scorecardresearch

SBI Card Q2 Results: एसबीआई कार्ड का नेट प्रॉफिट 33% गिरकर 404 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 8% का सुधार

SBI Card Q2 Results: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का PAT दूसरी तिमाही में 33% गिरकर 404 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 603 करोड़ रुपये था.

SBI Card Q2 Results: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का PAT दूसरी तिमाही में 33% गिरकर 404 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 603 करोड़ रुपये था.

author-image
Viplav Rahi
New Update
SBI, SBI Card, SBI Card minimum due change, SBI credit card new rules 2025

SBI Card Results: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. ((Image: X/@SBICard_Connect)

SBI Card Q2FY25 Results: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards and Payment Services) ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. मंगलवार को जारी इन नतीजों के मुताबिक दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट (PAT) सालाना आधार पर (YoY) 33% गिरकर 404 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 603 करोड़ रुपये था. हालांकि, इसी अवधि के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

मुनाफे में गिरावट की क्या रही वजह

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एसबीआई कार्ड का शुद्ध मुनाफा 33% की गिरावट के साथ 404 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 603 करोड़ रुपये था. कंपनी के इस नुकसान का प्रमुख कारण बढ़ते खर्च और प्रॉविजनिंग हैं, जिससे मुनाफे पर दबाव पड़ा है.

Advertisment

Also read : Maruti Suzuki Q2 Result: मारुति सुजुकी का नेट प्रॉफिट 18% घटकर 3,102 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में मामूली इजाफा

रेवेन्यू में सुधार

कंपनी का कुल रेवेन्यू 8% बढ़कर 4,421 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4,087 करोड़ रुपये था. ब्याज आय (इंटरेस्ट इनकम) भी 15.2% बढ़कर 2,289.74 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,901.75 करोड़ रुपये थी.

Also read : SBI MF के इस इंडेक्स फंड ने 1 साल में दिया 70% मुनाफा, 3 साल में डबल कर दिए पैसे, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

नए खाते और खर्च में वृद्धि

सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में एसबीआई कार्ड ने 9.04 लाख नए अकाउंट्स खोले, जो साल-दर-साल आधार पर 21% की गिरावट दिखाते हैं. हालांकि, तिमाही दर तिमाही में यह आंकड़ा स्थिर रहा. कंपनी के कुल खर्च 81,893 करोड़ रुपये रहे, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 3% और पिछले तिमाही से 6% अधिक है.

Also read : Top 5 Multi Asset Funds: टॉप 5 मल्टी एसेट फंड्स ने 5 साल में दिया 29% तक रिटर्न, 3 और 10 साल में भी अच्छा प्रदर्शन, क्या है इनकी सबसे बड़ी खूबी

एनपीए और प्रॉविजनिंग

कंपनी का ग्रॉस एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स) 3.27% तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 84 बेसिस पॉइंट्स और तिमाही दर तिमाही 22 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि है. नेट एनपीए 1.19% पर पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 31 बेसिस पॉइंट्स अधिक है. इसके अलावा, इस तिमाही के लिए कंपनी के ग्रॉस राइट-ऑफ्स 1,106 करोड़ रुपये रहे, जो पिछले साल की तुलना में 63% अधिक हैं.

Also read : SIP Investment Tips: म्यूचुअल फंड एसआईपी से करनी है धुआंधार कमाई? इन 5 बातों का रखें ध्यान, कम समय में बन जाएगा बड़ा कॉर्पस

एसबीआई कार्ड के तिमाही नतीजे मिलेजुले रहे हैं. जहां एक ओर कंपनी के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं रेवेन्यू और ब्याज आय में सुधार हुआ है. कंपनी ने खर्च और प्राप्तियों में वृद्धि दर्ज की है, जिससे आने वाले समय में बेहतर परिणाम की उम्मीद की जा सकती है.

Sbi