/financial-express-hindi/media/media_files/NpFGBXn5LX7BJ1hyp1O5.jpg)
International Women Day 2025 के खास मौके पर इंश्योरेंस की अहमियत, यहां गिनाए गए 5 प्रमुख वजहों से समझ सकते हैं.
Top 5 reasons why women need life insurance in 2025: पहले लोग यही सोचते थे कि पुरुष ही घर का मुख्य कमाने वाला होता है, इसलिए महिलाओं के काम को कमlर आका जाता रहा. लेकिन यह सोच पूरी तरह से गलत है. घर में महिलाएं न सिर्फ आर्थिक रूप से योगदान करती हैं, बल्कि वे घर की जिम्मेदारियों और बच्चों की देखभाल में भी अहम भूमिका निभाती हैं. ऐसे में परिवार के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए महिलाओं के लिए भी बीमा लेना उतना ही जरूरी है.
आधी आबादी के लिए टर्म इंश्योरेंस क्यों जरूरी है? अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर इसकी अहमियत यहां दिए गए 5 प्रमुख वजहों से समझ सकते हैं.
अपनों का वित्तीय भविष्य रहता है सुरक्षित
महिलाओं को टर्म लाइफ इंश्योरेंस चुनना चाहिए, जो लाइफ इंश्योरेंस का सबसे प्योर और सरल रूप है. पॉलिसी बाजार के एक्सपर्ट समीप सिंह का कहना है कि महिलाओं को टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहिए. यह इंश्योरेंस आपके परिवार को आपके न होने पर वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है. महिलाओं के लिए कई अच्छे प्लान उपलब्ध हैं जिनमें उच्च बीमित राशि और उचित प्रीमियम होते हैं. अगर कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटती है, तो आपके प्रियजन आपकी अनुपस्थिति में भी वह जीवन जी सकते हैं जिसकी आपने कल्पना की है."
वित्तीय आजादी हासिल करने में मिलती है मदद
कई जीवन बीमा योजनाएं सिर्फ जीवन कवर ही नहीं देती, बल्कि और भी बहुत कुछ प्रदान करती हैं. कुछ योजनाएं निश्चित अवधि में निवेश पर गारंटीड रिटर्न देती हैं, जबकि कुछ योजनाएं मार्केट से जुड़े रिटर्न प्रदान करती हैं. इन योजनाओं से अच्छे रिटर्न प्राप्त करके महिलाएं अपनी आर्थिक स्वतंत्रता हासिल कर सकती हैं.
वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मिलती है मदद
आपके अपने लक्ष्य हो सकते हैं, जैसे कि घर खरीदना या बच्चों की शिक्षा के लिए बचत करना. सही लाइफ इंश्योरेंस प्लान में निवेश करने से आपको लंबे समय में फायदा हो सकता है. चाइल्ड सेविंग्स प्लान्स में आपको निवेश और जीवन बीमा दोनों मिलते हैं, जिससे आपके बच्चे के भविष्य के लिए सुरक्षा और वित्तीय सुरक्षा दोनों मिलती हैं.
रिटायरमेंट प्लानिंग
परिवार की संरचना में बदलाव के साथ, रिटायरमेंट प्लानिंग अब पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए महत्वपूर्ण हो गई है. समीप सिंह बताते हैं कि इसके लिए ULIP पेंशन योजनाएं अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं, जो मैच्योरिटी पर 60% तक का कॉर्पस टैक्स फ्री निकालने की अनुमति देती हैं. ये योजनाएं किफायती हैं और रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम का फ्लो भी बनाए रखने में मदद करती हैं.
मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थितियों का सामना करने में
टर्म इंश्योरेंस योजनाओं में क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर जैसे मूल्यवान राइडर्स शामिल होते हैं. यह राइडर गंभीर बीमारी (जिसे बीमा कंपनी द्वारा सूचीबद्ध किया गया है) का निदान होने पर एकमुश्त राशि का भुगतान करता है. इसके बाद, जीवन बीमा कवर कम प्रीमियम के साथ जारी रहता है. इससे गंभीर बीमारी के इलाज के लिए तुरंत आर्थिक मदद मिलती है और बीमा कवर जारी रहता है.
महिलाओं के लिए जीवन बीमा योजनाओं में निवेश करना बहुत जरूरी है. चाहे आप किसी भी जीवन चरण में हों या किसी भी पेशेवर रास्ते पर हों, वित्तीय सुरक्षा सभी महिलाओं के लिए आवश्यक है. बीमा वित्तीय योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह वित्तीय सुरक्षा की नींव है.
(Credit : Sanjeev Sinha)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us