scorecardresearch

बिना टैक्स की जिंदगी ! इन 10 देशों में नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स, कैसे मिलती है सिटिजनशिप?

Tax-free Nations : अगर आपकी इनकम पर टैक्स ही न देना पड़े तो कैसा रहेगा? दुनिया में वाकई कुछ ऐसे देश हैं जहां आपको अपनी कमाई का कोई हिस्सा सरकार को नहीं देना पड़ता.

Tax-free Nations : अगर आपकी इनकम पर टैक्स ही न देना पड़े तो कैसा रहेगा? दुनिया में वाकई कुछ ऐसे देश हैं जहां आपको अपनी कमाई का कोई हिस्सा सरकार को नहीं देना पड़ता.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
tax free countries 2025, countries with no income tax, how to get residency, tax free living, citizenship in tax haven countries, zero income tax nations, टैक्स फ्री देश, बिना इनकम टैक्स वाले देश, टैक्स फ्री जीवन

Tax-free Living: दुनिया के 10 टैक्स-फ्री देश, जहां नहीं लगता कोई इनकम टैक्स. (AI Generated Image)

Tax Free Countries : कभी सोचा है कि अगर आपकी इनकम पर टैक्स ही न देना पड़े तो जिंदगी कैसी होगी? दुनिया में वाकई कुछ ऐसे देश मौजूद हैं, जहां आपको अपनी कमाई से एक भी पैसा सरकार को इनकम टैक्स के रूप में नहीं देना पड़ता. इन देशों में आयकर यानी इनकम टैक्स (income tax) बिल्कुल नहीं है. चाहे बहामास जैसे ट्रॉपिकल पैराडाइज हों या यूएई और कतर जैसे अमीर खाड़ी देश—ये जगहें टैक्स फ्री जीवनशैली के लिए मशहूर हैं. हालांकि यहां रहना और सिटिजनशिप पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है. आइए जानते हैं इन 10 टैक्स फ्री देशों और वहां के नागरिकता या रेजिडेंसी से जुड़े नियमों के बारे में.

1. बहामास: लग्जरी और टैक्स-फ्री लाइफ का मेल

नीले समुद्र के किनारे बीचफ्रंट विला में रहना और कोई इनकम टैक्स न देना—यही है बहामास (Bahamas) का आकर्षण. यहां निवेशक 7.5 लाख डॉलर की प्रॉपर्टी खरीदकर आसानी से अस्थायी रेजिडेंसी पा सकते हैं. कुछ समय बाद स्थायी रेजिडेंसी भी मिल जाती है. हालांकि, यहां रहना काफी महंगा है, लेकिन आलीशान लाइफस्टाइल और खूबसूरत मौसम इसे टैक्स-फ्री लग्जरी के चाहने वालों के लिए टॉप चॉइस बनाते हैं.

Advertisment

Also read : Trump Ban on Russian Oil : रूसी तेल कंपनियों पर ट्रंप की पाबंदी से RIL को बड़ा झटका, रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा

2. बहरीन: जीरो टैक्स वाला ऑयल रिच देश

बहरीन (Bahrain) में इनकम टैक्स बिल्कुल नहीं है और निवेशकों के लिए खास गोल्डन रेजिडेंसी प्रोग्राम है. अगर आप 5.3 लाख डॉलर से अधिक की प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं, तो आपको 10 साल की रिन्यूएबल वीजा रेजिडेंसी मिल सकती है. सिटिजनशिप मिलना मुश्किल है, लेकिन बहरीन की आधुनिक लाइफस्टाइल, कम फीस और आसान ऑनलाइन प्रोसेसिंग इसे आकर्षक बनाते हैं.

Also read : Crisil Report : दूसरी तिमाही में 5-6% बढ़ी कंपनियों की आमदनी, लेकिन मुनाफे पर दबाव, रिपोर्ट की 5 बड़ी बातें

3. बरमूडा: खूबसूरत बीच का देश

बरमूडा (Bermuda) में व्यक्तिगत आयकर नहीं है, लेकिन नियोक्ता (employer) पे-रोल टैक्स देते हैं, जो कभी-कभी सैलरी से काटा जा सकता है. यहां लंबे समय की रेजिडेंसी मुश्किल है, पर विदेशी प्रोफेशनल्स को शॉर्ट टर्म वर्क वीजा दिए जाते हैं. सुरक्षित माहौल और पिंक सैंड बीचेज इसे हाई-क्वालिटी लाइफ चाहने वालों के लिए आकर्षक बनाते हैं.

