scorecardresearch

SBI की 5 सुपर हिट स्कीम, 10 साल में निवेशकों का पैसा हुआ 5 से 6 गुना, सभी फंड को मिली है ऊंची रेटिंग

SBI AMC : एसबीआई म्यूचुअल फंड की कई स्कीम निवेशकों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. बेहतर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी, मजबूत पोर्टफोलियो, मजबूत एसेट्स और हाई रिटर्न के ट्रैक रिकॉर्ड के चलते इनकों रेटिंग एजेंसियों से रेटिंग भी हाई मिली हुई है.

SBI AMC : एसबीआई म्यूचुअल फंड की कई स्कीम निवेशकों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. बेहतर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी, मजबूत पोर्टफोलियो, मजबूत एसेट्स और हाई रिटर्न के ट्रैक रिकॉर्ड के चलते इनकों रेटिंग एजेंसियों से रेटिंग भी हाई मिली हुई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
sbi mutual fund, sbi mutual fund best schemes, sbi mutual fund top rated schemes, sbi amc, sbi mutual funds return, mutual fund return

SBI Schemes : बीते 10 साल में एसबीआई म्यूचुअल फंड की कुछ ऊंची रेटिंग वाली स्कीम ने निवेशकों की दौलत 5 से 6 गुना कर दिया. (AI Generated)

SBI Top Rated Mutual Funds  : एसबीआई म्यूचुअल फंड की कई स्कीम निवेशकों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. बेहतर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी, मजबूत पोर्टफोलियो, मजबूत एसेट्स और हाई रिटर्न के ट्रैक रिकॉर्ड के चलते इनकों रेटिंग एजेंसियों से रेटिंग भी हाई मिली हुई है. बीते 10 साल की बात करें तो एसबीआई म्यूचुअल फंड की कुछ ऊंची रेटिंग वाली स्कीम हैं, जिन्होंने निवेशकों की दौलत को बढ़ाकर 5 से 6 गुना कर दिया है. हमने यहां टॉप रेटिंग वाली ऐसी 5 स्कीम चुनी हैं

एसेट अंडर मैनेजमेंट के मामले में देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. 31 दिसंबर 2024 तक एसबीआई म्यूचुअल फंड का कुल एयूएम 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. इसका मतलब है कि निवेश के लिए एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की स्कीम पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है. इसकी एक वजह ये भी है कि म्यूचुअल फंड स्कीम द्वारा इक्विटी इन्वेस्टमेंट के लिए सही स्टॉक का चुनाव करना और समय समय पर बाजार के माहौल के अनुसार अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव लाना है. इसी के चलते लॉन्ग टर्म हो या मिड टर्म या शॉर्ट, म्यूचुअल फंड की टॉप प्रदर्शन करने वाली स्कीम में एसबीआई एएमसी की कई स्कीम शामिल होती हैं.

Advertisment

Also Read : Warren Buffett : वॉरेन बफेट ने 65 साल के बाद कमाई 98% से ज्यादा दौलत, यही है असली कंपाउंडिंग की ताकत

SBI Contra Fund

रेटिंग : 5 stars
कुल एसेट्स : 44,069 करोड़ रुपये 
एक्सपेंस रेश्यो : 0.62%

10 साल में एनुअलाइज्ड लम्प सम रिटर्न : 17.13%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 4,86,050 रुपये (4.86 लाख)
कुल फायदा : 3,86,050 रुपये (3.86 लाख)

10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 20.14%
मंथली इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये 
कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 40,93,094 रुपये

Also Read : Return King : 1 लाख का निवेश 18 साल में हो गया 18 लाख, एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की मिडकैप स्‍कीम का कमाल

SBI Small Cap Fund 

रेटिंग : 3 स्टार 
कुल एसेट्स : 31,790 करोड़ रुपये 
एक्सपेंस रेश्यो : 0.70%

10 साल में एनुअलाइज्ड लम्प सम रिटर्न : 20.64%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 6,53,000 रुपये (6.53 लाख)
कुल फायदा : 5,53,000 रुपये (5.53 लाख)

10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 20.79%
मंथली इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये 
कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 42,52,349 रुपये

Also Read : PPF : इस सरकारी स्कीम में हर महीने 3000, 5000, 10,000 निवेश पर कितना बनेगा फंड

SBI Banking & Financial Services Fund

रेटिंग : 4 स्टार 
कुल एसेट्स : 7,650 करोड़ रुपये 
एक्सपेंस रेश्यो : 0.74%

10 साल में एनुअलाइज्ड लम्प सम रिटर्न : 17.66%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 5,08,497 रुपये (5 लाख)
कुल फायदा : 4,08,497 रुपये (4 लाख)

10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.03%
मंथली इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये 
कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 36,19,021 रुपये

SBI Consumption Opportunities Fund

रेटिंग : 4 स्टार 
कुल एसेट्स : 3,028 करोड़ रुपये 
एक्सपेंस रेश्यो : 0.93%

10 साल में एनुअलाइज्ड लम्प सम रिटर्न : 17.11%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 4,85,221 रुपये (4.85 लाख)
कुल फायदा : 3,85,221 रुपये (3.85 लाख)

10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.97%
मंथली इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये 
कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 36,06,726 रुपये

Also Read : Multibagger Funds : क्या 1,000 रुपये की SIP बन सकती है 1 करोड़? म्यूचुअल फंड की इन 4 स्कीम ने कर दिखाया

SBI Infrastructure Fund

रेटिंग : 4 स्टार 
कुल एसेट्स : 4,872 करोड़ रुपये 
एक्सपेंस रेश्यो : 0.98%
 
10 साल में एनुअलाइज्ड लम्प सम रिटर्न : 17%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 4,80,683 रुपये (4.81 लाख)
कुल फायदा : 3,80,683 रुपये (3.81 लाख)

10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 19.58%
मंथली इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये 
कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 39,61,473 रुपये

(नोट : किसी भी इंडेक्स या इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

SBI Mutual Fund