scorecardresearch

Credit Card Offer : टाटा न्यू HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का स्पेशल ऑफर, स्पोटिफाई प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन फ्री

Tata Neu HDFC Bank Credit Card offer: टाटा न्यू HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को नए स्पेशल ऑफर के तहत Spotify Premium का सब्सक्रिप्शन तय समय के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलेगा.

Tata Neu HDFC Bank Credit Card offer: टाटा न्यू HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को नए स्पेशल ऑफर के तहत Spotify Premium का सब्सक्रिप्शन तय समय के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tata Neu HDFC Bank Credit Card Spotify Premium offer, टाटा न्यू HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर, फ्री स्पोटिफाई सब्सक्रिप्शन, क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स, Spotify India Tata partnership, Tata Neu, HDFC Bank Credit Card, Spotify Premium, Free Subscription

Tata Neu HDFC Bank Credit Card के ग्राहकों को Spotify Premium का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. (Image : Freepik)

Tata Neu HDFC Bank Credit Card Spotify Premium offer: अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं और आपके पास टाटा न्यू HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड (NeuCard) है, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब इस कार्ड के ग्राहकों को Spotify Premium सब्सक्रिप्शन चार महीने के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. यानी बिना किसी विज्ञापन के म्यूजिक का मजा और ऑफलाइन सुनने की सुविधा – वो भी बिना कोई एक्स्ट्रा खर्च किए.

बिना रुके म्यूजिक का मजा

टाटा डिजिटल ने Spotify के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत टाटा न्यू HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को स्पोटिफाई प्रीमियम का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत कार्ड होल्डर एक यूनिक कोड को रिडीम करके चार महीने के लिए Spotify Premium सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर सकते हैं. बस आपको अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स स्पोटिफाई की वेबसाइट या ऐप पर डालनी होंगी.

Advertisment

चार महीने बाद यह सब्सक्रिप्शन अपने-आप यानी ऑटोमेटिकली रिन्यू हो जाएगा, अगर आपने मैन्युअली इसे कैंसिल नहीं किया.

Also read : SBI म्यूचुअल फंड की 26 साल पुरानी स्कीम ने 42 गुना कर दी दौलत, 5 साल में 3.5 गुना हुए निवेशकों के पैसे

NeuCard पर नए लाइफस्टाइल बेनिफिट्स

टाटा डिजिटल में फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रेसिडेंट गौरव हज़रती ने कहा, “हमारी स्पोटिफाई के साथ यह साझेदारी हमारे विज़न को दर्शाती है. इसका उद्देश्य न्यू कार्ड होल्डर्स को एक बेहतर और रिवॉर्डिंग अनुभव देना है. HDFC बैंक के साथ शुरू हुई यह सुविधा जल्द ही SBI कार्ड्स के साथ भी उपलब्ध होगी.”

Also read : मोतीलाल ओसवाल का ये 5 स्टार फंड बना कैटेगरी टॉपर, 1 साल से 5 साल तक हर अवधि में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

क्रेडिट कार्ड के साथ Spotify का खास अनुभव

Spotify इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अमरजीत बत्रा ने कहा, “स्पोटिफाई प्रीमियम सिर्फ ऐड-फ्री म्यूजिक तक सीमित नहीं है. इसमें रेडियो फीचर, लिसनिंग पार्टीज़ और रियल लाइफ इवेंट्स तक की सुविधाएं हैं. हमारी टाटा डिजिटल के साथ यह साझेदारी नए म्यूजिक लवर्स तक पहुंचने और उन्हें बेहतर अनुभव देने की दिशा में एक मजबूत कदम है.”

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 8 स्कीम, SIP पर 10 साल में 3 गुना किए पैसे, 4 से 5 स्टार रेटिंग का भरोसा

कैसे मिलेगा इस स्पेशल ऑफर का फायदा

अगर आप टाटा न्यू HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूज़र हैं, तो आपको ईमेल या SMS के जरिए सब्सक्रिप्शन रिडीम करने की जानकारी भेजी जाएगी. इसके अलावा Tata Neu ऐप या वेबसाइट के "Offers" सेक्शन में भी डिटेल गाइड उपलब्ध होगी.

Also read : ITR Filing : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से पहले जान लें, ITR-2 एक्सेल यूटीलिटी में क्या हुए बड़े बदलाव

यह पहली बार है जब Spotify ने भारत में किसी क्रेडिट कार्ड के साथ पार्टनरशिप की है. इस ऑफर के ज़रिए NeuCard यूज़र्स को म्यूजिक के साथ-साथ शॉपिंग, ट्रैवल और वेलनेस जैसे दूसरे लाइफस्टाइल बेनिफिट्स भी और अधिक आकर्षक रूप में मिल रहे हैं. अगर आपके पास टाटा न्यू HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आप भी इस स्पेशल ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

Hdfc Bank Credit Card Hdfc