scorecardresearch

SIP रिटर्न 12% CAGR : 10 हजार 20 साल के लिए या 20 हजार 10 साल के लिए करें निवेश, ये कैलकुलेशन समझा देगा कंपाउंडिंग की ताकत

Power of Compounding : लॉन्‍ग टर्म निवेश के लिए सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश आज के दौर में एक बेहद पॉपुलर तरीका है. SIP के जरिए निवेशक छोटी छोटी रकम किस्‍तों में जमा कर सकते हैं.

Power of Compounding : लॉन्‍ग टर्म निवेश के लिए सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश आज के दौर में एक बेहद पॉपुलर तरीका है. SIP के जरिए निवेशक छोटी छोटी रकम किस्‍तों में जमा कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SIP Return Calculation, power of compounding, sip, sip calculator, long term investment

What is compounding : कंपाउंड इंटरेस्ट में आपके द्वारा जमा की गई मूल रकम के साथ ही साथ और उस पर बनने वाले ब्याज पर भी रिटर्न जोड़ा जाता है. (Pixabay)

Compounding Power in SIP : लॉन्‍ग टर्म निवेश के लिए सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश आज के दौर में एक बेहद पॉपुलर तरीका है. SIP के जरिए निवेशक अपना पूरा एक बार में निवेश करने की बजाय, छोटी छोटी रकम में बांटकर या अलग अलग किस्‍तों में जमा कर सकते हैं. आपने यह भी अक्‍सर सुना होगा कि सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान के जरिए निवेश करने से कंपाउंडिंग का सही फायदा मिलता है और इसकी ताकत समझ में आती है. इससे आपको अपनी दौलत में मल्‍टीपल टाइम्‍स इजाफा करने का मौका मिलता है.

Also Read : म्यूचुअल फंड की 5 डिविडेंड स्कीम ने 5 साल में पैसा किया 3 से 4 गुना, सभी में 25% से ज्यादा की दर से मिल रहा रिटर्न

Advertisment

तो यह कपाउंडिंग (Power of Compounding) कैसे काम करता है. आप कंपाउंडिंग की ताकत को कैसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए हम 3 केस स्‍टडी का सहारा ले सकते हैं. इनमें ज्‍यादा रकम कम समय के लिए निवेश करना और कम रकम ज्‍यादा समय के लिए निवेश करना जैसे केस में मिलने वाले रिटर्न की स्‍टडी कर सकते हैं. हमने यहां 3 केस में कैलकुलेशन (Sip Calculator) किया है. यह कैलकुलेशन 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से किया गया है. 

20 साल के लिए 10,000 रुपये की मंथली SIP

15 साल के लिए 15,000 रुपये की मंथली SIP

10 साल के लिए 20,000 रुपये की मंथली SIP

Also Read : SBI Lakhpati : एसबीआई हर घर लखपति योजना में बदलाव, अब 5,825 रुपये मंथली जमा से मिलेगा 10 लाख फंड

केस 1 : 20 साल के लिए 10,000 रुपये की मंथली SIP

मंथली SIP : 10,000 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 12% CAGR
20 साल में कुल निवेश : 24,00,000 रुपये (24 लाख)
20 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 91,98,574 रुपये (92 लाख)
कुल फायदा : 67,98,574 रुपये (68 लाख)

Also Read : NFO Alert : ये फंड 1000 शेयरों में करेगा निवेश, मोतीलाल ओसवाल की नई म्यूचुअल फंड स्कीम

केस 2 : 15 साल के लिए 15,000 रुपये की मंथली SIP

मंथली SIP : 15,000 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 12% CAGR
15 साल में कुल निवेश : 27,00,000 रुपये (27 लाख)
15 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 71,38,971 रुपये (71.39 लाख)
कुल फायदा : 44,38,971 रुपये (44.39 लाख)

केस 3 : 10 साल के लिए 20,000 रुपये की मंथली SIP

मंथली SIP : 20,000 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 12% CAGR
15 साल में कुल निवेश : 24,00,000 रुपये (24 लाख)
15 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 44,80,718 रुपये (45 लाख)
कुल फायदा : 20,80,718 रुपये (21 लाख)

Also Read : NFO Updates : टाटा म्यूचुअल फंड की नई मिडकैप स्कीम लॉन्च, कैसा है इसका पोर्टफोलियो, क्‍या मिलेगा डिविडेंड

सही से समझें कंपाउंडिंग 

जब आप अपने पैसे निवेश करते हैं, तो उस पर मिलने वाला रिटर्न या ब्याज दो तरह से जोड़ा जा सकता है. पहला, साधारण ब्याज या रिटर्न, जिसमें आपके जमा किए गए पैसों पर ब्याज जोड़ा जाता है. दूसरा कंपाउंड इंटरेस्ट, जिसमें आपके द्वारा जमा की गई मूल रकम के साथ ही साथ और उस पर बनने वाले ब्याज पर भी रिटर्न जोड़ा जाता है. जैसे अगर आपने 1 लाख निवेश किया है और एक साल बाद उस पर मिलने वाला ब्याज 10 हजार है. तो मूल राशि में ब्याज जोड़ दें तो यह राशि 1,10,000 रुपये हो जाती है. अब अगला ब्याज 1,10,000 रुपये पर जुड़ेगा. यही प्रक्रिया आगे भी बढ़ती जाएगी.

Power of Compounding Sip Calculator