/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/17/airtel-free-perplexity-pro-offer-freepik-2025-07-17-12-56-24.jpg)
Airtel Free Perplexity Pro Offer : एयरटेल के सभी ग्राहकों को परप्लेक्सिटी प्रो का एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा. (Image : Freepik)
Airtel Free Perplexity Pro Offer : भारती एयरटेल के सभी मोबाइल, वाई-फाई और डीटीएच यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों को एक बड़ा फायदा देते हुए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस टूल (AI Tool) परप्लेक्सिटी प्रो (Perplexity Pro) का एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देने का एलान किया है. इस सब्सक्रिप्शन की वैल्यू करीब 17,000 रुपये है. लेकिन एयरटेल यूजर्स एक साल तक बिना कोई फीस दिए इस सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे. यह ऑफर देशभर के करीब 36 करोड़ एयरटेल यूजर्स के लिए लागू किया गया है. कंपनी ने बताया है कि इस स्पेशल ऑफर को Airtel Thanks App के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है.
Perplexity Pro में क्या है खास
Perplexity एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सर्च और आंसर इंजन है जो पारंपरिक सर्च इंजन से अलग तरीके से काम करता है. यह सीधे, स्पष्ट और भरोसेमंद जवाब देता है, जिससे यूजर को लिंक के बजाय फौरन जानकारी मिलती है. इसका प्रो वर्जन खासतौर से उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जिन्हें डीप रिसर्च, डॉक्यूमेंट एनालिसिस और प्रोडक्टिविटी टूल्स की जरूरत होती है.
Perplexity Pro में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जैसे अनलिमिटेड डेली सर्च, GPT-4.1 और Claude जैसे AI मॉडल्स का एक्सेस, डॉक्यूमेंट आधारित जवाब पाने के लिए फाइल अपलोड करने की सुविधा, इमेज जेनरेशन और Perplexity Labs जैसी इनोवेटिव AI सुविधाएं.
हर तरह के यूजर्स को मिलेगा फायदा
Airtel का यह ऑफर सिर्फ टेक प्रोफेशनल्स या स्टूडेंट्स के लिए नहीं है. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि होममेकर से लेकर ट्रैवलर्स और बिजनेस यूजर्स तक सभी को इसका लाभ मिल सके. यह ऑफर न सिर्फ डिजिटल एफीशिएंसी बढ़ाएगा, बल्कि यूजर्स के समय और मेहनत की बचत भी करेगा.
कैसे मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन
एयरटेल के सभी ग्राहक इस फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ Airtel Thanks App के माध्यम से उठा सकते हैं. यूजर को बस ऐप में लॉगइन करना है और वहां मौजूद परप्लेक्सिटी प्रो ऑफर को एक्टिवेट करना है. यह प्रॉसेस बेहद आसान है, जिससे ग्राहकों को कुछ ही मिनटों में AI टूल्स का एक्सेस मिल जाएगा.
एयरटेल और परप्लेक्सिटी की गेमचेंजर पार्टनरशिप
एयरटेल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने एयरटेल के इस नए ऑफर (Airtel New Offer) के लिए परप्लेक्सिटी के साथ हुई साझेदारी की जानकारी देते हुए बताया, "हम परप्लेक्सिटी के साथ यह नई और रिवोल्यूशनरी पार्टनरशिप करके बेहद उत्साहित हैं. यह भारत में अपनी तरह की पहली जेनरेटिव AI पार्टनरशिप है, जो हमारे ग्राहकों को डिजिटल दुनिया के नए ट्रेंड्स को पूरे भरोसे के साथ अपनाने में मदद करेगी." उन्होंने इसे एक पावरफुल और रियल-टाइम नॉलेज टूल बताया जिसे ग्राहक बिना कोई एक्स्ट्रा पेमेंट किए इस्तेमाल कर सकते हैं.
परप्लेक्सिटी की भारत में पहली टेलिकॉम पार्टनरशिप
यह पहली बार है जब परप्लेक्सिटी ने किसी भारतीय टेलीकॉम कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है. परप्लेक्सिटी के कोफाउंडर और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने कहा, "यह साझेदारी भारत के लोगों के लिए एक शानदार मौका है कि वे प्रोफेशनल-ग्रेड AI टूल्स का फ्री में उपयोग कर सकें, चाहे वे स्टूडेंट हों, वर्किंग प्रोफेशनल हों या घर संभाल रहे हों. Perplexity Pro उन्हें स्मार्ट ढंग से आसान और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराएगा."
कंपटीशन में बने रहने की कोशिश
माना जा रहा है कि Airtel की यह पहल Jio के साथ जारी होड़ के बीच बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखने और नए सब्सक्राइबर जोड़ने में मददगार साबित होगी. 31 मई 2025 के ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक कुल वायरलेस (मोबाइल) सब्सक्राइबर्स में रिलायंस जियो (Reliance Jio) का हिस्सा 40.92% और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट शेयर 33.61% था. Airtel को मई में सिर्फ 2.75 लाख नए यूजर्स मिले जबकि Jio को 27 लाख.