scorecardresearch

IPL 2025: आईपीएल के इस सीजन में बहुत कुछ होगा नया, मैदान में नजर आएंगे ये 5 बड़े बदलाव

IPL 2025: शनिवार से आईपीएल 2025 की शुरूआत हो रही है. सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन KKR और RCB के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में क्या कुछ नया होगा, सीजन शुरू होने से पहले डिटेल देखें.

IPL 2025: शनिवार से आईपीएल 2025 की शुरूआत हो रही है. सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन KKR और RCB के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में क्या कुछ नया होगा, सीजन शुरू होने से पहले डिटेल देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IPL 2025

IPL 2025 : 65 दिनों तक चलने वाले आईपीएल सीजन में 74 मैच खेले जाएंगे. Photograph: (X/@IPL)

What's new this IPL season? आईपीएल 2025 की शुरुआत कल यानी शनिवार 22 मार्च से शुरू हो रही है. सीजन की ओपनिंग कोलकाता के ईडन गार्डन्स से होगी. आईपीएल के 18वें सीजन के ओपनिंग मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. शनिवार से शुरू हो रही सीजन अगले 65 दिनों चलेगी और इसमें कुल 74 मैचें खेली जाएंगी.

22 मार्च से 18 मई के बीच लीग स्टेज के 70 मैच देश के 13 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे, जिनमें 12 डबल  हेडर हैं. यानी सीजन के दौरान 12 बार 1 दिन में 2 मैच खेले जाएंगे. 20 मई को फर्स्ट क्वॉलिफायर और 21 मई को एलिमिनेटर हैदराबाद में खेले जाएंगे. 23 मई को क्वालीफायर 2 और 25 मई को कोलकाता में फाइनल होगा. कुल मिलाकर 2 महीनों में 13 शहरों में 74 मैच खेले जाने हैं. इस बार आईपीएल में क्या कुछ नजर आएगा और क्या इसके फार्मेंट में कोई बदलाव देखने को मिलेगा, सीजन शुरू होने से पहले यहां डिटेल देखें.

Advertisment

Also read : SIP का कमाल : टैक्‍स बचाने वाले फंड में मंथली 5000 रुपये का निवेश बना 3 करोड़, टाटा एमएफ की ये स्‍कीम कहां लगाती है पैसे

सीजन के फार्मेट में क्या कोई बदलवा नजर आएगा?

दस टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और ग्रुप बी में मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं. हर टीम अपने ग्रुप की अन्य टीमों से दो बार खेलेगी, यानी घरेलू और बाहरी. दोनों मैच वे दूसरे ग्रुप की एक टीम से भी दो बार भिड़ेंगी. सीडिंग के आधार पर, हर टीम दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम से दो बार खेलेगी. इसके अलावा, हर टीम दूसरे ग्रुप की चार अन्य टीमों से एक बार खेलेगी, जिसमें घरेलू और बाहरी मैच दोनों हो सकते हैं. इसके परिणामस्वरूप हर टीम कुल 14 मैच खेलेगी, जिसमें 7 घरेलू और 7 बाहरी मैच होंगे. टूर्नामेंट के अंत में, जिन 4 टीमों के सबसे अधिक अंक होंगे, वे प्लेऑफ़ में पहुंचेंगी.

कब से शुरू होगा मैच?

सभी शाम के खेल भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होंगे. दोपहर के खेल - जिनमें 12 डबल-हेडर हैं - भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होंगे.

कहां देख सकेंगे लाइव?

भारत: स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार

ये टीमें एक से अधिक मैदान पर खेलेंगी लीग मैच?

पिछले सीजन की तरह ही दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैच दिल्ली (Delhi) और विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में, पंजाब किंग्स मुल्लांपुर (Mullanpur) और धर्मशाला (Dharamsala) में और राजस्थान रॉयल्स जयपुर (Jaipur) और गुवाहाटी (Guwahati) में खेलेगी. बाकी सात टीमों के पास सिर्फ एक ही घरेलू मैदान है.

Also read : 8th Pay Commission से पहले सैलरी और पेंशन में मर्ज होगा महंगाई भत्ता? मोदी सरकार ने दिया ये जवाब

आईपीएल 2025 में क्या कुछ नया होगा?

