/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/23/uUZGoXvBR8BfHiYf6ig2.jpg)
Best Mutual Funds of 2024: टॉप 10 थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स ने 1 साल में शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
Top 10 Thematic and Sectoral Funds of 2024: 2024 के टॉप 10 थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स ने पिछले 1 साल के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. इन फंड्स का पिछले एक साल का रिटर्न 46% से 56% तक रहा है. यही वजह है कि म्यूचुअल फंड्स के निवेशकों के बीच थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स काफी लोकप्रिय हुए हैं. इसे देखते हुए फंड हाउसेज ने भी इस साल ऐसे बहुत सारे फंड पेश किए हैं, जो किसी खास सेक्टर या थीम पर फोकस करते हैं. थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स की खूबी ये है कि इनके थीम या सेक्टर का प्रदर्शन अच्छा रहने पर ये अपने निवेशकों को काफी बढिया रिटर्न दे पाते हैं.
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले 10 थीमैटिक और सेक्टोरल फंड
थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स की कैटेगरी में आने वाले टॉप 10 फंड्स ने पिछले 1 साल में 45.57% से 56.49% तक रिटर्न दिया है. इनमें अधिकांश ने अपने बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिया है.
2024 के टॉप 10 थीमैटिक और सेक्टोरल फंड
1. LIC MF Infrastructure Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 56.49%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 54.75%
2. HDFC Pharma And Healthcare Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 53.85 %
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 51.93 %
3. HDFC Defence Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 50.62 %
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 48.83 %
4. ICICI Prudential Pharma Healthcare and Diagnostics (P.H.D) Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 50.42%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 49.14%
5. LIC MF Healthcare Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 48.61%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 46.79%
6. ITI Pharma and Healthcare Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 47.69%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 44.94%
7. UTI Healthcare Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 46.78%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 45.36 %
8. Union Innovation & Opportunities Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 46.69 %
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 44.57 %
9. Bandhan Infrastructure Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 46.08%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 44.31%
10. SBI Healthcare Opportunities Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 45.57%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 44.04%
(Source : AMFI)
कितना रिस्की है थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स में निवेश?
थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स अगर मोटा मुनाफा दे सकते हैं, तो उनमें रिस्क भी ज्यादा होता है. यही वजह है कि इन फंड्स को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक (Very High) जोखिम की कैटेगरी में रखा गया है. हालांकि, सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करके रिस्क को कम किया जा सकता है, फिर भी संबंधित सेक्टर को प्रभावित करने वाली बातों का इन फंड्स पर असर पड़ने की पूरी संभावना रहती है. इसीलिए इन फंड्स में उन्हीं निवेशकों को पैसे लगाने चाहिए, जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हों और ऊंचे रिटर्न के लिए ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हों.
(डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है. किसी भी म्यूचुअल फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)