/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/20/Hd3xRFbfUlfy4AINEoTa.jpg)
Best Large Cap ETFs : टॉप 3 लार्ज कैप ईटीएफ ने लॉन्ग टर्म में आकर्षक रिटर्न दिए हैं. (Image : Freepik)
Top 3 Large Cap Fund ETF : लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स को किसी भी इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो की मजबूती का आधार होते है. ये फंड देश की 100 सबसे बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करते हैं. ये कंपनियां काफी बड़ी और मजबूत होती हैं, जिनकी बदौलत लार्ज कैप फंड्स बाजार की उथल-पुथल का सामना भी बेहतर तरीके से करने की क्षमता रखते हैं. हालांकि लार्ज कैप फंड्स का एवरेज रिटर्न, आम तौर पर मिड कैप या स्मॉल कैप के मुकाबले कम होता है, लेकिन अगर इनमें लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाए, तो अच्छा-खासा वेल्थ क्रिएशन संभव है. 20 साल से ज्यादा पुराने देश के टॉप 3 लार्ज कैप एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) का ट्रैक रिकॉर्ड इस बात को साबित करता है. इन टॉप 3 लार्ज कैप ETF ने पिछले 22 साल में अपने निवेशकों की छोटी-छोटी बचत को बड़े कॉर्पस में बदलकर दिखाया है. आइए देखते हैं कि इन ईटीएफ में हर महीने कितना निवेश करने पर 22 साल में 1 करोड़ का कॉर्पस तैयार हुआ है.
1. निप्पॉन इंडिया ETF निफ्टी नेक्स्ट 50 जूनियर BeES
निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी नेक्स्ट 50 जूनियर BeES (Nippon India ETF Nifty Next 50 Junior BeES) फंड, 20 साल या उससे ज्यादा समय के दौरान एवरेज सालाना रिटर्न के लिहाज से पहले नंबर पर है. यह स्कीम पहले निप्पॉन इंडिया ईटीएफ जूनियर BeES के नाम से जानी जाती थी. इस एक्सचेंज ट्रेड फंड के जरिये निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स (Nifty Next 50 Index) में शामिल स्टॉक्स में उसी अनुपात में निवेश किया जाता है. इस ईटीएफ ने लंपसम निवेश पर पिछले 20 साल में 15.32% एनुअल रिटर्न दिया है. जबकि हर महीने SIP की तर्ज पर किए गए नियमित निवेश पर भी इस स्कीम का एन्युलाइज्ड रिटर्न काफी अच्छा रहा है. इस स्कीम से 22 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए कितनी एसआईपी की जरूरत पड़ी, इसका कैलकुलेशन आप यहां देख सकते हैं :
कैसे बना 1 करोड़ का फंड
SIP की तरह मंथली इनवेस्टमेंट : 6000 रुपये
22 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 15,84,000 रुपये (15.84 लाख रुपये)
22 साल बाद फंड वैल्यू : 1,12,54,233 रुपये (1.13 करोड़ रुपये)
22 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न: 15.37%
Also read : Step-Up SIP : सिर्फ 2500 रुपये से शुरू करके कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड, क्या है कैलकुलेशन
2. निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी 50 BeES
20 साल या उससे ज्यादा समय में एवरेज सालाना रिटर्न के हिसाब से दूसरे नंबर पर है निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी 50 BeES (Nippon India ETF Nifty 50 BeES) फंड. यह एक ईटीएफ यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है, जो निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 Index) में शामिल कंपनियों के स्टॉक्स में उसी अनुपात में निवेश करता है. इस स्कीम ने लंपसम निवेश पर पिछले 20 साल में 14.70% के हिसाब से एनुअल रिटर्न दिया है. जबकि SIP के जरिये किए गए निवेश पर भी इस स्कीम का एन्युलाइज्ड रिटर्न आकर्षक है. इस स्कीम से 22 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए कितनी एसआईपी की जरूरत पड़ी, इसका कैलकुलेशन आप यहां देख सकते हैं :
कैसे जमा हुए 1 करोड़ रुपये
SIP की तरह मंथली इनवेस्टमेंट : 7000 रुपये
22 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 18,48,000 रुपये (18.48 लाख रुपये)
22 साल बाद फंड वैल्यू : 1,06,61,534 रुपये (1.07 करोड़ रुपये)
22 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न: 13.86 %
3. ICICI प्रूडेंशियल बीएसई सेंसेक्स ETF
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बीएसई सेंसेक्स ईटीएफ (ICICI Prudential BSE Sensex ETF) फंड 20 साल या उससे ज्यादा वक्त के दौरान औसत सालाना रिटर्न के लिहाज से तीसरे नंबर पर रहा है. यह एक्सचेंज ट्रेडेड फंड बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में उसी अनुपात में निवेश करती है. इस ईटीएफ ने भी लंपसम निवेश पर पिछले 20 साल में 14.7% के हिसाब से एनुअल रिटर्न दिया है. SIP के जरिये किए गए निवेश पर भी इस फंड ने बेहतरीन एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस स्कीम से 22 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए कितनी एसआईपी की जरूरत पड़ी, इसका कैलकुलेशन आप यहां देख सकते हैं :
ऐसे बना 1 करोड़ का फंड
SIP की तरह मंथली इनवेस्टमेंट : 7000 रुपये
22 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 18,48,000 रुपये (18.48 लाख रुपये)
22 साल बाद फंड वैल्यू : 1,06,53,174 रुपये (1.07 करोड़ रुपये)
22 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न: 13.86 %
(Source : Value Research)
जैसा कि आप देख सकते हैं 22 साल की एसआईपी पर दूसरे और तीसरे नंबर की स्कीम के एन्युलाइज्ड रिटर्न लगभग बराबर रहे हैं. दोनों ही स्कीम ने 7000 रुपये की मंथली एसआईपी करने पर 1 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक फंड तैयार किया है. जबकि पहले नंबर पर रही स्कीम ने 6000 रुपये की मंथली एसआईपी से 1.13 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया है.
लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन का रास्ता
कुल मिलाकर, इन तीनों ही फंड्स ने लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश करके लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन किया है. हालांकि इक्विटी फंड होने की वजह से तीनों ही स्कीम का रिस्क लेवल बहुत अधिक (Very High) है, लेकिन इन्हें मिड कैप या स्मॉल कैप फंड्स के मुकाबले कम रिस्की माना जाता है. एक अच्छी बात यह भी है कि ईटीएफ होने की वजह से इन तीनों ही म्यूचुअल फंड्स का एक्सपेंस रेशियो यानी निवेश की लागत बेहद कम है. ईटीएफ में बाकी म्यूचुअल फंड की तरह एसआईपी नहीं की जाती, लेकिन अपने डीमैट अकाउंट ऑपरेटर या ब्रोकर को स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन देकर आप हर महीने तय रकम का निवेश कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी फंड्स में निवेश के साथ बाजार रिस्क हमेशा ही जुड़ा रहता है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें. )