scorecardresearch

NFO News: SBI MF के नए इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन की तारीख आगे बढ़ी, अब 26 सितंबर तक कर पाएंगे अप्लाई

SBI Nifty 500 Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन की तारीख आगे बढ़ गई है. अब इस न्यू फंड ऑफर के लिए 24 सितंबर की जगह 26 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकेगा.

SBI Nifty 500 Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन की तारीख आगे बढ़ गई है. अब इस न्यू फंड ऑफर के लिए 24 सितंबर की जगह 26 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकेगा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
NFO, NFO Review, SBI, NFO, SBI Mutual Fund, Mutual Fund, SBI Nifty 500 Index Fund, SBI Nifty 500 Index Fund NFO

SBI Nifty 500 Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. (Image : Pixabay)

SBI Nifty 500 Index Fund NFO closure date extended: देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने अपने नए इंडेक्स फंड के न्यू फंड ऑफर (NFO) में सब्सक्रिप्शन की तारीख आगे बढ़ा दी है. एसबीआई निफ्टी 500 इंडेक्स फंड (SBI Nifty 500 Index Fund) के NFO में सब्सक्रिप्शन पहले 24 सितंबर 2024 तक खुला था, लेकिन अब निवेशक 26 सितंबर 2024 तक इसमें आवेदन कर सकते हैं. फंड हाउस ने अपने यूनिटहोल्डर्स को नोटिस के जरिये इस बदलाव की जानकारी दी है.

क्या है SBI निफ्टी 500 इंडेक्स फंड?

SBI Nifty 500 Index Fund एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो Nifty 500 Index को ट्रैक करती है. यह इंडेक्स भारत की टॉप 500 कंपनियों के शेयरों को कवर करता है, जिनमें लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट शामिल हैं. यह स्कीम निवेशकों को एक ही इंडेक्स के जरिए पूरे बाजार में निवेश करने का अवसर देती है.

Advertisment

Also read : SBI स्मॉल कैप फंड ने 1 लाख को बनाया 18 लाख ! SIP इनवेस्टमेंट पर भी 7.5 गुना से ज्यादा रिटर्न

NFO का उद्देश्य

इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य है उन सिक्योरिटीज में निवेश करना जो Nifty 500 Index का हिस्सा हैं, ताकि निवेशकों को मार्केट के कुल रिटर्न के बराबर रिटर्न मिल सके. हालांकि, स्कीम के रिटर्न में कुछ अंतर हो सकता है, जिसे ट्रैकिंग एरर कहा जाता है.

NFO का इनवेस्टमेंट स्ट्रक्चर

SBI Nifty 500 Index Fund के तहत 95% से 100% तक निवेश Nifty 500 Index में शामिल शेयरों में किया जाएगा. इसके अलावा, फंड में 5% तक निवेश सरकारी सिक्योरिटीज जैसे G-Secs, SDLs, ट्रेजरी बिल्स, और अन्य लिक्विड म्यूचुअल फंड यूनिट्स में किया जा सकता है.

Also read : Money Multiplier : 5 साल में निवेश को 4 से 5 गुना करने वाले फंड, ये 7 मिड कैप फंड बने 'वेल्थ मल्टीप्लायर'

फंड मैनेजमेंट

SBI Nifty 500 Index Fund के फंड मैनेजर विरल छडवा हैं, जो इंडेक्स-आधारित निवेश में एक्सपर्ट हैं. उनके पास फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में काम करने का 17 साल से ज्यादा का अनुभव है. फंड का बेंचमार्क Nifty 500 - TRI होगा, जो इंडेक्स के कुल रिटर्न को दर्शाता है.

SBI निफ्टी 500 इंडेक्स फंड में क्यों करें निवेश?

SBI Nifty 500 Index Fund उन निवेशकों के लिए सही है जो लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ की तलाश में हैं और जो पूरे बाजार में डायवर्सिफाइड ढंग से निवेश करना चाहते हैं. यह फंड एक “पैसिव” इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी को अपनाता है, जिसमें इंडेक्स को ट्रैक करते हुए उसी के मुताबिक रिटर्न हासिल करने की कोशिश की जाती है. 

Also read : NPS Vatsalya : क्या आपको अपने बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य में करना चाहिए निवेश? क्या हैं इस स्कीम के फायदे और कमियां

NFO में मिनिमम इनवेस्टमेंट

- इस स्कीम में निवेश करने के लिए न्यूनतम आवेदन राशि 5,000 रुपये है और इसके बाद 1 रुपये के गुणकों में अतिरिक्त निवेश किया जा सकता है.

- फंड में डेली, वीकली, मंथली, क्वार्टरली, सेमी-एनुअल और एनुअल SIP ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जिससे निवेशक अपने बजट के अनुसार नियमित रूप से निवेश कर सकते हैं.

NFO से जुड़ी अन्य शर्तें और नियम

SBI म्यूचुअल फंड ने साफ किया है कि सब्सक्रिप्शन की तारीख को छोड़कर, इस स्कीम की बाकी किसी भी नियम और शर्त में बदलाव नहीं किया गया है. यह नोटिस स्कीम के इनफॉर्मेशन डॉक्युमेंट और की इनफार्मेशन मेमोरेंडम का हिस्सा है.

NFO सब्सक्रिप्शन की नई तारीखें

- NFO में सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख: 17 सितंबर 2024

- NFO में सब्सक्रिप्शन बंद होने की नयी तारीख: 26 सितंबर 2024

Also read : NFO Alert: Tata AIA लाइफ इंश्योरेंस का नया फंड ऑफर, Nifty अल्फा 50 इंडेक्स फंड में क्या है खास?

किनके लिए सही है ये स्कीम?

SBI Nifty 500 Index Fund उन निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में एकसाथ निवेश करना चाहते हैं. यह NFO अब 26 सितंबर 2024 तक खुला रहेगा, इसलिए निवेशक इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं और बाजार के सभी सेगमेंट में निवेश करके अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई कर सकते हैं. हालांकि इक्विटी स्कीम होने के कारण इस स्कीम को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है. लिहाजा निवेश का फैसला करने से पहले अपनी जोखिम लेने की क्षमता का आकलन जरूर कर लें. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड में निवेश के साथ मार्केट रिस्क हमेशा जुड़ा रहता है. इसलिए निवेश का कोई भी फैसला स्कीम को अच्छी तरह समझने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

SBI Mutual Fund Nfo Index Fund Mutual Fund