/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/24/vu1Gitxy7q7ZFizYwM8j.jpg)
SBI Life Dividend Alert : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. (File Photo : Reuters)
SBI Life Insurance Fixes Record Date for Interim Dividend : देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनियों में शामिल एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जल्द ही अपने शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड देने का एलान कर सकती है. सोमवार को दाखिल गई एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड देने पर विचार कर रही है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है. अगर आप भी उस रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के एलिजिबल शेयरहोल्डर्स में शामिल रहते हैं, तो डिविडेंड घोषित होने पर आपको भी इसका लाभ मिल सकता है.
कब हो सकता है डिविडेंड का ऐलान?
SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि उसके निदेशक मंडल (Board of Directors) की बैठक शुक्रवार, 28 फरवरी 2025 को होगी. इस बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार करके अंतिम फैसला किया जाएगा. कंपनी की यह घोषणा उन निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है, जो डिविडेंड इनकम के लिए इसके शेयर होल्ड करते हैं.
क्या होती रिकॉर्ड डेट?
डिविडेंड पाने के लिए जरूरी है कि निवेशक कंपनी द्वारा तय की गई रिकॉर्ड डेट तक उसके शेयर होल्ड करें. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 7 मार्च 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित की है. इसका मतलब यह है कि अगर कोई निवेशक अपने डिमैट अकाउंट में 7 मार्च तक कंपनी के शेयर होल्ड करता है, तो वह अंतरिम डिविडेंड पाने के लिए एलिजिबल हो जाएगा. हालांकि डिविडेंड घोषित होगा या नहीं, इसका अंतिम फैसला कंपनी के बोर्ड की 28 फरवरी को होने वाली बैठक में ही किया जाएगा.
SBI लाइफ की डिविडेंड यील्ड
SBI लाइफ इंश्योरेंस का शेयर सोमवार 24 फरवरी को 11.40 रुपये यानी 0.76% की गिरावट के साथ 1,484 रुपये पर बंद हुआ. मौजूदा मार्केट प्राइस के आधार पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की डिविडेंड यील्ड करीब 1.8% निकलती है. यानी अगर कोई निवेशक इस कंपनी के शेयर होल्ड करता है, तो उसे डिविडेंड के रूप में इतना रिटर्न मिल सकता है.
SBI लाइफ इंश्योरेंस ने कब, कितना दिया डिविडेंड
SBI लाइफ इंश्योरेंस अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड देती रही है. पिछले कुछ सालों की डिविडेंड हिस्ट्री को देखें, तो कंपनी ने 2024 में 2.70 रुपये प्रति शेयर, 2023 में 2.50 रुपये प्रति शेयर, 2022 में 2 रुपये प्रति शेयर, 2021 में 2.50 रुपये प्रति शेयर और 2019 में 2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था.
SBI लाइफ इंश्योरेंस का प्रदर्शन
कंपनी के शेयर्स ने साल 2025 की शुरुआत से अब तक करीब 4% का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. पिछले एक महीने में शेयर की कीमत करीब 3% बढ़ी है, जबकि पिछले छह महीनों में इसमें 17% की गिरावट आई है. एक साल में यह शेयर करीब 4% नीचे चला गया है. 3 सितंबर 2024 को कंपनी का शेयर 1,936 रुपये तक पहुंचा था, जो इसका 52 सप्ताह का सबसे ऊंचे स्तर था. वहीं 4 जून 2024 को यह 1,307.70 रुपये के निचले स्तर पर आ गया था.
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और BNP Paribas Cardif के ज्वाइंट वेंचर के रूप में हुई थी. यह देश की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनियों में शामिल है. 24 फरवरी 2025 को कंपनी का मार्केट कैप करीब 1.49 लाख करोड़ रुपये था. कंपनी का नाम Nifty50 इंडेक्स में भी शामिल है यानी यह मार्केट कैप के हिसाब से देश की 50 सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है.
SBI लाइफ इंश्योरेंस का डिविडेंड आपको मिलेगा?
SBI लाइफ इंश्योरेंस का डिविडेंड उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जो 7 मार्च 2025 तक कंपनी के एलिजिबल शेयरहोल्डर्स की सूची में शामिल होंगे. अगर आप भी कंपनी के शेयर होल्ड करते हैं और 7 मार्च तक इनवेस्टमेंट बनाए रखते हैं, तो आप भी डिविडेंड पाने के हकदार हो सकते हैं. हालांकि अंतरिम डिविडेंड देने या नहीं देने का अंतिम फैसला कंपनी के बोर्ड की बैठक में किया जाना है.