/financial-express-hindi/media/media_files/UVyMRuIb67naryNBAnw1.jpg)
Small Savings Schemes: पोस्ट ऑफिस में किए गए सभी निवेश टैक्स फ्री नहीं होते है. (PTI)
Post Office Small Savings: टैक्स सीजन चल रहा है और बहुत से लोग अभी 31 मार्च के पहले निवेश के लिए टैक्स सेविंग्स स्कीम की तलाश में होंगे. इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स बेनेफिट (Tax Benefit Under 80C) की बात आती है तो बहुत से लोगों का ध्यान स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ओर जाता है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम पहली विकल्प बनती हैं. लेकिन ध्यान दें कि पोस्ट ऑफिस की कुछ पॉपुलर स्कीम ऐसी भी हैं, जो सुरक्षित हैं और रिटर्न भी बेहतर है, लेकिन उनमें निवेश से 80सी (Section 80c) के तहत टैक्स छूट का फायदा नहीं मिलता है. यानी पोस्ट ऑफिस में किए गए सभी निवेश टैक्स फ्री नहीं होते है. हम ऐसी 5 स्कीम के बारे में आपको बता रहे हैं.
EPFO विदड्रॉल क्लेम क्यों होते हैं खारिज, रिजेक्शन से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
रिकरिंग डिपॉजिट (RD)
ब्याज दर: 6.7% सालाना
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 100 रुपये मंथली
मैच्योरिटी: 5 साल, जिसे आगे 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
टैक्स लाभ: नहीं
RD से होने वाली ब्याज आय 40,000 रुपये से ज्यादा है तो 10 फीसदी टीडीएस, सीनियर सिटीजन के यह लिमिट 50,000 रुपये है.
DA बढ़कर होगा 50%! 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता, तो अकाउंट में कितनी आएगी सैलरी
किसान विकास पत्र (KVP)
ब्याज दर: 7.5% सालाना
मैच्योरिटी: 115 महीने
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ: नहीं
इस स्कीम में पैसे डबल होने की गारंटी होती है. यहां 115 ममहीनों में आपका निवेश दोगुना हो जाता है.
मंथली इनकम स्कीम (MIS)
ब्याज दर: 7.4% सालाना
मैच्योरिटी: 5 साल, फिर 5 साल के लिए उस समय के ब्याज पर नया अकाउंट खुल सकता है
अधिकतम जमा: 9 लाख रुपये सिंगल अकाउंट, 15 लाख ज्वॉइंट अकाउंट
टैक्स लाभ: नहीं
यह स्कीम उन लोगों के लिए बेहतर है, जो अपना पैसा एकमुश्त जमा कर हर महीने इनकम चाहते हैं. इसमें जमा रकम पर सालाना ब्याज को 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है और फिर 12वां हिस्सा हर महीने अकाउंट में मंगाया जा सकता है. मैच्योरिटी के बाद पूरा पैसा वापस मिल जाता है और फिर नया अकाउंट खोल सकते हैं.
5 साल में पैसे 3 गुना तक करने वाली 5 स्कीम, लंबे समय से रिटर्न देने में अव्वल
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, 2023
ब्याज दर: 7.5% सालाना
मैच्योरिटी: 2 साल
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ: नहीं
Income Tax: क्या है सेक्शन 80C, यह आपको टैक्स बचाने में कैसे करता है मदद
टाइम डिपॉजिट (5 साल की TD को छोड़कर)
1 साल की स्कीम पर ब्याज: 6.9% सालाना
2 साल की स्कीम पर ब्याज: 7.0% सालाना
3 साल की स्कीम पर ब्याज: 7.1% फीसदी सालाना
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ: 1 साल, 2 साल और 3 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम पर टैक्स लाभ नहीं मिलता है.
हालांकि 5 साल की स्कीम पर जिसमें 7.5% फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, इस पर 80सी के तहत छूट मिलती है.