/financial-express-hindi/media/media_files/7gPXTcjZ7ADVk5R8rqXT.jpg)
SIP Return in Debt Funds : डेट फंड उन सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं जो फिक्स्ड इनकम जेनरेट करती हैं. इसमें हर अवधि के लिए निवेश का विकल्प है. (Pixabay)
SIP Debt Fund : डेट म्यूचुअल फंड की बात करें तो ये फिक्स्ड-इनकम विकल्प की कैटेगरी में आते हैं. ये फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह स्टेबल रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि फिक्स्ड डिपॉजिट में तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है. वहीं डेट फंडों के प्रदर्शन में उतार चढ़ाव रहता है. डेट फंडों में स्मॉल सेविंग्स स्कीम के मुकाबले कुछ रिस्क होता है, लेकिन लंबी अवधि में इनमें एफडी या इससे भी बेहतर रिटर्न की उम्मीद रहती है. आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है, जिससे डेट फंडों का रिटर्न भी बेहतर होने की उम्मीद है.
जो निवेशक सीधे इक्विटी का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन एफडी से कुछ बेहतर रिटर्न चाहते हैं, वे अब डेट फंड की ओर रुख कर रहे हैं. डेट फंड उन सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं जो फिक्स्ड इनकम जेनरेट करती हैं. मसलन ट्रेजरी बिल, कॉर्पोरेट बॉन्ड, कमर्शियल पेपर, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और कई अन्य मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट. इनके रिटर्न आमतौर पर बाजार में उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होता है. इसमें हर अवधि मसलन 1 दिन से लेकर 7 साल से अधिक तक के लिए निवेश का विकल्प होता है. वैसे तो ये एफडी जैसा रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कुछ डेट स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने 5 साल की एसआईपी पर 10 से 24 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न देकर चौंका दिया है.
Bank of India Credit Risk Fund
बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड ने निवेशकों को SIP करने पर 5 साल में 24.54% एनुअलाइज्ड करटर्न दिया है. यह डेट की ओवरआल कैटेगरी में सबसे ज्यादा रिटर्न है. 5 साल तक मंथली 10 हजार रुपये एसआईपी करने वालों का पैसा बढ़कर 11 लाख रुपये हो गया. फंड ने 5 साल में लम्प सम निवेश पर 11.10 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.
SIP करने पर 5 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24.54%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 11,01,109 रुपये
फंड लॉन्च डेट : 27 फरवरी, 2015
कुल एसेट्स : 115 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.03% (30 सितंबर, 2024)
ABSL Medium Term Plan
आदित्य बिरला सन लाइफ मीडियम टर्म प्लान फंड ने निवेशकों को SIP करने पर 5 साल में 12.88% एनुअलाइज्ड करटर्न दिया है. 5 साल तक मंथली 10 हजार रुपये एसआईपी करने वालों का पैसा बढ़कर 8.29 लाख रुपये हो गया. फंड ने 5 साल में लम्प सम निवेश पर 10.41 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.
SIP करने पर 5 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 12.88%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 8,28,787 रुपये
फंड लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013
कुल एसेट्स : 1921 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.85% (31 अगस्त, 2024)
DSP Credit Risk Fund
डीएसपी क्रेडिट रिस्क फंड ने निवेशकों को SIP करने पर 5 साल में 10.45% एनुअलाइज्ड करटर्न दिया है. 5 साल तक मंथली 10 हजार रुपये एसआईपी करने वालों का पैसा बढ़कर 7.80 लाख रुपये हो गया. फंड ने 5 साल में लम्प सम निवेश पर 8.86 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.
SIP करने पर 5 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 10.45%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 7,80,244 रुपये
फंड लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013
कुल एसेट्स : 191 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.40% (30 सितंबर, 2024)
Bank of India Short Term Income Fund
बैंक ऑफ इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम फंड ने निवेशकों को SIP करने पर 5 साल में 10.36% एनुअलाइज्ड करटर्न दिया है. 5 साल तक मंथली 10 हजार रुपये एसआईपी करने वालों का पैसा बढ़कर 7.79 लाख रुपये हो गया. फंड ने 5 साल में लम्प सम निवेश पर 8.66 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.
SIP करने पर 5 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 10.36%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 7,78,476 रुपये
फंड लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013
कुल एसेट्स : 71 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.45% (30 सितंबर, 2024)
ABSL Credit Risk Fund
आदित्य बिरला सन लाइफ क्रेडिट रिस्क फंड ने निवेशकों को SIP करने पर 5 साल में 9.85% एनुअलाइज्ड करटर्न दिया है. 5 साल तक मंथली 10 हजार रुपये एसआईपी करने वालों का पैसा बढ़कर 7.70 लाख रुपये हो गया. फंड ने 5 साल में लम्प सम निवेश पर 8.50 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.
SIP करने पर 5 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 9.856%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 7,68,683 रुपये
फंड लॉन्च डेट : 17 अप्रैल, 2015
कुल एसेट्स : 917 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.67% (31 अगस्त, 2024)
(Source : value research)
(नोट : किसी भी डेट म्यूचुअल फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)