scorecardresearch

SME IPO Alert : इस साल लिस्ट हुए 43 एसएमई आईपीओ में 29 ने कराया घाटा, 25 से 60% डिस्‍काउंट पर आए स्‍टॉक

SME IPO Return : साल 2023 और 2024 में मजबूत प्रदर्शन करने के बाद 2025 में एसएमई आईपीओ का हाल कुछ अच्‍छा नहीं दिख रहा है. इस साल अबतक 43 एसएमई आईपीओ लिस्‍ट हो चुके हैं, जिनमें से 29 में निवेशकों को घाटा हुआ है.

SME IPO Return : साल 2023 और 2024 में मजबूत प्रदर्शन करने के बाद 2025 में एसएमई आईपीओ का हाल कुछ अच्‍छा नहीं दिख रहा है. इस साल अबतक 43 एसएमई आईपीओ लिस्‍ट हो चुके हैं, जिनमें से 29 में निवेशकों को घाटा हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Sri Lotus Developers IPO, Sri Lotus Developers IPO GMP, Sri Lotus Developers IPO Subscription day 3, Ashish Kacholia, Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan, IPO News, Realty Company IPO, आईपीओ, श्री लोटस डेवलपर्स आईपीओ

SME Stocks : इस साल लिस्‍ट होने वाले 65 फीसदी एसएमई स्‍टॉक अपने आईपीओ प्राइस की तुलना में 25 से 60 कमजोर होकर ट्रेड कर रहे हैं. (Pixabay)

SME IPO Performance in 2025 : साल 2023 और 2024 में मजबूत प्रदर्शन करने के बाद 2025 में एसएमई आईपीओ का हाल कुछ अच्‍छा नहीं दिख रहा है. इस साल अबतक 43 एसएमई आईपीओ लिस्‍ट हो चुके हैं, जिनमें से 29 में निवेशकों को घाटा हुआ है. इस साल लिस्‍ट होने वाले एसएमई स्‍टॉक अपने आईपीओ प्राइस की तुलना में 25 से 60 फीसदी तक कमजोर होकर ट्रेड कर रहे हैं. शेयर बाजार में चल रही गिरावट ने इनके रिटर्न को बिगाड़ दिया है. जबकि पिछले साल महंगाई, ग्‍लोबल बाजारों में अनिश्चितता, रेट हाइक, मंदी का डर, कंपनियों की एवरेज अर्निंग जैसे प्रमुख फैक्‍टर्स के बाद भी इन्‍होंने जबरदस्‍त प्रदर्शन किया था.  यहां सबसे ज्‍यादा नुकसान वाले आईपीओ के बारे में जानकारी दी गई है. 

Also Read : MF Holding in IndusInd Bank : इंडसइंड बैंक में भारी गिरावट से म्यूचुअल फंड्स को 5300 करोड़ का नुकसान, अभी 30% से ज्यादा होल्डिंग

श्रीनाथ पेपर प्रोडक्‍ट्स 

Advertisment

आईपीओ प्राइस : 44 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 33.44 रुपये 
करंट प्राइस : 28.69 रुपये 
लॉस : -34.8%

न्‍यूक्लियस ऑफिस सॉल्‍यूशंस 

आईपीओ प्राइस : 234 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 196.55 रुपये 
करंट प्राइस : 185.75 रुपये 
लॉस : -20.62%

एलके मेहता पॉलीमर्स 

आईपीओ प्राइस : 71 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 68.29 रुपये 
करंट प्राइस : 52 रुपये 
लॉस : -26.76%

Also Read : SIP Star : इस म्यूचुअल फंड स्कीम के 25 साल पूरे, एसआईपी में 18.52% की दर से बढ़ाया पैसा, बेंचमार्क को छोड़ा पीछे

शानमुगा हॉस्पिटल

आईपीओ प्राइस : 54 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 51.3 रुपये 
करंट प्राइस : 34.51 रुपये 
लॉस : -36.09%

एलीगेंज इंटेरियर्स 

आईपीओ प्राइस : 130 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 116 रुपये 
करंट प्राइस : 102.25  रुपये 
लॉस : -21%

