scorecardresearch

SGB : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मेच्योरिटी से पहले भुनाने का मौका, RBI ने जारी किया रिडेम्प्शन का शिड्यूल, इन तारीखों तक कर सकते हैं अप्लाई

Sovereign Gold Bonds Premature redemption: RBI ने अक्टूबर 2025 से मार्च 2026 तक के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स के प्री-मेच्योर रिडेम्प्शन का पूरा कैलेंडर जारी किया है.

Sovereign Gold Bonds Premature redemption: RBI ने अक्टूबर 2025 से मार्च 2026 तक के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स के प्री-मेच्योर रिडेम्प्शन का पूरा कैलेंडर जारी किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SGB redemption, Sovereign Gold Bond return, SGB premature redemption 2025, SGB interest calculation, RBI SGB redemption price, Sovereign Gold Bond investment benefits, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड रिडेम्पशन, SGB समय से पहले रिडेम्पशन, SGB 183% रिटर्न

SGB premature redemption: रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स के प्री-मेच्योर रिडेम्प्शन का कैलेंडर जारी किया है. (File Pic FE)

Sovereign Gold Bonds Premature Redemption Schedule : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2025 से मार्च 2026 तक के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स के प्री-मेच्योर रिडेम्प्शन का पूरा कैलेंडर जारी किया है. इसमें उन सभी तारीखों और समयसीमाओं का जिक्र है जब निवेशक अपने बॉन्ड्स को मैच्योरिटी से पहले भुना सकते हैं. इस अवधि में मई 2018 से मार्च 2021 के बीच जारी कई सीरीज का रिडेम्प्शन संभव होगा.

निवेशकों को इसके लिए अपने रिडेम्प्शन अनुरोध निर्धारित समय पर रिसीविंग ऑफिसेज, एनएसडीएल (NSDL), सीडीएसएल (CDSL) या आरबीआई के रिटेल डायरेक्ट प्लेटफॉर्म के जरिये जमा कराने होंगे. आरबीआई ने यह भी साफ किया है कि अगर किसी तारीख को अचानक छुट्टी हो जाती है तो उस स्थिति में रिडेम्प्शन डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है.

Advertisment

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम के नियमों के अनुसार किसी भी बॉन्ड को 5 साल पूरे होने के बाद समय से पहले रिडीम किया जा सकता है. आमतौर पर ये बॉन्ड्स 8 साल में मैच्योर होते हैं, लेकिन 5 साल बाद निवेशक चाहें तो इसे बीच में ही भुना सकते हैं. इसी नियम के तहत मई 2018 से मार्च 2021 के बीच जारी की गई कई किश्तें अब रिडेम्प्शन के लिए एलिजिबल हो गई हैं.

Also read : Gold Rate Today : सोना 300 रुपये बढ़कर 1,01,570 पर पहुंचा, चांदी ऑल-टाइम हाई पर टिकी, क्या है जानकारों की राय

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) प्रीमेच्योर रिडेम्प्शन शिड्यूल (अक्टूबर 2025 – मार्च 2026)

ट्रांचेज (Tranches)

जारी होने की तारीख (Issue Date)

