scorecardresearch

Monthly Income : शादी के बाद सरकारी स्‍कीम का उठाएं फायदा, ज्‍वॉइंट अकाउंट से 10,000 रुपये होगी मंथली इनकम

POMIS : एक सरकारी स्‍कीम ऐसी है, जिसका मैक्सिमम फायदा शादी के बाद उठा सकते हैं या उठा सकती हैं. इसमें आप स्‍पाउस के साथ ज्‍वॉइंट अकाउंट शुरू करें तो अपने लिए हर महीने 10,000 रुपये इनकम का इंतजाम कर सकते हैं.

POMIS : एक सरकारी स्‍कीम ऐसी है, जिसका मैक्सिमम फायदा शादी के बाद उठा सकते हैं या उठा सकती हैं. इसमें आप स्‍पाउस के साथ ज्‍वॉइंट अकाउंट शुरू करें तो अपने लिए हर महीने 10,000 रुपये इनकम का इंतजाम कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
monthly income, pomis, post office monthly income scheme, joint account, govt scheme for spouse, small savings, regular income with spouse, मंथली इनकम, रेगुलर इनकम, पोस्‍ट ऑफिस, पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

POMIS : यह अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 1000 रुपये निवेश जरूरी, जिसके बाद 1000 रुपये के मल्टीपल में जमा हो सकता है. (AI Generated)

Scheme for Monthly Income : एक सरकारी स्‍कीम ऐसी है, जिसका मैक्सिमम फायदा आप शादी के बाद उठा सकते हैं या उठा सकती हैं. इस स्‍कीम में अगर आप अपने स्‍पाउस के साथ मिलकर ज्‍वॉइंट अकाउंट शुरू करें तो अपने लिए हर महीने 10,000 रुपये इनकम का इंतजाम कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की मंथली इनकम स्‍कीम (POMIS) की. यह स्‍कीम इस तरह से डिजाइन की गई है, जिससे आपको मंथली एक फिक्‍स इनकम होती रहे. इसमें सिंगल और ज्‍वॉइंट अकाउंट दोनों शुरू करने की सुविधा है. जानते हैं कि ये स्‍कीम कैसे करती है काम और आपके लिए क्‍यों बेहतर है.  

Also Read : ये 50 इक्विटी म्‍यूचुअल फंड 5 साल से दे रहे हैं 30 से 40% CAGR रिटर्न, आपके पोर्टफोलियो में कितनी स्‍कीम हैं शामिल?

ब्याज दर और डिपॉजिट के नियम

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम पर मौजूदा ब्‍याज दर 7.4 फीसदी सालाना है. 

Advertisment

इसमें अब सिंगल अकाउंट के जरिए 9 लाख और स्‍पाउस के साथ मिलकर ज्‍वॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. 

यह अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 1000 रुपये निवेश जरूरी, जिसके बाद 1000 रुपये के मल्टीपल में जमा हो सकता है.

ज्वॉइंट अकाउंट में हर होल्डर का निवेश में बराबर हिस्सा होता है. 

Also Read : 28 की उम्र में खोलें PPF खाता, तो 1 करोड़ के साथ 53 में ले सकेंगे रिटायरमेंट, इसी फंड से 60 हजार महीना होगी कमाई  

POMIS : कैसे काम करती है ये स्‍कीम 

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम पर अभी 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें जमा पैसों पर जो भी सालाना ब्याज होता है, उसे 12 हिस्से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने आपके अकाउंट में आएगा. अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में बना रहेगा और मैच्‍योरिटी पर मूलधन के साथ जोड़कर मिल जाएगा. इस स्‍कीम की मैच्‍योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.

Also Read : NFO : म्‍यूचुअल फंड की 5 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, 23 से 27 जून को खुलेंगे ये न्‍यू फंड ऑफर

Monthly Income : हर महीने कितना ब्‍याज 

ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 15 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपये
मंथली ब्याज: 9250 रुपये

अगर सिंगल अकाउंट हो तो
ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 66,600 रुपये
मंथली ब्याज: 5550 रुपये

High Return : 1 लाख रुपये का निवेश बन गया 1 करोड़, ICICI प्रू एएमसी की स्‍कीम ने दिया 99 गुना रिटर्न

योग्‍यता : कौन खोल सकता है अकाउंट

(i) एडल्ट के नाम से सिंगल अकाउंट
(ii) ज्वॉइंट अकाउंट (अधिकतम 3 एडल्ट मिलकर) (ज्वॉइंट A या ज्वॉइंट B)
(iii) माइनर के नाम पर उसका गार्जियन अकाउंट खोल सकता है
(iv) 10 साल का माइनर है तो उसके नाम से

(सोर्स: इंडिया पोस्ट)

Monthly Income POMIS