scorecardresearch

Urban Company का स्टॉक लिस्टिंग पर दे सकता है 50% रिटर्न, GMP से संकेत, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

Urban Company to Debut on BSE, NSE : होम सर्विसेज के क्षेत्र में काम करने वाली अर्बन कंपनी का स्टॉक 17 सितंबर को डेब्यू पर हाई रिटर्न दे सकता है. मजबूत सब्सक्रिप्शन के बाद इसे लेकर ग्रे मार्केट में प्रीमियम भी लगातार बढ़ रहा है.

Urban Company to Debut on BSE, NSE : होम सर्विसेज के क्षेत्र में काम करने वाली अर्बन कंपनी का स्टॉक 17 सितंबर को डेब्यू पर हाई रिटर्न दे सकता है. मजबूत सब्सक्रिप्शन के बाद इसे लेकर ग्रे मार्केट में प्रीमियम भी लगातार बढ़ रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Urban Company IPO, Urban Company Listing day Strategy, Urban Company to List, Urban Company to Debut in stock market, अर्बन कंपनी, Urban Company GMP, Urban Company Listing News

Urban Company to List : एक्सपर्ट का कहना है कि हाई लिस्टिंग गेंस मिले तो कुछ मुनाफा भुना लें,  बाकी निवेश को लंबे समय तक होल्ड करें. (AI Image)

Urban Company IPO Listing Day Strategy : होम सर्विसेज के क्षेत्र में काम करने वाली अर्बन कंपनी का स्टॉक 17 सितंबर को डेब्यू पर हाई रिटर्न दे सकता है. मजबूत सब्सक्रिप्शन मिने के बाद इसे लेकर ग्रे मार्केट में प्रीमियम भी लगातार बढ़ रहा है. इसे ओवरआल 103 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिलास है. वहीं जीएमपी 50 फीसदी के पार चला गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर जीएमपी के संकेत के अनुसार रिटर्न मिलता है तो निवेशक कुछ प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं, लेकिन निवेश का बड़ा हिस्सा लंबी अवधि के लिए होल्ड करना चाहिए. 

Euro Pratik Sales के IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह, लेकिन 5 रिस्क फैक्टर का भी रखें ध्यान

GMP बढ़कर 52% पहुंचा

Advertisment

अर्बन कंपनी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज बढ़ रहा है. मार्केट में लिस्टिंग के एक दिन पहले ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम बढ़कर 54 रुपये हो गया है. यह अपर प्राइस बैंड 103 रुपये के लिहाज से 52 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो 103 रुपये आईपीओ प्राइस के मुकाबले यह स्‍टॉक‍ 157 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. 

निवेशकों को क्‍या बनानी चाहिए स्‍ट्रैटेजी 

Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्‍थ शिवानी न्‍याती का कहना है कि अर्बन कंपनी भारत की सबसे बड़ी होम सर्विस प्लेटफॉर्म कंपनियों में से एक है. यह ब्यूटी और वेलनेस, घर की मरम्मत और मेन्टेनेंस जैसी कई तरह की सेवाएं देती है. अभी कंपनी 47 शहरों में काम कर रही है और FY2030 तक 200 से ज्‍यादा शहरों में पहुंचने की योजना है. 

Return : 1,00,000 रुपये निवेश पर सिर्फ 30 दिन में 15,000 तक मुनाफा, ये 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 12 से 15% रिटर्न

IPO में निवेशकों की भारी दिलचस्पी देखने को मिली. यह IPO 103 गुना से ज्‍यादा सब्सक्राइब हुआ. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 50 फीसदी के पार है. यानी लिस्टिंग का भाव लगभग 155 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. यह दिखाता है कि बाजार में कंपनी की मांग और भरोसा मजबूत है. FY25 (31 मार्च 2025 को खत्म साल) में कंपनी की आय 1,144.5 करोड़ रुपये रही, जो FY24 (830 करोड़ रुपये) से 38 फीसदी ज्‍यादा है. 

कंपनी का P/E रेश्‍यो 54 गुना है. यह सेक्टर की दूसरी कंपनियों से ऊंचा है, लेकिन यह इसकी तेज ग्रोथ, बढ़ती सेवाएं और मुनाफे में सुधार को दर्शाता है. सलाह है कि हाई लिस्टिंग गेंस मिले तो निवेशक कुछ मुनाफा भुना लें,  बाकी निवेश को लंबे समय तक होल्ड करें.

Best Midcap Funds 2025 : निवेश के लिए बेस्ट 5 मिडकैप फंड, 1 लाख रुपये के निवेश को बना चुके हैं 2.68 करोड़

सब्सक्रिप्शन स्टेटस 

अर्बन कंपनी का आईपीओ ओवरआल 103 गुना से अधिक सब्‍सक्राइब हुआ है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व किया गया हिस्‍सा 36.77 गुना भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ में 10 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 39.21 गुना भरा है. आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व था और यह 140.20 गुना भरा है. जबकि 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह कुल 74.04 गुना भरा है.

SBI सिक्योरिटीज : कंपनी का आउटलुक 

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि अर्बन कंपनी का घरेलू सेवाओं का बड़ा पोर्टफोलियो है, जो शहरों में रहने वाले लोगों की बदलती जरूरतों को पूरा करता है. अभी इस सेक्टर में ज्‍यादातर असंगठित कंपनियां काम कर रही हैं. ऐसे में डिजिटल अपनाने और औपचारिक सेक्टर बढ़ने से अर्बन कंपनी को बड़ा फायदा मिलेगा.

वित्तीय स्थिति  की बात करें तो कंपनी का नेट ट्रांजेक्शन वैल्यू (NTV) FY23 से FY25 के बीच हर साल औसतन 25.5% बढ़ा है. रेवेन्यू (आय) इसी अवधि में 34.1% की दर से बढ़ा है. कंपनी का मुनाफा भी लगातार बेहतर हो रहा है और FY26 तक EBITDA ब्रेक-ईवन (मुनाफा-नुकसान बराबर) हासिल करने की उम्मीद है. 

Mutual Fund with High Return : 10 साल में 533 से 678% एबसॉल्‍यूट रिटर्न, ये 7 इक्विटी फंड बने जैकपॉट

आनंद राठी : कंपनी का आउटलुक

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का मानना है कि अर्बन कंपनी का मजबूत नेटवर्क और अलग तरह का प्लेटफॉर्म इसे लंबे समय के लिए आकर्षक निवेश बनाता है. कंपनी तकनीक का इस्तेमाल करके नए ग्राहकों को जोड़ने, सेवाएं सही समय पर पहुंचाने और सर्विस पार्टनर्स को सशक्त बनाने का काम करती है. इन सबके साथ, इसकी भरोसेमंद ब्रांड छवि और बड़े पैमाने पर काम करने की क्षमता लंबे समय तक तेज ग्रोथ और ग्राहकों के जुड़ाव को बढ़ाएगी. 

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Urban Company