/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/16/tata-neu-hdfc-bank-credit-card-spotify-premium-offer-freepik-2025-07-16-17-37-46.jpg)
Tata Neu HDFC Bank Credit Card के ग्राहकों को Spotify Premium का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. (Image : Freepik)
Tata Neu HDFC Bank Credit Card Spotify Premium offer: अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं और आपके पास टाटा न्यू HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड (NeuCard) है, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब इस कार्ड के ग्राहकों को Spotify Premium सब्सक्रिप्शन चार महीने के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. यानी बिना किसी विज्ञापन के म्यूजिक का मजा और ऑफलाइन सुनने की सुविधा – वो भी बिना कोई एक्स्ट्रा खर्च किए.
बिना रुके म्यूजिक का मजा
टाटा डिजिटल ने Spotify के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत टाटा न्यू HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को स्पोटिफाई प्रीमियम का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत कार्ड होल्डर एक यूनिक कोड को रिडीम करके चार महीने के लिए Spotify Premium सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर सकते हैं. बस आपको अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स स्पोटिफाई की वेबसाइट या ऐप पर डालनी होंगी.
चार महीने बाद यह सब्सक्रिप्शन अपने-आप यानी ऑटोमेटिकली रिन्यू हो जाएगा, अगर आपने मैन्युअली इसे कैंसिल नहीं किया.
NeuCard पर नए लाइफस्टाइल बेनिफिट्स
टाटा डिजिटल में फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रेसिडेंट गौरव हज़रती ने कहा, “हमारी स्पोटिफाई के साथ यह साझेदारी हमारे विज़न को दर्शाती है. इसका उद्देश्य न्यू कार्ड होल्डर्स को एक बेहतर और रिवॉर्डिंग अनुभव देना है. HDFC बैंक के साथ शुरू हुई यह सुविधा जल्द ही SBI कार्ड्स के साथ भी उपलब्ध होगी.”
क्रेडिट कार्ड के साथ Spotify का खास अनुभव
Spotify इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अमरजीत बत्रा ने कहा, “स्पोटिफाई प्रीमियम सिर्फ ऐड-फ्री म्यूजिक तक सीमित नहीं है. इसमें रेडियो फीचर, लिसनिंग पार्टीज़ और रियल लाइफ इवेंट्स तक की सुविधाएं हैं. हमारी टाटा डिजिटल के साथ यह साझेदारी नए म्यूजिक लवर्स तक पहुंचने और उन्हें बेहतर अनुभव देने की दिशा में एक मजबूत कदम है.”
कैसे मिलेगा इस स्पेशल ऑफर का फायदा
अगर आप टाटा न्यू HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूज़र हैं, तो आपको ईमेल या SMS के जरिए सब्सक्रिप्शन रिडीम करने की जानकारी भेजी जाएगी. इसके अलावा Tata Neu ऐप या वेबसाइट के "Offers" सेक्शन में भी डिटेल गाइड उपलब्ध होगी.
यह पहली बार है जब Spotify ने भारत में किसी क्रेडिट कार्ड के साथ पार्टनरशिप की है. इस ऑफर के ज़रिए NeuCard यूज़र्स को म्यूजिक के साथ-साथ शॉपिंग, ट्रैवल और वेलनेस जैसे दूसरे लाइफस्टाइल बेनिफिट्स भी और अधिक आकर्षक रूप में मिल रहे हैं. अगर आपके पास टाटा न्यू HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आप भी इस स्पेशल ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.