scorecardresearch

इन 5 बैंकों ने होम लोन पर घटा दिया ब्‍याज, अब कम बनेगी ईएमआई, आपके पास बैंक से मैसेज आया या नहीं

Home Loan : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जून पॉलिसी में रेपो रेट में 50 बेसिस प्‍वॉइंट और 3 बार में 1 फीसदी कटौती के बाद अब बैंकों ने भी होम लोन सस्‍ता करना शुरू कर दिया है. लिस्ट में पीएसयू और प्राइवेट दोनों सेक्टर के बैंक हैं.

Home Loan : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जून पॉलिसी में रेपो रेट में 50 बेसिस प्‍वॉइंट और 3 बार में 1 फीसदी कटौती के बाद अब बैंकों ने भी होम लोन सस्‍ता करना शुरू कर दिया है. लिस्ट में पीएसयू और प्राइवेट दोनों सेक्टर के बैंक हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
home loan interest rate, latest home loan interest rate, home loan new rates, best home loan, hdfc bank home loan rates, canara bank home loan rates, union bank home loan rates, bank of baroda home loan rates

Home Loan New Rates : आरबीआई ने पिछले हफ्ते रेपो रेट को 0.50 फीसदी घटाकर 5.50 फीसदी कर दिया था. साथ ही सीआरआर 1 कम किया था. (Image : Freepik)

Home Loan latest Interest Rates : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जून पॉलिसी में रेपो रेट में 50 बेसिस प्‍वॉइंट और 3 बार में 1 फीसदी कटौती के बाद अब बैंकों ने भी होम लोन सस्‍ता करना शुरू कर दिया है. सार्वजनिक क्षेत्र के (पीएसयू बैंक) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने कर्ज पर लगने वाले ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती की है. इसके पहले बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी बैंक ने भी ब्‍याज दरों में कटौती की थी. 

Union Bank Home Loan Interest

यूनियन बैंक ने बयान में कहा कि एक्‍सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) और रेपो लिंक्‍ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) में 0.50 फीसदी की कटौती की गयी है. यानी यूनियन बैंक ने हाल में आरबीआई के रेपो दर में कटौती के अनुरूप ही ईबीएलआर और आरएलएलआर से जुड़े कर्ज के लिए ब्याज दरों में कमी की है. इस कटौती के बाद आरएलएलआर कम होकर 8.35 फीसदी हो गया है, जो पहले 8.85 फीसदी था. नई दरें 11 जून 2025 से लागू हो गई हैं. 

Advertisment

Also Read : 28 साल में 18% एनुअलाइज्ड रिटर्न के ट्रैक रिकॉर्ड वाला लार्जकैप फंड, 5000 रुपये SIP की वैल्‍यू हो गई 4 करोड़

Canara Bank Home Loan Interest

केनरा बैंक ने भी रेपो आधारित ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की घोषणा की है. बैंक के बयान के अनुसार, इस कटौती से रेपो आधारित ब्याज दर 8.75 फीसदी से घटकर 8.25 फीसदी पर आ गया है. नई दरें 11 जून 2025 से लागू हो चुकी हैं. बैंकों के इस कदम से रेपो आधारित ब्याज से जुड़े कर्ज सस्ते होंगे. इससे हाउसिंग लोन, व्‍हीकल लो, पर्सनल लोन लेने वाले नए और मौजूदा खुदरा ग्राहकों के अलावा एमएसएमई कर्जदारों को लाभ होगा. 

Also Read : बीमा सखी : LIC की खास स्‍कीम, मंथली 7,000 रुपए स्‍टाइपेंड के साथ हर पॉलिसी पर 2,000 रुपए मिलेगा कमीशन, उठाएं फायदा

HDFC Bank Home Loan Interest

एचडीएफसी बैंक ने भी अपने एमसीएलआर को 0.10 फीसदी तक घटाया है. इससे उन लोगों को फायदा होगा जिन्होंने लोन लिया है. HDFC बैंक ने अलग-अलग अवधियों के लिए MCLR में बदलाव करते हुए अलग-अलग अवधि की ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है. मिसाल के तौर पर ओवरनाइट और एक महीने की अवधि वाले लोन की दर अब 8.90% हो गई है, जो पहले 9% थी. तीन महीने की अवधि पर ब्याज दर 9.05% से घटाकर 8.95% कर दी गई है. छह महीने और एक साल की अवधि वाले लोन की दर अब 9.05% है, जो पहले 9.15% थी. दो और तीन साल की अवधि वाले लोन की दरें भी अब घटकर 9.10% हो गई हैं, जबकि पहले ये 9.20% थी. 

Also Read : Return : 21% सालाना रिटर्न के साथ 1 लाख का निवेश हो गया 62 लाख, म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने दिखाई बैंकिंग सेक्‍टर की ताकत

Bank of Baroda Home Loan Interest 

बीओबी ने एक बयान में कहा कि आरबीआई ने रेपो दर में जो कटौती की है, उसी के अनुसार बैंक ने अपनी आरएलएलआर में 0.50 फीसदी की कटौती की है. इसका मतलब है कि आरबीआई ने जो बदलाव किए हैं, उसी के हिसाब से बीओबी ने भी अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने बताया कि अब उसकी आरएलएलआर 8.15 फीसदी है. बीओबी ने यह भी कहा कि आरबीआई ने जितनी कटौती की है, उतनी ही कटौती उसने भी की है.

Also Read : Warren Buffett का सबसे बड़ा दांव, इस शेयर में 38 साल पहले लगाया था पैसा, अब इसी के डिविडेंड से रोज कमाते हैं 18 करोड़

Home Loan Interest Home Loan