scorecardresearch

मंथली 10,000 करना है निवेश, डेट फंड में SIP करें या आरडी में डिपॉजिट? 5 साल में कहां बन रहा है ज्‍यादा पैसा

RD vs Debt Fund SIP : आरडी में हर महीने एक तय रकम जमा किया जाता है, उसी तरह से जैसे मंथली एसआईपी की जाती है. आरडी की तुलना डेट फंड से इसलिए की है, क्‍योंकि डेट फंड भी फिक्‍स्‍ड इनकम विकल्‍पों की तरह काम करते हैं.

RD vs Debt Fund SIP : आरडी में हर महीने एक तय रकम जमा किया जाता है, उसी तरह से जैसे मंथली एसआईपी की जाती है. आरडी की तुलना डेट फंड से इसलिए की है, क्‍योंकि डेट फंड भी फिक्‍स्‍ड इनकम विकल्‍पों की तरह काम करते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Debt Funds vs RD, SIP in Debt Funds, recurring deposit, fixed income, investment, mutual funds, आरडी, एसआईपी

Debt Fund or RD : आरडी में निवेश का तरीका एसआईपी की ही तरह है, जिनमें मंथली बेसिस पर तय रकम जमा की जाती है. (AI Image)

SIP in Debt Funds or RD : रिकरिंग डिपॉजिट का एक विकल्‍प डेट फंड में एसआईपी है. आरडी में हर महीने एक तय रकम जमा किया जाता है, उसी तरह से जैसे मंथली एसआईपी की जाती है. आरडी की तुलना डेट फंड से इसलिए की है, क्‍योंकि डेट फंड भी फिक्‍स्‍ड इनकम विकल्‍पों की तरह काम करते हैं. डेट फंड की कई स्‍कीम आरडी की तरह ही रिटर्न देती है. अब ये सवाल उठ सकता है कि फायदा कहां ज्‍यादा होगा. हमने यहां टॉप 7 परफॉर्मिंग डेट फंड और 6 प्रमुख बैंक व पोस्‍ट ऑफिस आरडी की तुलना की है.  

Special FD : SBI, Indian Bank, IDBI Bank की ऊंचे ब्‍याज वाली स्‍पेशल एफडी, कब तक कर सकते हैं निवेश

Advertisment

रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) की सुविधा सभी प्रमुख निजी और सरकारी बैंकों के अलावा पोस्‍ट ऑफिस में भी मिलती है. अलग अलग बेंक और पोस्‍ट ऑफिस में आरडी करने पर 6.7 से 7.25 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. आमतौर पर निवेशक 5 साल की मैच्‍योरिटी वाला आरडी विकल्‍प चुनते हैं. वहीं डेट फंडों की अलग अलग कैटेगरी की मैच्‍योरिटी अलग अलग होती है, लेकिन इनमें एसआईपी को जितना लंबा चाहें, बनाए रख सकते हैं, 5 साल के लिए भी एसआईपी विकल्‍प चुन सकते हैं. कैलकुलेशन से समझते हैं कि हर महीने 10,000 रुपये का निवेश कहां ज्‍यादा फायदा दिलाएगा.        

ABSL Medium Term Fund 

5 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 12.72%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये 
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 8,25,445 रुपये 

Return : 15 साल में 1400% रिटर्न, इस म्यूचुअल फंड ने 1 लाख लगाने वालों को दिया 15 लाख, हर साल 20% ग्रोथ

Bank of India Short Term Income Fund 

5 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 10.75%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 7,86,066 रुपये

Nippon India Medium Duration Fund 

5 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 9.03%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 7,53,066 रुपये

UTI Dynamic Bond Fund 

5 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 8.68%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 7,47,229 रुपये

Post Office Scheme : सिर्फ 15 साल निवेश से 69 लाख मिलने की गारंटी, पूरी तरह टैक्स फ्री

Kotak Medium Term Fund 

5 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 8.07%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 7,35,345 रुपये

Axis Strategic Bond Fund 

5 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 8.04%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 7,34,714 रुपये

UTI Banking & PSU Fund 

5 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 8%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 7,33,250 रुपये

पोस्‍ट ऑफिस 

आरडी पर ब्‍याज : 6.7% सालाना
मंथली निवेश : 10,000 रुपये 
निवेश की अवधि : 5 साल
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद आरडी की वैल्‍यू : 7,13,659 रुपये 

ये एनर्जी स्‍टॉक दे सकता है 50% का बंपर रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर खरीदने का मौका

SBI

आरडी पर ब्‍याज : 7% सालाना
मंथली निवेश : 10,000 रुपये
निवेश की अवधि : 5 साल
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद आरडी की वैल्‍यू : 7,19,325 रुपये

PNB

आरडी पर ब्‍याज : 7.25% सालाना
मंथली निवेश : 10,000 रुपये
निवेश की अवधि : 5 साल
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद आरडी की वैल्‍यू : 7,24,091 रुपये

ICICI Bank

आरडी पर ब्‍याज : 7.25% सालाना
मंथली निवेश : 10,000 रुपये
निवेश की अवधि : 5 साल
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद आरडी की वैल्‍यू : 7,24,091 रुपये

5 लाख निवेश करने को हैं तैयार? 1 महीने में 95,000 रुपये हो सकता है मुनाफा, फटाफट कमाई के लिए चुनें 3 स्‍टॉक

Axis Bank

आरडी पर ब्‍याज : 7.25% सालाना
मंथली निवेश : 10,000 रुपये
निवेश की अवधि : 5 साल
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद आरडी की वैल्‍यू : 7,24,091 रुपये 

HDFC Bank

आरडी पर ब्‍याज : 7.20% सालाना
मंथली निवेश : 10,000 रुपये
निवेश की अवधि : 5 साल
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद आरडी की वैल्‍यू : 7,23,141 रुपये

Bank of Baroda 

आरडी पर ब्‍याज : 7.15% सालाना
मंथली निवेश : 10,000 रुपये
निवेश की अवधि : 5 साल
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद आरडी की वैल्‍यू : 7,22,182 रुपये

(source : bank website, value research)

RD Recurring Deposit Sip Debt Funds