scorecardresearch

SIP Return in Tata MF : टाटा ग्रुप की हाइएस्‍ट रिटर्न वाली 5 स्कीम, 20 साल में 1 लाख का निवेश बना 28 लाख, 5000 रुपये की SIP से मिले 1 करोड़

SIP return Tata Mutual Funds : बीते 20 साल की बात करें तो ऐसी कई स्कीम में हैं, जिनमें एसआईपी करने पर 16 से 18 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न मिल रहा है. वहीं वनटाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर भी हाई रिटर्न मिला है.

SIP return Tata Mutual Funds : बीते 20 साल की बात करें तो ऐसी कई स्कीम में हैं, जिनमें एसआईपी करने पर 16 से 18 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न मिल रहा है. वहीं वनटाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर भी हाई रिटर्न मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tata Mutual Funds, Best Tata Mutual Fund Schemes, SIP in Tata Mutual Fund, Tata Group, Tata AMC, टाटा म्यूचुअल फंड, टाटा ग्रुप, टाटा एएमसी, रतन टाटा, एसआईपी

Tata Mutual Fund : टाटा म्‍यूचुअल फंड देश की सबसे पुरानी और भरोसेमंद एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल है, जिसके पास एक से बढ़कर एक म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम हैं. (Pixabay)

Tata Group Top Mutual Funds : टाटा ग्रुप को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले रतन टाटा का निधन 86 साल की उम्र में हो गया. रतन टाटा की लीडरशिप में टाटा ग्रुप ने अपने डाइवर्सिफाइड बिजनेस को लगातार मजबूत किया. टाटा ग्रुप एसेट अंडर मैनेजमेंट बिजनेस में भी है. टाटा म्‍यूचुअल फंड देश की सबसे पुरानी और भरोसेमंद एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल है, जिसके पास अलग अलग कैटेगरी में एक से बढ़कर एक म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम हैं. टाटा म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी स्‍कीम निवेशकों के लिए लंबी अवधि में वेल्‍थ क्रिएटर साबित हुई हैं. एकमुश्‍त निवेश करने वालों का पैसा बीते 20 साल में 28 गुना बढ़ा है तो वहीं इसमें  सिर्फ 5000 रुपये एसआईपी SIP करने पर भी 1 करोड़ रुपये का फंड बन गया.  

Mutual Fund Return : 1 साल में 65% से ज्यादा मुनाफा कराने वाली 10 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, लॉन्ग टर्म SIP रिटर्न में भी चैंपियन

Advertisment

टाटा म्यूचूअल फंड तकरीबन हर कटेगिरी में निवेश का विकल्प देता है. चाहे वह लार्जकैप हो या मिडकैप, स्मॉलकैप, फ्लेक्‍सीकैप, मल्टीकैप या ELSS. रिटर्न देने के मामले में ग्रुप की म्यूचुअल फंड स्कीम भी टॉप पर हैं. 20 साल की बात करें तो ऐसी कई स्कीम में हैं, जिनमें एसआईपी करने पर 16 से 18 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न मिल रहा है. वहीं इनमें वनटाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर भी 20 साल में 16 से 18 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिल रहा है. हमने यहां 5 ऐसे फंड के बारे में जानकारी दी है, जिन्होंने एसआईपी और एकमुश्त निवेश पर 20 साल में हाइएस्‍ट रिटर्न दिए हैं.

PPF Special Rule : पीपीएफ में 15 की बजाय 20 साल करें निवेश, फिर हर महीने 40 हजार रुपये होगी अर्निंग, अकाउंट में 66 लाख बना रहेगा बैलेंस

Tata Midcap Growth Fund

20 साल में SIP निवेश पर रिटर्न: 18.22%
20 साल में 5000 रु मंथली SIP की वैल्‍यू: 99,04,104 रुपये (करीब 1 करोड़ रुपये)

20 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 18.23%
20 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 28,48,091 रुपये (28.5 लाख रुपये)

कुल एसेट्स: 4514 करोड़ (31 अगस्‍त, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.87% (31 अगस्‍त, 2024)
कम से कम एकमुश्‍त निवेश : 5000 रुपये 
कम से कम SIP : 100 रुपये   

Tata Equity PE Fund

20 साल में SIP निवेश पर रिटर्न: 17.39%
20 साल में 5000 रु मंथली SIP की वैल्‍यू: 89,21,298 रुपये (करीब 90 लाख रुपये)

20 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 17.32%
20 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 24,40,288 रुपये (24.5 लाख रुपये)

कुल एसेट्स: 9043 करोड़ (31 अगस्‍त, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.77% (31 अगस्‍त, 2024)
कम से कम एकमुश्‍त निवेश : 5000 रुपये 
कम से कम SIP : 100 रुपये

SIP in Top Funds : टॉप लार्जकैप फंड ने 1 लाख एकमुश्त निवेश को बना दिया 10 लाख, 10 हजार की एसआईपी से मिले 1 करोड़

Tata ELSS Tax Saver Fund

20 साल में SIP निवेश पर रिटर्न: 15.70%
20 साल में 5000 रु मंथली SIP की वैल्‍यू: 72,34,232 रुपये (करीब 72 लाख रुपये)

20 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 15.63%
20 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 18,25,621 रुपये (18.25 लाख रुपये)

कुल एसेट्स: 4806 करोड़ (31 अगस्‍त, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.80% (31 अगस्‍त, 2024)
कम से कम एकमुश्‍त निवेश : 500 रुपये 
कम से कम SIP : 500 रुपये

Tata Large & Mid Cap Fund

20 साल में SIP निवेश पर रिटर्न: 15.45%
20 साल में 5000 रु मंथली SIP की वैल्‍यू: 70,15,593 रुपये (करीब 70 लाख रुपये)

20 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 15.38%
20 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 17,48,279 रुपये (17.50 लाख रुपये)

कुल एसेट्स: 8412 करोड़ (31 अगस्‍त, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.76% (31 अगस्‍त, 2024)
कम से कम एकमुश्‍त निवेश : 5000 रुपये 
कम से कम SIP : 100 रुपये

SIP Return : आपकी एसआईपी स्ट्रैटेजी भी हो जाएगी सुपरहिट, 10 साल नहीं तो 10 मिनट भी नहीं वाला याद रखें वॉरेन बफेट का मंत्र

Tata Ethical Fund

20 साल में SIP निवेश पर रिटर्न: 15.36%
20 साल में 5000 रु मंथली SIP की वैल्‍यू: 69,33,540 रुपये (करीब 70 लाख रुपये)

20 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 15.27%
20 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 17,15,244 रुपये (17.15 लाख रुपये)

कुल एसेट्स: 3232 करोड़ (31 अगस्‍त, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.91% (31 अगस्‍त, 2024)
कम से कम एकमुश्‍त निवेश : 5000 रुपये 
कम से कम SIP : 100 रुपये

(source: value research)

(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड की नई स्कीम के बारे में जानकारी दी है. पुराना रिटर्न रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

SIP Return Ratan Tata Tata Group Mutual Fund