scorecardresearch

SIP Return : एक्सिस म्यूचुअल फंड की टॉप 6 स्कीम, 3 साल में 30 से 40% सालाना रिटर्न, 10 हजार की 36 एसआईपी से मिले 6 लाख

Axis Mutual Fund Top Schemes : एक्सिस म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम ने भी रिटर्न देने के मामले में स्टॉक मार्केट को टक्कर दिया है. म्यूचुअल फंड हाउस की कई स्कीम महज 3 साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई हैं.

Axis Mutual Fund Top Schemes : एक्सिस म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम ने भी रिटर्न देने के मामले में स्टॉक मार्केट को टक्कर दिया है. म्यूचुअल फंड हाउस की कई स्कीम महज 3 साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SIP, Axis Mutual Fund, Mutual Fund SIP, SIP Return, Axis Mutual Fund Best Schemes, Mutual Funds Return, Multibagger Scheme

SIP in Axis MF Schemes : एक्सिस म्यूचुअल फंड हाउस अलग अलग निवेशकों की जरूरतों के हिसाब से अलग अलग कैटेगरी में स्कीम ऑफर कर रहा है. (Pixabay)

Axis Mutual Fund Top Equity Schemes : एक्सिस म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम ने भी रिटर्न देने के मामले में स्टॉक मार्केट को टक्कर दिया है. म्यूचुअल फंड हाउस की कई स्कीम महज 3 साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई हैं. म्यूचुअल फंड हाउस की 6 इक्विटी स्कीम ऐसी हैं, जिनमें 3 साल क एनुअलाइज्ड एसआईपी रिटर्न 30 फीसदी से ज्यादा रहा है. इनमें 3 साल से 30 से 40 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है. वहीं वनटाइम इन्वेस्टमेंट पर भी निवेशकों को 100 फीसदी तक एबसॉल्यूट रिटर्न मिला है. हम उन सभी 6 स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

Mutual Fund Star : टाटा ग्रुप की स्कीम ने 3000 रुपये SIP को बना दिया 3 करोड़, वन टाइम इन्वेस्टमेंट हुआ 37 गुना

Advertisment

Axis Value Fund 

3 साल में SIP रिटर्न : 39.37% सालाना
3 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 26.43% सालाना

एक्सिस वैल्‍यू फंड ने 3 साल में निवेशकों को एसआईपी करने पर करीब 39.37 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसमें 10 हजार रुपये मंथली एसआईपी की वैल्‍यू 3 साल में 6,25,572 रुपये हो गई. 

जबकि एक मुश्‍त निवेश करने पर 3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न 26.43 फीसदी रहा है और इसमें निवेशकों के 1 लाख रुपये का वनटाइम इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़कर 2,01,700 रुपये हो गया. यानी इसमें 101.70% का एबसॉल्‍यूट रिटर्न मिला. 

SIP Losers : एसआईपी नहीं है मुनाफे की गारंटी, ये 5 म्यूचुअल फंड लगातार करा रहे घाटा, कहीं डूबे पैसे तो कहीं एफडी से भी कम रिटर्न

Axis Small Cap Fund

3 साल में SIP रिटर्न : 34.78% सालाना
3 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 24.75% सालाना

एक्सिस स्‍मॉलकैप फंड ने 3 साल में निवेशकों को एसआईपी करने पर करीब 34.78 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसमें 10 हजार रुपये मंथली एसआईपी की वैल्‍यू 3 साल में 5,89,935 रुपये हो गई. 

जबकि एक मुश्‍त निवेश करने पर इस फंड में 3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न 24.75 फीसदी रहा है और इसमें निवेशकों के 1 लाख रुपये का वनटाइम इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़कर 1,94,270 रुपये हो गया. यानी इसमें 94.27% का एबसॉल्‍यूट रिटर्न मिला. 

NPS : एनपीएस में भी है SIP टॉप अप जैसी सुविधा, रिटायरमेंट पर 3 गुना बढ़ जाएगी पेंशन, ये है कैलकुलेशन

Axis NIFTY Healthcare ETF 

3 साल में SIP रिटर्न : 34.55% सालाना
3 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 18.18% सालाना

एक्सिस निफ्टी हेल्‍थकेयर ईटीएफ ने 3 साल में निवेशकों को एसआईपी करने पर करीब 34.55 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसमें 10 हजार रुपये मंथली एसआईपी की वैल्‍यू 3 साल में 5,88,228 रुपये हो गई. 

जबकि एक मुश्‍त निवेश करने पर इस फंड में 3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न 18.18 फीसदी रहा है और इसमें निवेशकों के 1 लाख रुपये का वनटाइम इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़कर 1,65,142 रुपये हो गया. यानी इसमें 65.14% का एबसॉल्‍यूट रिटर्न मिला. 

SIP Return : 21 साल पुरानी 3 म्यूचुअल फंड स्‍कीम, 18% तक एनुअलाइज्ड रिटर्न, 10 हजार एसआईपी की 1.5 से 2 करोड़ हुई वैल्‍यू

Axis NIFTY India Consumption ETF 

3 साल में SIP रिटर्न : 34.34% सालाना
3 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 21.66% सालाना

एक्सिस निफ्टी इंडिया कंजम्‍पशन ईटीएफ ने 3 साल में निवेशकों को एसआईपी करने पर करीब 34.34 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसमें 10 हजार रुपये मंथली एसआईपी की वैल्‍यू 3 साल में 5,86,604 रुपये हो गई. 

जबकि एक मुश्‍त निवेश करने पर इस फंड में 3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न 21.66 फीसदी रहा है और इसमें निवेशकों के 1 लाख रुपये का वनटाइम इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़कर 1,80,185 रुपये हो गया. यानी इसमें 80.19% का एबसॉल्‍यूट रिटर्न मिला. 

Mutual Fund Return : 1000 रुपये मंथली SIP से बन गए 2 करोड़, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की स्कीम ने किया ये कमाल

Axis Midcap Fund

3 साल में SIP रिटर्न : 34.35% सालाना
3 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 20.44% सालाना

एक्सिस मिडकैप फंड ने 3 साल में निवेशकों को एसआईपी करने पर करीब 34.35 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसमें 10 हजार रुपये मंथली एसआईपी की वैल्‍यू 3 साल में 5,86,620 रुपये हो गई. 

जबकि एक मुश्‍त निवेश करने पर इस फंड में 3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न 20.44 फीसदी रहा है और इसमें निवेशकों के 1 लाख रुपये का वनटाइम इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़कर 1,74,800 रुपये हो गया. यानी इसमें 74.80% का एबसॉल्‍यूट रिटर्न मिला. 

Axis Growth Opportunities Fund

3 साल में SIP रिटर्न : 30.29% सालाना
3 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 17.27% सालाना

एक्सिस ग्रोथ अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड  ने 3 साल में निवेशकों को एसआईपी करने पर करीब 30.29 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसमें 10 हजार रुपये मंथली एसआईपी की वैल्‍यू 3 साल में 5,55,913 रुपये हो गई. 

जबकि एक मुश्‍त निवेश करने पर इस फंड में 3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न 17.27 फीसदी रहा है और इसमें निवेशकों के 1 लाख रुपये का वनटाइम इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़कर 1,61,337 रुपये हो गया. यानी इसमें 61.34% का एबसॉल्‍यूट रिटर्न मिला.

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Sip Sip Calculator Equity Fund Mutual Fund