scorecardresearch

SBI UPI Downtime : एसबीआई की यूपीआई सर्विस कुछ देर तक रहेगी डाउन, ऐसे कर पाएंगे 5000 रुपये तक का लेनदेन

SBI UPI Service Downtime: एसबीआई के यूपीआई का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह खबर जरूरी है. SBI की UPI सर्विस 6 अगस्त 2025 को कुछ समय के लिए बंद रहेगी.

SBI UPI Service Downtime: एसबीआई के यूपीआई का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह खबर जरूरी है. SBI की UPI सर्विस 6 अगस्त 2025 को कुछ समय के लिए बंद रहेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SBI UPI downtime, SBI UPI downtime Alert, SBI UPI Lite guide, SBI UPI not working August 6, UPI Lite transaction limit, SBI UPI maintenance schedule

SBI UPI Downtime Alert : एसबीआई की UPI सर्विस 6 अगस्त को कुछ देर के लिए बंद रहेगी. (AI Generated Image)

SBI UPI Service Downtime: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के ग्राहक हैं और रोजमर्रा के लेनदेन के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. 6 अगस्त 2025 को कुछ समय के लिए SBI की UPI सर्विस उपलब्ध नहीं रहेगी. हालांकि, चिंता की बात नहीं है, क्योंकि इस दौरान भी आप 5000 रुपये तक का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं—वो भी बिना किसी रुकावट के. कैसे? चलिए विस्तार से समझते हैं.

कब और कितनी देर डाउन रहेगी SBI की UPI सर्विस

SBI ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि 6 अगस्त 2025 को सुबह 1:00 बजे से 1:20 बजे तक यानी 20 मिनट के लिए UPI सर्विस मेंटेनेंस के चलते बंद रहेगी. यह एक शेड्यूल्ड मेंटेनेंस एक्टिविटी है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में सर्विस और बेहतर तरीके से चले.

Advertisment

Also read : CGHS New Rules: सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के नियमों में बड़ा अपडेट, इस बात का नहीं रखा ध्यान तो रिजेक्ट हो जाएगा हॉस्पिटल क्लेम

UPI सर्विस डाउन होने पर क्या करें

जब मुख्य UPI सेवा अस्थायी रूप से बंद रहती है, तब भी ग्राहक UPI Lite के जरिये ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. यह एक हल्की लेकिन बेहद काम की सुविधा है, जो छोटे लेनदेन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

UPI Lite क्या है

UPI Lite एक डिजिटल वॉलेट की तरह काम करता है, जिसमें आप पहले से पैसे लोड कर सकते हैं और फिर बिना हर बार बैंक से संपर्क किए ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. यह फीचर खासतौर पर छोटे लेनदेन जैसे चाय, किराना, या बस के टिकट जैसी चीजों के लिए बनाया गया है.

Also read : Nippon India Best Funds : निप्पॉन इंडिया के 5 बेस्ट फंड ने 1 लाख को बनाया 4 से 5 लाख, 32 से 39% तक रहा 5 साल का एवरेज रिटर्न

UPI Lite की लिमिट क्या है?

RBI ने दिसंबर 2024 में UPI Lite की ट्रांजैक्शन लिमिट को 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया था. साथ ही, पूरे वॉलेट की लिमिट अब 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दी गई है. यानी एक बार में आप 1000 रुपये तक खर्च कर सकते हैं और कुल 5000 रुपये तक लोड कर सकते हैं.

UPI Lite को कैसे करें एक्टिवेट 

  • Step 1: अपने UPI ऐप को खोलें (जैसे SBI UPI, Google Pay, PhonePe या Paytm)

  • Step 2: होम स्क्रीन पर "Enable UPI Lite" का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें

  • Step 3: नियम और शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें

  • Step 4: जितनी राशि लोड करना चाहते हैं, दर्ज करें और SBI अकाउंट चुनें

  • Step 5: UPI PIN डालें 

  • इसके साथ ही आपका UPI Lite चालू हो जाएगा

Also read : SBI Nifty 50 ETF ने पूरे किए 10 साल, 2 लाख करोड़ से ज्यादा AUM वाली स्कीम का खर्च सिर्फ 0.04%, निवेशकों को कितना मिला मुनाफा

UPI Lite के फायदे क्या हैं

UPI Lite 24x7 चलता है, यानी जब बैंक की सर्विस बंद हो तब भी आप पेमेंट कर सकते हैं. यह छोटे खर्चों पर नजर रखने में मदद करता है और इसके लिए हर बार UPI पिन डालने की जरूरत भी नहीं होती. भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी यह सुविधा सुरक्षित और आसान होती है.

UPI Lite में कैसे लोड करें पैसे 

जब भी जरूरत हो, आप अपने UPI ऐप से UPI Lite में पैसे जोड़ सकते हैं. ऐप में "Add Funds" या "Top-up" का विकल्प होता है, जिससे आप किसी भी समय वॉलेट रिचार्ज कर सकते हैं.

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की मनी मेकर स्कीम, 5000 की SIP से बना 9.86 करोड़ का फंड, 1 लाख लगाने पर मिले 3.6 करोड़ रुपये

नया फोन इस्तेमाल करते समय ध्यान दें

अगर आप मोबाइल डिवाइस बदलते हैं, तो पुराने डिवाइस से Lite अकाउंट को डिसेबल करें और नए फोन पर दोबारा UPI Lite एक्टिवेट करें. क्योंकि इस वॉलेट को कैश के समान माना जाता है, इसलिए इसका पूरा जिम्मा ग्राहक का होता है.

भले ही SBI की UPI सर्विस 6 अगस्त की सुबह कुछ देर के लिए बंद रहेगी, लेकिन डिजिटल पेमेंट पूरी तरह नहीं रुकेगा. UPI Lite जैसी सुविधा से ग्राहक बिना किसी परेशानी के 5000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपने अभी तक UPI Lite को एक्टिवेट नहीं किया है, तो आज ही कर लें.

State Bank Of India Upi Sbi