिए आप एक महीने में अधिकतम 10,000 रुपये इनकम कर सकते हैं.
ब्याज के मामले में यह स्कीम बेहतरीन है, जहां 7.40 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिल रहा है. यह एक सुरक्षित बचत निवेश विकल्प है, खासकर उन लोगों के लिए जो ज्यादा जोखिम वाले निवेश विकल्प पसंद नहीं करते.आप इसे अपने नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस से निवेश कर सकते हैं.
क्या है पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम योजना?
यह योजना उन लोगों को मंथली इनकम देने के लिए बनाई गई है जो ज्यादा जोखिम वाले निवेश के तरीके पसंद नहीं करते हैं. योजना के तहत, आप एक तय एकमुश्त राशि जमा कर सकते हैं और एक फिक्स रेट पर मंथली ब्याज (Monthly Income) पा सकते हैं.
यह ब्याज आपके पोस्ट ऑफिस बचत खाते में ऑटो-क्रेडिट सुविधा के जरिए, या ECS के जरिए सीधे लिया जा सकता है.
निवेश की अधिकतम लिमिट (सिंगल अकाउंट) : 9 लाख रुपये
निवेश की अधिकतम लिमिट (ज्वॉइंट अकाउंट) : 15 लाख रुपये
निवेश की अवधि : 5 साल
ब्याज दर : 7.40% सालाना, जिसका भुगतान मंथली किया जाता है.
NPS अब ज्यादा आकर्षक, एग्जिट के समय निकाल सकेंगे 80% फंड, 15 साल हो सकती है न्यूनतम निवेश अवधि
POMIS खाता खोलने के लिए योग्यता
केवल रेजिडेंट इंडियन ही POMIS खाता खोल सकते हैं.
NRI (गैर-निवासी भारतीय) इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते.
कोई भी एडल्ट व्यक्ति POMIS खाता खोल सकता है.
आप 10 साल या उससे अधिक उम्र के नाबालिग के लिए भी खाता खोल सकते हैं.
नाबालिग 18 साल की उम्र में फंड का लाभ ले सकता है.
नाबालिग को 18 साल की आयु पूरी होने के बाद खाता अपने नाम में कन्वर्ट करने के लिए आवेदन करना होगा.
HDFC Mutual Fund : 10 साल के रिटर्न चार्ट पर बेस्ट 5 म्यूचुअल फंड, 16 से 20% की दर से बढ़ाया पैसा
POMIS की विशेषताएं
कैपिटल प्रोटेक्शन : आपका निवेश सुरक्षित रहता है.
कम जोखिम वाला निवेश : यह स्कीम सुरक्षित और जोखिम कम है.
एफोर्डेबल डिपॉजिट अमाउंट, जो किसी भी निवेशक के लिए आसान है.
गारंटीड रिटर्न यानी निश्चित ब्याज मिलता है.
टैक्स बेनेफिट
मल्टीपल अकाउंट ओनरशिप, लेकिन मैक्सिमम डिपॉजिट 15 लाख रुपये.
ज्वॉइंट अकाउंट की सुविधा
फंड मूवमेंट : निवेशक फंड को RD खाते में ट्रांसफर कर सकता है, जिससे अधिक ब्याज और लाभ कमाए जा सकते हैं.
नॉमिनी की सुविधा
पैसे और ब्याज का आसान लेन-देन
रीइन्वेस्टमेंट : मैच्योरिटी के बाद आप पूंजी को फिर से उसी स्कीम में 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं और लाभ जारी रख सकते हैं.
SIP Return : 10 करोड़ का कॉर्पस 5,000 रुपये की एसआईपी से, ये है HDFC म्यूचुअल फंड का रिटर्न किंग
POMIS कैलकुलेटर
ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 15 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपये
मंथली ब्याज: 9250 रुपये
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के लिए सिंगल अकाउंट के जरिए जमा की अधिकतम लिमिट 9 लाख रुपये है. वहीं अगर आप अपने स्पाउस के साथ ज्वॉइंट अकाउंट खोलते हैं तो यह लिमिट 15 लाख रुपये है. इस स्कीम पर मौजूदा ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना है. इसमें जमा पैसों पर जो भी सालाना ब्याज होता है, उसे 12 हिस्से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने आपके अकाउंट में आ जाता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.
(Source : India Post)