/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/24/warren-buffett-ai-generated-image-2025-08-24-09-11-38.png)
Warren Buffett success principles : वॉरेन बफेट ने निवेश की दुनिया में उन सटीक नियमों को अपनाया है, जो लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन में मदद करते हैं. (AI Image)
Warren Buffett wealth building tips : बर्कशर हॉथवे के सीईओ वॉरेन बफेट को निवेश की दुनिया का बड़ा खिलाड़ी माना जाता है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी कुल संपत्ति 15,100 करोड़ डॉलर है. अभी वॉरेन बफेट 94 साल के हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसमें से 95 फीसदी से ज्यादा दौलत उन्होंने 65 साल से 94 साल के बीच बनाई है.
वॉरेन बफेट ने निवेश की दुनिया में उन सटीक नियमों को अपनाया है, जो लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन (Wealth Creation) में मदद करते हैं. उन्होंने कंपाउंडिंग की ताकत को समझा और उन्होंने अपनी दौलत का ज्यादातर हिस्सा सही जगह और सही समझ से निवेश कर कमाया है. बाजार के बड़े से बड़े निवेशक भी निवेश को लेकर उनके नियमों का पालन करते हैं. जानते हैं बफे के 7 गोल्डेन टिप्स, जिनका पालन कर आप भी दौलतमंद बन सकते हैं.
HDFC Mutual Fund : 10 साल के रिटर्न चार्ट पर बेस्ट 5 म्यूचुअल फंड, 16 से 20% की दर से बढ़ाया पैसा
छोटे छोटे खर्चों को भी काउंट करें
रोज होने वाले या जरूरतों पर होने वाले छोटे छोटे खर्च पर भी नजर रखें. अगर कहीं जरूरत नहीं है तो उस पर होने वाले खर्च से बचें. रोज होने वाले ये छोटे मोटे खर्च, पहली नजर में कम लग सकते हैं, लेकिन अगर इन्हें आप नियमित तौर पर बचाते हैं तो लंबे समय में ये बड़े पैसों में बदल सकते हैं. वहीं अगर ध्यान न दिया जाए तो आर्थिक परेशानी खड़ी कर सकते हैं.
बफेट उन कंपनियों में निवेश करते हैं जिनके मालिक या मैनेजर छोटे-छोटे खर्चों पर ध्यान देते हैं. उन्होंने एक बार ऐसी कंपनी खरीदी थी जिसका मालिक कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कागज के पन्ने भी गिनता था, ताकि कोई उन्हें बेकार न फेंके.
SIP Return : 10 करोड़ का कॉर्पस 5,000 रुपये की एसआईपी से, ये है HDFC म्यूचुअल फंड का रिटर्न किंग
धैर्य रखना है जरूरी
वॉरेन बफेट का कहना है कि एक निवेशक के तौर पर आपको धैर्य (सब्र) रखना बहुत जरूरी है. अगर आप लगातार मेहनत करते रहें और क्रिएटिव रहें, तो आप अपने से ज्यादा अनुभवी प्रतिद्वंद्वी को भी पीछे छोड़ सकते हैं. वह बार बार कहते हैं कि एक निवेशक को अपने निवेश (Investment) को लंबे समय तक बनाए रखने की जरूरत होती है.
उन्होंने रोज ब्लमकिन नाम की एक रूसी प्रवासी महिला का उदाहरण दिया, जिन्होंने एक छोटे स्टोर को पूरे उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा फर्नीचर स्टोर बना दिया था. बफेट ने एक बार कहा था कि जो भी लोग बिजनेस संभालना चाहते हैं, उन्हें ब्लमकिन जैसी सादगी और मेहनत से सीख लेनी चाहिए. क्योंकि ऐसे गुण भले ही साधारण लगें, लेकिन बहुत दुर्लभ और सफलता दिलाने वाले होते हैं.
अवसरों पर नजर रखें
अवसरों पर हमेशा नजर रखें, जो दुनिया में कहीं भी मिल सकते हैं. अवसर किसी भी इंडस्ट्री में भी हो सकते हैं. किसी भी समय हो सकते हैं. यानी आप बाजार के स्टेबलज होने के इंतजार में समय न गंवाएं. सही विकल्प पहचानें.
मौके बार-बार नहीं आते, जब सोने की बारिश हो तो हाथ आगे करने की बजाए बाल्टी लगानी चाहिए. यानी बेहतर निवेश का विकल्प मिले तो उसमें बड़ा निवेश कर सकते हैं.
जरूरत से ज्यादा कर्ज से बचें
अपने पूरे जीवन में, बफेट ने कभी बड़ा कर्ज (Debt) नहीं लिया. ना तो घर खरीदने के लिए, और ना ही निवेश करने के लिए. बहुत से लोग उन्हें लिखते हैं कि उन्होंने सोचा था कि वो कर्ज संभाल लेंगे, लेकिन बाद में कर्ज में डूब गए.
अगर आप भी कर्ज में फंसे हैं, तो सबसे पहले एक पेमेंट प्लान बनाएं, ताकि जल्दी से जल्दी पैसे वापस किए जा सकें. नहीं तो ब्याज पर ब्याज लगता जाएगा. और जब आप कर्ज मुक्त हो जाए, तो हर महीने अपनी आमदनी से थोड़ा पैसा नियमित रूप से निवेश के लिए अलग रखें.
PPF Rate Revision : 12 से घटकर 7.1% पर आ चुका है ब्याज, फिर भी ये स्कीम बना देगी मिलियनेयर
दूसरों से कुछ अलग सोचें
दूसरे लोग क्या कह रहे हैं या क्या कर रहे हैं, उसी के पीछे मत चलें. 1956 में जब बफेट ने सिर्फ 1 लाख डॉलर से निवेश शुरू किया, तो बहुत लोगों ने सोचा कि वह फेल हो जाएंगे. उन्होंने अपने निवेश की जगह किसी को नहीं बताई और वॉल स्ट्रीट जाने की बजाय अपने शहर ओमाहा से ही काम किया.
बहुत से लोग सोचते थे कि वह असफल होंगे, लेकिन 14 साल बाद जब उन्होंने अपनी पार्टनरशिप बंद की, तब उसकी कीमत 100 मिलियन डॉलर (10 करोड़ डॉलर) से भी ज्यादा थी.
अपने निवेश की समीक्षा जरूर करें
वॉरेन बफेट का कहना है कि अपने निवेश की समीक्षा जरूर करें. अगर आपका निवेश लगातार नुकसान करा रहा है तो उसे बदलने की सोचें.
उन्होंने इस बात को अलग ढंग से मझाया कि अगर आप खुद को एक ऐसी नाव में पाते हैं जो लगातार लीक हो रही है तो उसके सुराखों को बंद करने में लगने वाली एनर्जी नाव को बदलने में लगने वाली एनर्जी से कम प्रोडक्टिव होगी.
अपनी कमाई को फिर निवेश करें
अपनी कमाई को अपनी जरूरतों के लिए पूरा खर्च मत करें, इसकी बजाय उस पैसे को फिर निवेश करें. लंबे समय में वही पैसा आपको बड़ा फायदा देगा. बफेट ने अपने स्कूल के दिनों में एक दोस्त के साथ मिलकर एक पिनबॉल मशीन खरीदी और उसे एक नाई की दुकान में लगाई.
उससे जो कमाई हुई, उससे उन्होंने और मशीनें खरीदीं. आखिर में उनके पास अलग-अलग दुकानों में 8 मशीनें हो गईं.