scorecardresearch

Best Credit Cards for Air Travel: एयर ट्रैवल के लिए ये हैं टॉप क्रेडिट कार्ड, चेक करें कहां मिल रहा कितना फायदा

Top Credit Cards for Frequent Flyers: अगर आप अक्सर हवाई सफर करते हैं या ट्रैवल को आसान और सस्ता बनाना चाहते हैं, तो एक सही क्रेडिट कार्ड आपके लिए बहुत फायदे का सौदा हो सकता है.

Top Credit Cards for Frequent Flyers: अगर आप अक्सर हवाई सफर करते हैं या ट्रैवल को आसान और सस्ता बनाना चाहते हैं, तो एक सही क्रेडिट कार्ड आपके लिए बहुत फायदे का सौदा हो सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
best credit cards for frequent flyers, top airline credit cards India, travel credit card benefits, lounge access cards India, Axis ATLAS credit card, SBI Air India credit card

Top Credit Cards for Frequent Flyers: ऐसे कार्ड्स न सिर्फ मुफ्त फ्लाइट टिकट्स या एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देते हैं, बल्कि रिवॉर्ड पॉइंट्स और ट्रैवल पर खास छूट भी दिलाते हैं. (Image : Pixabay)

Top Credit Cards for Frequent Flyers: अगर आप अक्सर हवाई सफर करते हैं या ट्रैवल को आसान और सस्ता बनाना चाहते हैं, तो एक सही क्रेडिट कार्ड आपके लिए बहुत फायदे का सौदा हो सकता है. ऐसे कार्ड्स न सिर्फ मुफ्त फ्लाइट टिकट्स या एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देते हैं, बल्कि रिवॉर्ड पॉइंट्स और ट्रैवल पर खास छूट भी दिलाते हैं. आइए जानते हैं भारत में अब तक उपलब्ध ऐसे टॉप ट्रैवल क्रेडिट कार्ड्स के बारे में, जो फ्रीक्वेंट फ्लायर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं.

Axis Bank ATLAS Credit Card: इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस और बेहतरीन रिवॉर्ड्स

Advertisment

Axis Bank का ATLAS क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो देश-विदेश में बार-बार ट्रैवल करते हैं. इस कार्ड से आप डायरेक्ट एयरलाइन बुकिंग पर हर 100 रुपये पर 5 EDGE Miles कमा सकते हैं.

अगर आपने पिछले तीन महीनों में 50,000 रुपये खर्च किए हैं, तो आपको 18 फ्री डोमेस्टिक लाउंज विजिट्स मिलते हैं. इसके अलावा, Priority Pass के जरिए अनलिमिटेड इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस और हर साल 8 गेस्ट विजिट्स भी मिलते हैं.

कार्ड मिलने के 37 दिनों के अंदर पहली ट्रांजैक्शन करने पर 2500 EDGE Miles का वेलकम बेनिफिट मिलता है. इन माइल्स को आप कई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइंस के साथ कन्वर्ट कर सकते हैं.

जॉइनिंग/एनुअल फीस: 5,000 रुपये

Also read : Also read : High Return Funds : टॉप सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स ने दिया 42% तक एनुअल रिटर्न, क्या है इनमें निवेश की सही रणनीति

Air India SBI Signature Credit Card: एयर इंडिया टिकट पर ज्यादा रिवॉर्ड

अगर आप एयर इंडिया से ज्यादा ट्रैवल करते हैं, तो यह कार्ड आपके लिए परफेक्ट है. इस कार्ड से एयर इंडिया की वेबसाइट, ऐप या कॉल सेंटर से टिकट बुक करने पर हर 100 रुपये पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

साल की शुरुआत में 20,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स का वेलकम गिफ्ट और हर साल रिन्यूअल पर 5,000 पॉइंट्स का बोनस मिलता है. साल भर में तय खर्च के आधार पर 1 लाख तक के बोनस पॉइंट्स भी कमा सकते हैं. ये पॉइंट्स एयर इंडिया एयर माइल्स में कन्वर्ट किए जा सकते हैं (कम से कम 10,000 पॉइंट्स होना जरूरी है).