रेडीमिक्‍स कंस्‍ट्रक्‍शन मशीनरी 

आईपीओ प्राइस : 123 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 116.85 रुपये 
करंट प्राइस : 88.20  रुपये 
लॉस : -28%

Also Read : Multibaggers Alert ! इन 8 मल्‍टीबैगर्स ने 3 महीने में कराया बड़ा नुकसान, 18 से 38% आ गई गिरावट

केन इंटरप्राइजेज  

आईपीओ प्राइस : 94 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 80.75 रुपये 
करंट प्राइस : 45 रुपये 
लॉस : -52%

Amwill Healthcare 

आईपीओ प्राइस : 111 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 93.25 रुपये 
करंट प्राइस : 77.79 रुपये 
लॉस : -30%

मलपानी पाइप्‍स एंड फिटिंग्‍स  

आईपीओ प्राइस : 90 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 84.04 रुपये 
करंट प्राइस : 58 रुपये 
लॉस : -36%

जीबी लॉजिस्टिक कॉमर्स 

आईपीओ प्राइस : 102 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 81.75 रुपये 
करंट प्राइस : 40.19 रुपये 
लॉस : -61%

Also Read : Mutual Funds : म्‍यूचुअल फंड में 3 साल और 5 साल का रिटर्न अभी भी 25 से 42% सालाना तक, सिर्फ शॉर्ट टर्म में दिख रहा टेंशन

एचएफ इलेक्‍ट्रो मेक  

आईपीओ प्राइस : 75 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 77 रुपये 
करंट प्राइस : 64 रुपये 
लॉस : -15%

रेक्‍सप्रो एंटरप्राइजेज 

आईपीओ प्राइस : 145 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 111.15 रुपये 
करंट प्राइस : 98.20 रुपये 
लॉस : -30%

कैपिटल नंबर्स इंफोटेक 

आईपीओ प्राइस : 263 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 261.35 रुपये 
करंट प्राइस : 184.55 रुपये 
लॉस : -30%

लैंडमार्क इमीग्रेशन कंसल्‍टेंट्स 

आईपीओ प्राइस : 72 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 75 रुपये 
करंट प्राइस : 54 रुपये 
लॉस : -25%

Barflex Polyfilms 

आईपीओ प्राइस : 60 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 63.50 रुपये 
करंट प्राइस : 46.50 रुपये 
लॉस : -22.50%

Delta Autocorp 

आईपीओ प्राइस : 130 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 167.25 रुपये 
करंट प्राइस : 77.65 रुपये 
लॉस : -40%

डाविन संस रिटेल  

आईपीओ प्राइस : 55 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 46.20 रुपये 
करंट प्राइस : 23.61 रुपये 
लॉस : -57%

सिटीकेम इंडिया

आईपीओ प्राइस : 70 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 68.28 रुपये 
करंट प्राइस : 30 रुपये 
लॉस : -57%

स्‍वस्‍थ फूडटेक इंडिया

आईपीओ प्राइस : 94 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 89.3 रुपये 
करंट प्राइस : 80.6 रुपये 
लॉस : -14.26%

Also Read : SIP Return : मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड की ये स्‍कीम साल दर साल दे रही है हाई रिटर्न, अपनी कैटेगरी में बनी नंबर 1

SME IPO : किन बातों का रखें ध्यान?

एसएमई आईपीओ के मामले में, कंपनियों को केवल एक्सचेंजों से अप्रूवल की आवश्यकता होती है न कि सेबी की. एसएमई के पास कम रेगुलेशंस हैं. निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि रेगुलर आईपीओ के लिए न्यूनतम राशि लगभग 15,000 रुपये है, जबकि SME आईपीओ के लिए यह लगभग 1 लाख रुपये है. निवेशकों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि शुरू में स्टॉक हाइली लिक्विड होते हैं लेकिन लिस्टिंग के अगले 2-3 महीनों में यह धीरे-धीरे गिरने लगते हैं. जबकि मेनबोर्ड आईपीओ को लॉन्‍ग टर्म वैल्‍यू के लिए होल्‍ड रखा जा सकता है, SME आईपीओ केवल उनको अट्रैक्‍ट करते हैं, जो शॉर्ट टर्म में मुनाफा चाहते हैं.

Stock Market Sme Nse Bse Ipo