आईपीएल 2025 में हिस्सा ले रही 10 में से पांच टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आएंगी. 2024 में केकेआर को खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे. केकेआर में उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने ली है. मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था. अब वे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को कमान सौंपी है. रजत पाटीदार, जिन्होंने अभी तक भारत के लिए टी20 मैच नहीं खेला है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करेंगे. कुछ फ्रेंचाइजी को अस्थायी तौर पर नेतृत्व परिवर्तन से निपटना होगा.

हार्दिक पांड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वे पिछले सीजन से ओवर-रेट संबंधी प्रतिबंध की अवधि पूरी कर रहे हैं . उनकी जगह भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की अगुआई करेंगे. इसी तरह, संजू सैमसन फरवरी में लगी उंगली की चोट के कारण राजस्थान रॉयल्स के पहले तीन मैचों में बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. रियान पराग को टीम की कमान सौंपी गई है. अन्य बड़े बदलावों में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स, युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स, आर अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स और मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटन्स में शामिल किया गया है.

बात करें सहायक कर्मचारियों की, तो इनमें भी बदलाव किए गए हैं. पिछले सीजन तक डीसी के मुख्य कोच रहे रिकी पोंटिंग पीबीकेएस में भी यही भूमिका निभाएंगे. डीसी में उनकी जगह हेमंग बदानी ने ली है. डीसी ने केविन पीटरसन को मेंटर के तौर पर भी शामिल किया है. पिछले साल भारत को टी20 विश्व कप खिताब दिलाने वाले राहुल द्रविड़ अब राजस्थान रॉयल्स के चीफ कोच हैं. ड्वेन ब्रावो ने गौतम गंभीर की जगह KKR के मेंटर की भूमिका निभाई है. मैथ्यू वेड, जो 2024 तक GT के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े रहे, अब उनके सहायक कोच हैं.

Also read : Choti Rakam, Bada Kadam : कोटक म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की छोटी SIP, नीलेश शाह ने इसे बताया छोटी रकम, बड़ा कदम

नहीं दिखेगा इस बड़े खिलाड़ी का एक्शन?

जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह पीठ की चोट से उबर रहे हैं. चोटों के कारण एएम ग़ज़नफ़र और लिज़ाद विलियम्स भी मुंबई इंडियंस के लिए बाहर हो गए हैं. मुजीब उर रहमान और कॉर्बिन बॉश ने उनकी जगह ली है.

एलएसजी में, मयंक यादव पीठ की चोट के कारण सीजन के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं, जबकि हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की सफेद गेंद की कप्तानी के बारे में अटकलों के बीच अपना नाम वापस ले लिया है. आईपीएल नियमों के अनुसार, ब्रूक अगले दो सीजन में भी हिस्सा नहीं ले सकते हैं. पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने वाले मिशेल मार्श को विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में एलएसजी के लिए मंजूरी दे दी गई है. पैर की अंगुली की चोट के कारण ब्रायडन कार्से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह वियान मुल्डर को शामिल किया गया है.

Also read : IPO मार्केट में जबरदस्‍त कनफ्यूजन, एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का नहीं आया प्राइस बैंड, 20 मार्च को इश्‍यू लॉन्‍च होने की थी खबर

सीजन के दौरान दिखेगा ये नजारा?

गेंद को चमकाने के लिए सैलाइवा यानी लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटा दिया गया है.

इसके अलावा, हॉक-आई का इस्तेमाल ऑफ-साइड और हेड-हाई वाइड के अलावा कमर-ऊंची नो-बॉल को आंकने के लिए किया जाएगा.

आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी कौन हैं?

इस आईपीएल में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी हैं; LSG ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ (USD 3.21 मिलियन लगभग) में खरीदा है. श्रेयस अय्यर भी बहुत पीछे नहीं हैं, जिन्हें PBKS ने 26.75 करोड़ (USD 3.18 मिलियन लगभग) में साइन किया. KKR के वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ (USD 2.83 मिलियन लगभग) के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उनके बाद हेनरिक क्लासेन हैं, जिन्हें SRH ने 23 करोड़ (USD 2.74 मिलियन लगभग) में रिटेन किया था.

Ipl