scorecardresearch

SIP King : 2,000 की एसआईपी सेट कर भूल गया, अब देखा तो बन गए 4 करोड़, इस म्‍यूचुअल फंड ने 230 गुना दिया रिटर्न

Shocking Return : फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड के शुरू होने पर सिर्फ 2,000 रुपये की एसआईपी सेट की होती तो आज आपके पास 4 करोड़ रुपये से ज्‍यादा फंड होता. यह सुनकर चौंकने की जरूरत नहीं है, इस फंड ने वाकई ऐसा कर दिखाया है.

Shocking Return : फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड के शुरू होने पर सिर्फ 2,000 रुपये की एसआईपी सेट की होती तो आज आपके पास 4 करोड़ रुपये से ज्‍यादा फंड होता. यह सुनकर चौंकने की जरूरत नहीं है, इस फंड ने वाकई ऐसा कर दिखाया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Franklin India Mutual fund, Franklin India Mid Cap Fund, Best Mid Cap Fund, Return King, Mutual Fund no 1 Scheme, wealth creator, sip winner

Wealth Creator : यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्‍प है, जो कुछ रिस्क लेकर लंबी अवधि में अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं. (Image : Freepik)

Franklin India Mutual Fund Best Scheme : अगर आपने फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड के शुरू होने पर सिर्फ 2,000 रुपये की एसआईपी सेट की होती तो आज आपके पास 4 करोड़ रुपये से ज्‍यादा फंड होता. यह सुनकर चौंकने की जरूरत नहीं है, इस फंड ने वाकई ऐसा कर दिखाया है. ये मिडकैप फंड 1 दिसंबर 1993 को लॉन्‍च हुआ था, यानी यह 31 साल से भी ज्‍यादा पुरानी स्‍कीम है. लॉन्‍च के बाद से यह अपनी ही नहीं (Midcap Funds), इक्विटी की अन्‍य कैटेगरी के मुकाबले भी डॉमिनेट करता आ रहा है. लॉन्‍च के बाद से वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट और एसआईपी दोनों में इसने करीब 20 से 2 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है.  

सितंबर 2025 में निवेश के लिए टॉप लार्ज कैप और मिड कैप स्‍टॉक्‍स की लिस्‍ट, किन सेक्‍टर में आ सकती है ज्‍यादा तेजी

Advertisment

किसके लिए बेहतर विकल्‍प

इसे पहले फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड के नाम से जाना जाता था, एक ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड है, जो मुख्य रूप से मिड कैप कंपनियों में निवेश करता है. यह फंड (Mutual Fund) उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्‍प है, जो लंबी अवधि में अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं. साथ ही जो बाजार का कुछ रिस्‍क लेना चाहते हैं, यानी जो ज्यादा उतार-चढ़ाव का संभावना स्‍वीकार करते हुए ज्यादा रिटर्न चाहते हैं.

यह फंड उन मिड कैप कंपनियों के स्‍टॉक में निवेश करता है, जो अक्सर लार्जकैप की तुलना में तेजी से ग्रोथ दिखाती हैं. इसका मकसद ऐसे बिजनेस को शुरुआती चरण में पहचानना है, जिनमें भविष्य में तेज ग्रोथ की संभावना होती है. यह फंड लगातार पिछले 20 सालों से हर साल डिविडेंड देता आया है. 

SBI म्‍यूचुअल फंड की 10 लो परफॉर्मर स्‍कीम ने भी 5 साल में डबल ट्रिपल किया पैसा, किसी ने 15% से नीचे नहीं दिया रिटर्न

फंड का SIP Return

31 साल का SIP रिटर्न : 20.52% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 2,000 रुपये 
31 साल में कुल SIP निवेश : 7,44,000 रुपये 
31 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 4,21,05,144 रुपये 
इंसेप्‍शन के बाद 2,000 एसआईपी की वैल्‍यू : 4,63,46,731 रुपये 

Lump Sum रिटर्न 

फंड का लॉन्‍च डेट : 1 दिसंबर, 1993
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 19.40% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 10,000 रुपये 
अब निवेश की वैल्‍यू : 27,51,669 रुपये 

HDFC म्यूचुअल फंड की 5 स्टार रेटेड स्कीम ने 140 गुना बढ़ाया पैसा, सिर्फ 10 हजार के निवेश पर मिला 14 लाख

फंड वर्सेज बेंचमार्क 

फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड ने 3 साल में 24.02%, 5 साल में 26.50%, 10 साल में 14.80% और 15 साल में 16.61% सालाना की दर से रिटर्न दिया है. 

जबकि बेंचमार्क Nifty Midcap 150 ने 3 साल में 24.71%, 5 साल में 30.42%, 10 साल में 16.99% और 15 साल में 16.00% सालाना की दर से रिटर्न दिया है. 

फंड के बारे में 

31 जुलाई 2025 तक AUM : 12,540.39 करोड़ रुपये 
एक्‍सपेंस रेश्‍यो - रेगुलर प्‍लान : 1.76%
कुल मौजूदा निवेशक : 2,46,000
NAV : 2,722.6922 रुपये 
स्‍टैंडर्ड डेविएशन : 4.72%
शार्प रेश्‍यो : 0.83
पोर्टफोलियो टर्न ओवर : 25.28%

फंड की पसंद के टॉप 10 स्‍टॉक

फेडरल बैंक : 3.11%
Mphasis : 2.12%
प्रेस्टिज एस्‍टेट प्रोजेक्‍ट्स : 2.12%
जेके सीमेंट :  2.09%
कमिंस इंडिया : 2.031%
मैक्‍स फाइनेंशियल सर्विसेज : 2.03%
IPCA लैब : 1.93%
APL अपोलो ट्यूब्‍स : 1.92%
PB फिनटेक : 1.88%
Biocon : 1.83%

Monthly Income : हर महीने खाते में आएंगे 50,000 रुपये, ये 3 सरकारी स्कीम कराएंगी रेगुलर इनकम

किन सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा निवेश 

बैंक : 9.48%
फार्मा : 7.95%
ऑटो कंपोनेंट्स : 7.13%
फाइनेंस : 5.69%
रियल्‍टी :  5.60%
कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स : 5.54%
आईटी : 5.42%
इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍ट्स : 4.68%
सीमेंट : 4.47%
फर्टिलाइजर्स एंड एग्रोकेमिकल्‍स : 4.40%

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Franklin India Mutual Fund Mutual Fund