scorecardresearch

Tata AIA लाइफ इंश्योरेंस ने घोषित किया 1,842 करोड़ का रिकॉर्ड बोनस, क्या आपको होगा फायदा

Tata AIA Life Insurance ने 1,842 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बोनस घोषित किया है, जिससे कंपनी के 8.15 लाख पॉलिसीहोल्डर्स को फायदा होने की उम्मीद है.

Tata AIA Life Insurance ने 1,842 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बोनस घोषित किया है, जिससे कंपनी के 8.15 लाख पॉलिसीहोल्डर्स को फायदा होने की उम्मीद है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
precautions while buying a new insurance policy, insurance new policy precautions, multiple insurance policies, term insurance rules, buy new insurance policy, financial planning with insurance, इंश्योरेंस पॉलिसी सावधानी, नई पॉलिसी खरीदते समय ध्यान रखें

Tata AIA Life Insurance ने 1,842 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बोनस घोषित किया है. (Image : Freepik)

Tata AIA Life Insurance Announced Record Bonus Payout: टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 1,842 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बोनस घोषित किया है. यह अब तक की सबसे बड़ी बोनस राशि है जो कंपनी ने अपने पॉलिसीधारकों को दी है. इस बोनस से 8.15 लाख से ज्यादा पॉलिसीधारकों को फायदा मिलेगा. पिछले साल के 1,465 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार 26 फीसदी ज्यादा बोनस दिया गया है.

किन प्लान्स में दिया गया है बोनस

यह बोनस टाटा एआईए की प्रमुख पार्टिसिपेटिंग योजनाओं के लिए घोषित किया गया है. इसमें डायमंड सेविंग्स प्लान, स्मार्ट वैल्यू इनकम प्लान, वैल्यू इनकम प्लान और शुभ फ्लेक्सी इनकम प्लान शामिल हैं. इन योजनाओं को ‘पार्टिसिपेटिंग प्लान’ या 'पार प्लान' कहा जाता है, जिनमें पॉलिसीधारकों को कंपनी के मुनाफे का एक हिस्सा बोनस के रूप में मिलता है.

Advertisment

Also read : Mutual Fund: बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का क्या है मतलब, किन निवेशकों के लिए बेहतर है ये ऑप्शन

आपके लिए क्या है बोनस का मतलब

अगर आपने टाटा एआईए का कोई पार्टिसिपेटिंग प्लान लिया है, तो आपको इस बोनस का फायदा सीधे मिलेगा. यह बोनस आमतौर पर हर साल घोषित किया जाता है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि कंपनी को कितना मुनाफा हुआ है. यह बोनस आपकी पॉलिसी के लाभ को बढ़ाता है और लंबे समय में बेहतर रिटर्न देता है.

Also read : SBI MF की टॉप 4 इक्विटी स्कीम में हर महीने 5000 डालने पर कितने जुटे पैसे, SIP पर 20% से ज्यादा है 10 साल का एनुअल रिटर्न

टाटा एआईए के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और अपॉइंटेड एक्चुअरी, क्षितिज शर्मा ने कहा, “हमारे पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीधारकों के लिए एक और साल बेहतरीन बोनस का एलान करते हुए हमें खुशी हो रही है. यह बोनस हमारे पॉलिसीधारकों के विश्वास को सम्मान देने और उन्हें बेहतर रिटर्न देने के प्रति हमारे कमिटमेंट को दर्शाता है. हमारी कोशिश है कि हमारे ग्राहक बेफिक्र जीवन जी सकें और अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल कर सकें.”

Also read : FD vs Debt Funds : घटते इंटरेस्ट रेट के दौर में क्या करें निवेशक, मौजूदा माहौल में एफडी से बेहतर हैं डेट फंड?

पार प्लान्स की क्या है खासियत 

पार प्लान्स मौजूदा बाजार के अनिश्चित माहौल में एक संतुलित विकल्प बनकर उभर रहे हैं. ये प्लान्स इंश्योरेंस में निवेश को इक्विटी की ग्रोथ से जोड़ते हैं, साथ ही बाजार की उठापटक से कुछ हद तक सुरक्षा भी प्रदान करते हैं. इन प्लान्स में बोनस के जरिए मिलने वाले रिटर्न के साथ-साथ जीवन बीमा कवर भी मिलता है, जिससे परिवार की आर्थिक सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है. जो निवेशक भविष्य की जरूरतों जैसे बच्चों की पढ़ाई, रिटायरमेंट प्लानिंग या रेगुलर इनकम के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कर रहे हैं, वे ऐसे पार प्लान्स में निवेश पर विचार कर सकते हैं.

Also read : Life Insurance: टर्म इंश्योरेंस लेते समय क्यों जरूरी है टाइमिंग का ध्यान रखना, कितने समय के लिए लेना चाहिए कवरेज?

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी इंश्योरेंस प्लान में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें.)

Insurance Tata Group