वक्त से पहले रिडेम्प्शन की तारीख

प्री-मेच्योर रिडेम्प्शन के लिए आवेदन करने की तारीख

2018-19 सीरीज I

मई 04, 2018

नवंबर 04, 2025

अक्टूबर 04, 2025 – अक्टूबर 27, 2025

2018-19 सीरीज II

अक्टूबर 23, 2018

अक्टूबर 23, 2025

सितंबर 22, 2025 – अक्टूबर 13, 2025

2018-19 सीरीज III

नवंबर 13, 2018

नवंबर 13, 2025

अक्टूबर 13, 2025 – नवंबर 03, 2025

2018-19 सीरीज IV

जनवरी 01, 2019

जनवरी 01, 2026

दिसंबर 01, 2025 – दिसंबर 22, 2025

2018-19 सीरीज V

जनवरी 22, 2019

जनवरी 22, 2026

दिसंबर 22, 2025 – जनवरी 12, 2026

2018-19 सीरीज VI

फरवरी 12, 2019

फरवरी 12, 2026

जनवरी 12, 2026 – फरवरी 02, 2026

2019-20 सीरीज I

जून 11, 2019

दिसंबर 11, 2025

नवंबर 10, 2025 – दिसंबर 01, 2025

2019-20 सीरीज II

जुलाई 16, 2019

जनवरी 16, 2026

दिसंबर 16, 2025 – जनवरी 06, 2026

2019-20 सीरीज III

अगस्त 14, 2019

फरवरी 13, 2026

जनवरी 14, 2026 – फरवरी 03, 2026

2019-20 सीरीज IV

सितंबर 17, 2019

मार्च 17, 2026

फरवरी 13, 2026 – मार्च 07, 2026

2019-20 सीरीज V

अक्टूबर 15, 2019

अक्टूबर 15, 2025

सितंबर 13, 2025 – अक्टूबर 06, 2025

2019-20 सीरीज VI

अक्टूबर 30, 2019

अक्टूबर 30, 2025

सितंबर 29, 2025 – अक्टूबर 20, 2025

2019-20 सीरीज VII

दिसंबर 10, 2019

दिसंबर 10, 2025

नवंबर 07, 2025 – दिसंबर 01, 2025

2019-20 सीरीज VIII

जनवरी 21, 2020

जनवरी 21, 2026

दिसंबर 20, 2025 – जनवरी 12, 2026

2019-20 सीरीज IX

फरवरी 11, 2020

फरवरी 11, 2026

जनवरी 09, 2026 – फरवरी 02, 2026

2019-20 सीरीज X

मार्च 11, 2020

मार्च 11, 2026

फरवरी 07, 2026 – मार्च 02, 2026

2020-21 सीरीज I

April 28, 2020

अक्टूबर 28, 2025

सितंबर 27, 2025 – अक्टूबर 18, 2025

2020-21 सीरीज II

मई 19, 2020

नवंबर 19, 2025

अक्टूबर 18, 2025 – नवंबर 10, 2025

2020-21 सीरीज III

जून 16, 2020

दिसंबर 16, 2025

नवंबर 15, 2025 – दिसंबर 06, 2025

2020-21 सीरीज IV

जुलाई 14, 2020

जनवरी 14, 2026

दिसंबर 12, 2025 – जनवरी 05, 2026

2020-21 सीरीज V

अगस्त 11, 2020

फरवरी 11, 2026

जनवरी 09, 2026 – फरवरी 02, 2026

2020-21 सीरीज VI

सितंबर 08, 2020

मार्च 07, 2026

फरवरी 05, 2026 – फरवरी 25, 2026

2020-21 सीरीज VII

अक्टूबर 20, 2020

अक्टूबर 20, 2025

सितंबर 19, 2025 – अक्टूबर 10, 2025

2020-21 सीरीज VIII

नवंबर 18, 2020

नवंबर 18, 2025

अक्टूबर 18, 2025 – नवंबर 10, 2025

2020-21 सीरीज IX

जनवरी 05, 2021

जनवरी 05, 2026

दिसंबर 05, 2025 – दिसंबर 26, 2025

2020-21 सीरीज X

जनवरी 19, 2021

जनवरी 19, 2026

दिसंबर 19, 2025 – जनवरी 09, 2026

2020-21 सीरीज XI

फरवरी 09, 2021

फरवरी 09, 2026

जनवरी 09, 2026 – जनवरी 30, 2026

2020-21 सीरीज XII

मार्च 09, 2021

मार्च 09, 2026

फरवरी 06, 2026 – फरवरी 27, 2026

(Source: RBI)

SGB सीरीज IX ने दिया 5 साल में 147% रिटर्न

आरबीआई ने हाल ही में 2019-20 सीरीज IX बॉन्ड्स के लिए रिडेम्प्शन विंडो खोली. इसमें रिडेम्प्शन प्राइस 10,070 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया. यह बॉन्ड सितंबर 2019 में 4,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से जारी हुए थे. इस तरह सिर्फ 5 साल में निवेशकों को 147% का शानदार रिटर्न मिला.

यानी अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसे 5 साल में लगभग 2.47 लाख रुपये का फायदा हुआ.

Also read : Jio Financial AGM: जियो पेमेंट्स बैंक लाएगा नया ऑफर, ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में लगाए जाएंगे खाते में पड़े पैसे, मिलेगा बेहतर रिटर्न

सीरीज V से मिला 89% का मुनाफा

सीरीज IX के अलावा आरबीआई ने सीरीज V को भी समय से पहले रिडेम्प्शन के लिए खोला. इस पर निवेशकों को लगभग 89% का फायदा मिला है. इसके साथ ही 5 साल में इसका कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) करीब 13.5% रहा. इन रिटर्न्स के अलावा निवेशकों को हर छह महीने पर 2.5% का फिक्स्ड ब्याज भी मिलता है, जो इस मुनाफे को और बढ़ा देता है.

Also read : SBI MF की स्कीम बनी नंबर वन, 15 साल में 7 बेस्ट स्मॉल कैप फंड्स ने दिया 15 से 20% सालाना रिटर्न

क्यों शुरू हुई थी SGB स्कीम

सरकार ने साल 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत इस मकसद से की थी कि लोग भौतिक सोना खरीदने के बजाय इसमें निवेश करें. हाल ही में संसद में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि 31 मार्च 2025 तक इस स्कीम के तहत कुल 67 किश्तों में लगभग 146.96 टन सोना जारी किया गया है, जिसकी कुल कीमत करीब 72,275 करोड़ रुपये है.

उन्होंने यह भी कहा कि 15 जून 2025 तक निवेशकों ने लगभग 18.81 टन सोने के बराबर बॉन्ड्स को रिडीम भी कर लिया है. यानी यह स्कीम निवेशकों के बीच लगातार लोकप्रिय हो रही है.

Also read : Old is Gold : 1 लाख को 2.45 करोड़ में बदलने वाली नंबर 1 स्कीम, 5000 रु की SIP से बना 3.92 करोड़ का फंड, कहां लगाए हैं पैसे

बढ़ती गोल्ड प्राइस से सरकार की लागत बढ़ी

पंकज चौधरी ने संसद में यह भी माना कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक हालातों की वजह से सोने की कीमतों में भारी तेजी आई है. इसके चलते सरकार के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स के जरिये कर्ज जुटाने की लागत भी बढ़ गई है. मंत्री ने साफ किया कि अब नई किश्तें तभी लाई जाएंगी जब लागत के प्रभाव का पूरा आकलन कर लिया जाएगा.

Sgb Sovereign Gold Bond Sovereign Gold Bonds Scheme Gold Bonds