/financial-express-hindi/media/media_files/wEez2TrPgzI71na9uoWr.jpg)
फिलहाल कौन सी स्कीम पर सबसे अधिक और किस पर सबसे कम ब्याज मिल रहा है, यहां लिस्ट में डिटेल देखें. (Image : FE)
Post Office Small Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस में महिलाओं, बच्चों, आम लोगों और सीनियर सिटीजन्स के लिए कई बेहतरीन निवेश योजनाएं उपलब्ध हैं. इनमें टर्म डिपॉजिट, सीनियर सिटिजन सेविंग्स सर्टिफिकेट, सुकन्या समृद्धि खाता जैसी योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं में निवेशकों को निश्चित रिटर्न की गारंटी मिलती है, जिससे यह योजनाएं निवेशकों के बीच सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प बन चुकी हैं.
सरकार हर तीन महीने में पोस्ट ऑफिस की योजनाओं पर ब्याज दरों में बदलाव करती है. 31 दिसंबर 2024 को सरकार ने चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के लिए रिवाइज रेट जारी किए थे. हालांकि सरकार ने लागातार चौथी बार पोस्ट ऑफिस स्कीम पर ब्याज दरें नहीं बदली. जैसा कि हम जानते हैं कि सरकार हर तीन में पोस्ट ऑफिस की योजनाओं पर ब्याज दरों में बदलाव करती है. इस महीने के अंत में वित्त वर्ष 2024-25 समाप्त हो जाएगा, और मार्च के आखिरी दिन सरकार नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस की योजनाओं के लिए नए रिवाइज रेट जारी करेगी.
Also read : Pension Scheme: देश में कितनी चल रही हैं सरकारी पेंशन स्कीम, आपके लिए कौन सी होगी बेहतर
पिछले चार तिमाहियों से छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इस बार PPF, SSY, SCSS, NSC जैसे निवेश विकल्पों पर ब्याज दरों में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अलग-अलग हैं. फिलहाल कौन सी स्कीम पर सबसे अधिक और किस पर सबसे कम ब्याज मिल रहा है, यहां लिस्ट में डिटेल देखें.
किस स्कीम में मिल रहा सबसे अधिक रिटर्न
​निवेश विकल्प | जनवरी-मार्च 2025 के लिए ब्याज दरें (%) | कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी |
---|---|---|
1 Year Time Deposit | 6.9% (10,000 रु जमा पर सालाना ब्याज 708रु) | तिमाही |
2 Year Time Deposit​​ | 7.0% (10,000 रु जमा पर सालाना ब्याज 719 रु) | तिमाही |
3 Year Time Deposit​​ | 7.1% (10,000 रु जमा पर सालाना ब्याज 729 रु) | तिमाही |
5 Year Time Deposit | 7.5% (10,000 रु जमा पर सालाना ब्याज 771 रु) | तिमाही |
5 Year Recurring Deposit Scheme​​ | 6.7 | तिमाही |
Senior Citizen Savings Scheme​​ | 8.2 (10,000 रु जमा पर तिमाही ब्याज 205 रु) | तिमाही खाते में जमा |
Monthly Income Account​​ | 7.4 (10,000 रु जमा पर मंथली ब्याज 62 रु) | तिमाही खाते में जमा |
National Savings Certificate (VIII Issue) | 7.7 (10,000 रु जमा पर मैच्योरिटी वैल्यू 14,490 रु) | सालाना |
Public Provident Fund Scheme​​ | 7.1 | सालाना |
Kisan Vikas Patra​​ | 7.5 (स्कीम 115 महीने में मैच्योर) | सालाना |
Mahila Samman Savings Certificate​​ | 7.5 (10,000 जमा पर मैच्योरिटी वैल्यू 11,602 रु) | तिमाही |
Sukanya Samriddhi Account Scheme​​ | 8.2​ | सालाना |
स्कीम के हिसाब से पूरा ब्योरा
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit)
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम, जिसे पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट भी कहा जाता है, में 4 विकल्प होते हैं. निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों के हिसाब 1 से 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम पर ब्याज दर 6.9% से लेकर 7.5% तक है. 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.9% ब्याज, 2 साल पर 7%, 3 साल पर 7.1% और 5 साल पर 7.5% ब्याज मिल रहा है.
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (RD)
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में आप SIP की तरह थोड़ी-थोड़ी रकम जमा कर सकते हैं. यह स्कीम 5 साल की होती है, यानी अकाउंट खोलने के 5 साल बाद मैच्योरिटी होती है. इसे 5 और साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस RD पर जनवरी-मार्च 2025 के लिए ब्याज दर 6.7% है, जो अक्टूबर-दिसंबर 2023 में 6.5% से बढ़ाकर लागू की गई थी.
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS)
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) पर तिमाही आधार पर 8.2% ब्याज मिल रहा है. यह ब्याज दर अप्रैल 2023 में 8% से बढ़ाकर 8.2% की गई थी और अब तक लागू है. इस स्कीम में न्यूनतम जमा 1000 रुपये से शुरू होता है और निवेशक 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
मंथली इनकम अकाउंट (MIA)
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) पर जनवरी-मार्च 2025 के लिए ब्याज दर 7.4% है, जो अप्रैल 2023 में 7.1% से बढ़ाकर तय की गई थी. इस स्कीम में निवेशकों को हर महीने ब्याज मिलता है, जो अकाउंट खुलने से लेकर मैच्योरिटी तक महीने के अंत में भुगतान किया जाता है. इस ब्याज पर टैक्स लगता है, और सरकार हर तिमाही में ब्याज दर में बदलाव करती है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम पर फिलहाल 7.7% ब्याज मिल रहा है, जो अप्रैल 2023 में 7% से बढ़ाकर तय किया गया था. यह दर जनवरी-मार्च 2025 तक लागू है. NSC की मैच्योरिटी 5 साल होती है, जिसमें ब्याज सालाना कंपाउंड होता है, लेकिन इसका भुगतान मैच्योरिटी के समय किया जाता है.
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम (PPF)
पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) स्कीम पर जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है. यह दर अप्रैल 2020 में 7.9% से घटाकर तय की गई थी और अब तक वही लागू है. PPF में ब्याज सालाना कंपाउंड होता है. 5 साल पूरे होने के बाद निवेशक वित्त वर्ष में 1 निकासी कर सकते हैं. PPF खाता 1.5 लाख रुपये तक टैक्स फ्री होता है.
किसान विकास पत्र
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र पर जनवरी-मार्च 2025 के लिए सालाना ब्याज दर 7.5 फीसदी है. इस स्कीम की मैच्योरिटी टाइम 115 महीने की है. सरकार ने आखिरी बार अप्रैल 2023 में मैच्योरिटी टाइम 10 साल यानी 120 महीने से घटाकर 115 महीने की थी. KVP अकाउंट पर ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है.
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Post Office Schemes) स्कीम पर जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए सालाना ब्याज दर 7.5% है. यह स्कीम खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई है, जिसमें सुरक्षित और अच्छा ब्याज मिलता है. यह स्कीम 2 साल की अवधि के लिए है और इसमें निवेश करने की आखिरी तारीख मार्च 2025 तक है. यानी अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है. सरकार ने बजट 2025 में इस स्कीम के विस्तार को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं रखा है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि मार्च 2025 के बाद यह स्कीम बंद हो सकती है.
सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम
पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम पर जनवरी-मार्च 2025 के लिए ब्याज दर 8.2% है. सरकार ने जनवरी 2025 में इस ब्याज दर को 8% से बढ़ाकर 8.2% किया था. इस अकाउंट पर ब्याज सालाना कंपाउंड होता है.
(Credit : India Post)