Also read : NFO Alert : LIC म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर, कंजम्प्शन थीम वाले एनएफओ से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

4. ब्रुनेई: अमीरों का ठिकाना

ऑयल रिच ब्रुनेई (Brunei) में न तो इनकम टैक्स है और न ही हेल्थकेयर या एजुकेशन पर खर्च. लेकिन यहां बसना बेहद मुश्किल है. नागरिकता या स्थायी निवास के लिए शाही मंजूरी और लंबे समय तक रहने की शर्तें हैं. ब्रुनेई अपने नागरिकों को कई सुविधाएं देता है, पर बाहरी लोगों के लिए दरवाजे लगभग बंद हैं.

5. केमैन आइलैंड्स: ऑफशोर पैराडाइज

केमैन आइलैंड्स (Cayman Islands) में न तो इनकम टैक्स लगता है और न ही कैपिटल गेन या प्रॉपर्टी टैक्स. लेकिन रेजिडेंसी पाने के लिए कम से कम 12 लाख डॉलर का निवेश और सालाना 1.45 लाख डॉलर की इनकम जरूरी है. पांच साल तक यहां रहकर आप सिटिजनशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह ग्लोबल रिच लोगों के लिए टैक्स फ्री जीवन का सपना सच करने वाला देश है.

Also read : ICICI Prudential BSE Sensex ETF: 10 हजार की SIP से बने 1 करोड़ रुपये, सिर्फ 0.02% खर्च में मिला जोरदार रिटर्न

6. कुवैत: हाई इनकम, जीरो टैक्स 

कुवैत (Kuwait) की दौलत तेल से आती है और वहां इनकम टैक्स नहीं लिया जाता. यहां एक्सपैट्स की आबादी करीब दो-तिहाई है, जो हाई सैलरी और मॉडर्न सुविधाओं का फायदा उठाते हैं. लेकिन स्थायी रूप से बसना या नागरिकता पाना लगभग असंभव है.

7. मोनाको: यूरोप का ग्लैमरस टैक्स हैवन

मोनाको (Monaco) में न इनकम टैक्स है और न कैपिटल गेन टैक्स. यहां रेजिडेंसी के लिए आपको कम से कम 5 लाख यूरो बैंक में जमा करने होते हैं और स्थायी आवास का सबूत देना पड़ता है. अमीर निवेशक, रेसिंग फैन्स और फिल्म स्टार्स यहां आलीशान टैक्स-फ्री जीवन का आनंद लेते हैं.

8. मालदीव: टैक्स फ्री लेकिन सबके लिए नहीं

मालदीव (Maldives) में ज्यादातर लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता, लेकिन विदेशी नागरिकों के लिए सिटिजनशिप का रास्ता बंद है. यहां सिर्फ सुन्नी मुस्लिम ही नागरिक बन सकते हैं. इसलिए यह टूरिज्म और लग्जरी स्टे के लिए तो परफेक्ट जगह है, लेकिन स्थायी जीवन के लिए नहीं.

9. ओमान और 10. कतर 

ओमान (Oman) और कतर (Qatar) में भी इनकम टैक्स नहीं है. ओमान निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल वीजा प्रोग्राम चला रहा है. वहीं कतर में 20 साल तक रहने के बाद सख्त शर्तों के तहत स्थायी रेजिडेंसी मिल सकती है. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थिर अर्थव्यवस्था इन्हें लंबे समय के निवेश के लिए बेहतर बनाती है.

टैक्स फ्री लाइफ: आसान नहीं, लेकिन मुमकिन

टैक्स फ्री देश सुनने में जितने आकर्षक लगते हैं, वहां रहना उतना आसान नहीं है. ज्यादातर देशों में रेजिडेंसी या सिटिजनशिप पाने के लिए भारी निवेश या लंबा इंतजार जरूरी है. लेकिन फिर भी ये कानूनी तौर पर मुमकिन जरूर है.

Tax Free Countries Income Tax