एनुअल फीस: 4,999 रुपये

Also read : 5 Star Mutual Funds : बेस्ट रेटिंग, हाई रिटर्न और कम खर्च का ट्रिपल बेनिफिट, इन 5 स्कीम ने 5 साल में 4 गुना तक बढ़ाया पैसा

MakeMyTrip ICICI Bank Signature Credit Card: ट्रैवल पर कैशबैक और एक्सक्लूसिव डील्स

इस कार्ड से हर कैलेंडर क्वार्टर में 75,000 रुपये खर्च करने पर 2 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस मिलते हैं और साल में एक इंटरनेशनल लाउंज विजिट भी फ्री है. साथ ही MMTBLACK Platinum मेंबरशिप भी मिलती है जिसमें फ्री मील, सीट सिलेक्शन और एयरपोर्ट ट्रांसफर पर छूट मिलती है.

MakeMyTrip के जरिए फ्लाइट बुकिंग पर 3% myCash के रूप में कैशबैक मिलता है और हर हफ्ते चुनिंदा दिनों पर घरेलू फ्लाइट्स पर 10% और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 8% तक की छूट मिलती है.

वेलकम बेनिफिट्स में 2,500 रुपये का MMT हॉलीडे वाउचर और 1,500 रुपये का myCash शामिल है.

जॉइनिंग फीस: 2,500 रुपये

Also read : NFO Update : दो नए इंडेक्स फंड में निवेश का मौका, हेल्थकेयर और IT जैसे डिफेंसिव सेक्टर्स पर फोकस का क्या है फायदा

Kotak IndiGo 6E Rewards XL Credit Card: इंडिगो फ्लायर्स के लिए खास

अगर आप अधिकतर Indigo से सफर करते हैं, तो यह कार्ड बहुत फायदे का है. इस कार्ड से इंडिगो की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करने पर 6% 6E रिवॉर्ड्स मिलते हैं जिन्हें बाद में इंडिगो की फ्लाइट बुकिंग के लिए रिडीम किया जा सकता है.

वेलकम ऑफर के तहत 3,000 रुपये तक की इंडिगो टिकट और 6E Prime पैकेज (1,099 रुपये की वैल्यू) फ्री मिलता है जिसमें प्रायोरिटी चेक-इन, सीट सिलेक्शन और फ्री मील जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

साल में 8 फ्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस (प्रत्येक तिमाही में 2 बार) भी मिलते हैं.

एनुअल फीस: 1,500 रुपये

Also read : NFO Review : निप्पॉन इंडिया के नए हाइब्रिड फंड में क्या है खास, इनकम प्लस आर्बिट्राज एक्टिव FoF में क्यों करें निवेश

Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card: बजट ट्रैवलर्स के लिए शानदार विकल्प

यह कार्ड उन लोगों के लिए बेहतर है जो ट्रैवल पर बजट कंट्रोल करना चाहते हैं. EaseMyTrip से बुकिंग पर हर 100 रुपये पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. साथ ही फ्लाइट बुकिंग पर घरेलू उड़ानों पर 1,000 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 5,000 रुपये तक की इंस्टेंट छूट मिलती है.

साल में 2 बार डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस और बस टिकट बुकिंग पर 125 रुपये की छूट (500 रुपये की न्यूनतम बुकिंग पर) मिलती है.

अगर पिछले साल 50,000 रुपये खर्च कर दिए हैं, तो एनुअल फीस भी माफ हो जाती है.

एनुअल फीस: 350 रुपये

Also read : Sebi ने इनवेस्टर चार्टर में किया बदलाव, इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, रिसर्च एनालिस्ट को उठाने होंगे ये जरूरी कदम

अपने ट्रैवल स्टाइल के हिसाब से चुनें बेस्ट कार्ड

अगर आप अक्सर फ्लाइट से ट्रैवल करते हैं तो ऊपर बताए गए कार्ड्स में से कोई एक चुनना आपके लिए बहुत फायदे का हो सकता है. चाहे बात हो एयर माइल्स कमाने की, फ्री लाउंज एक्सेस की या ट्रैवल डिस्काउंट्स की—हर कार्ड कुछ न कुछ खास लेकर आता है. अपने खर्च और ट्रैवल पैटर्न के अनुसार सही कार्ड चुनें और अपनी हर उड़ान को बनाएं ज्यादा किफायती और आरामदायक.

Airlines Credit Card Travel And Tourism