scorecardresearch

IIT छात्रों के 10 ChatGPT हैक्स: असाइनमेंट, इंटरव्यू और स्किल्स में महारत हासिल करें

छात्र ChatGPT से यह जानने के लिए मदद लेते हैं कि किसी खास नौकरी के लिए कौन-सी स्किल्स ज़रूरी हैं और उन्हें सुधारने के लिए कौन-से फ्री ऑनलाइन कोर्स किए जा सकते हैं, ताकि वे अपने करियर के लिए बेहतर तैयारी कर सकें.

छात्र ChatGPT से यह जानने के लिए मदद लेते हैं कि किसी खास नौकरी के लिए कौन-सी स्किल्स ज़रूरी हैं और उन्हें सुधारने के लिए कौन-से फ्री ऑनलाइन कोर्स किए जा सकते हैं, ताकि वे अपने करियर के लिए बेहतर तैयारी कर सकें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ChatGPT

IIT छात्रों की तरह ChatGPT इस्तेमाल करने के 10 तरीके. Photograph: (Unsplash)

ChatGPT नए प्रोफेशनल्स और छात्रों के लिए एक शक्तिशाली उपकरण है, जो इंटरनेट की मदद से किसी भी विषय का ज्ञान पाने में मदद करता है. हालांकि, एक जनरेटिव एआई टूल काफी हद तक सही प्रकार के प्रॉम्प्ट्स पर निर्भर करता है ताकि उससे सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त किए जा सकें, और ChatGPT भी इससे अलग नहीं है. अच्छी बात यह है कि इसके निर्माता, OpenAI ने कुछ ऐसे प्रॉम्प्ट्स दिए हैं जो छात्रों को ChatGPT का इस्तेमाल IIT के छात्रों की तरह समझदारी से करने में मदद करते हैं.

हाल ही में OpenAI ने 50 से ज़्यादा उदाहरण बताए हैं जिनसे पता चलता है कि छात्र, खासकर IIT के, ChatGPT का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए कैसे कर रहे हैं. वे इस एआई टूल को एक समझदार और अपने हिसाब से काम करने वाले डिजिटल टीचर की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, जो उन्हें हर विषय को आसान तरीके से समझने में मदद करता है.

Advertisment

OpenAI द्वारा साझा किए गए ये 50 से अधिक उदाहरण एक अहम बदलाव दिखाते हैं अब “प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग” यानी एआई (Artificial Intelligence) को स्पष्ट और सही निर्देश देना, पारंपरिक विषय ज्ञान जितना ही ज़रूरी बन गया है. छात्र अब ChatGPT को गहराई से सोच-समझकर बनाए गए प्रॉम्प्ट्स दे रहे हैं, जिनमें पूरा संदर्भ होता है, ताकि वे अपनी पढ़ाई के तरीके को और बेहतर और स्मार्ट बना सकें.

यहां वे टॉप 10 ChatGPT प्रॉम्प्ट्स दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल IIT के छात्र अपनी पढ़ाई को आसान और बेहतर तरीके से समझने के लिए कर रहे हैं.

Also Read: ChatGPT Go Plan Free: नवंबर में इस दिन से "चैटजीपीटी गो" प्लान फ्री, हर महीने आपके बचेंगे 399 रुपये

पढ़ाई में AI का उपयोग

कोड को समझना (Deconstruct Code):

इंजीनियरिंग छात्र अब बड़े-बड़े कोड के हिस्से ChatGPT में डालकर यह पूछ रहे हैं —“इस Python स्क्रिप्ट में क्या गलती है, इसे आसान भाषा में समझाओ और एक बेहतर समाधान बताओ.” इससे उनकी सीखने की प्रक्रिया सिर्फ ट्रायल और एरर  तक सीमित नहीं रहती, बल्कि उन्हें तुरंत और सही दिशा में फीडबैक मिलता है, जिससे वे जल्दी और गहराई से सीख पाते हैं.

जटिल सिद्धांतों को आसान बनाना (Simplify Complex Theories):

भारी-भरकम किताबें पढ़ने के बजाय, छात्र अब ChatGPT से ऐसे सवाल पूछते हैं —“क्वांटम एंटैंगलमेंट के सिद्धांत को क्रिकेट के उदाहरण से समझाओ,” या “इस मशीन लर्निंग रिसर्च पेपर के 10 सबसे ज़रूरी पॉइंट्स बुलेट फॉर्म में बताओ ताकि मैं प्रेजेंटेशन बना सकूं.” ऐसे सवाल ChatGPT को मजबूर करते हैं कि वह अपनी व्याख्या छात्र की समझ और उनके उदाहरणों के अनुसार दे, जिससे मुश्किल विषय भी आसानी से समझ में आ जाते हैं.

अभ्यास प्रश्न तैयार करना (Generate Practice Assessments):

कठिन परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र ChatGPT को ऐसे प्रॉम्प्ट्स देते हैं, “IIT JEE Advanced के सिलेबस के आधार पर पाँच मुश्किल स्तर के फिजिक्स के सवाल तैयार करो.” इस तरह वे अपने कमजोर विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए असीमित और व्यक्तिगत टेस्ट प्रैक्टिस कर सकते हैं. इससे उनकी तैयारी ज़्यादा प्रभावी बन जाती है.

संगठित अध्ययन योजना बनाना (Create Structured Study Plans):

छात्र अब ChatGPT की मदद से अपनी पढ़ाई का पूरा टाइमटेबल तैयार कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, वे कहते हैं, “मेरे Advanced Algorithms कोर्स के सभी टॉपिक्स कवर करने के लिए चार दिनों की स्टडी प्लान बनाओ, जिसमें डायनामिक प्रोग्रामिंग के लिए ज़्यादा समय रखा जाए.”

इससे उन्हें एक स्पष्ट, संतुलित और प्रभावी पढ़ाई की रूपरेखा मिलती है, इससे टाइम मैनेजमेंट आसान हो जाता है और रिविजन भी बेहतर तरीके से हो पाता है.

डिज़ाइन पर फीडबैक लेना (Get a Design Critique):

इस प्रॉम्प्ट की मदद से छात्र ChatGPT को एक प्रोफेशनल डिज़ाइन रिव्यूअर की तरह इस्तेमाल करते हैं. यह एआई डिज़ाइन की खूबियाँ, कमजोरियाँ और सुधार के लिए व्यावहारिक सुझाव देता है, जो डिज़ाइन को बेहतर बनाने की प्रक्रिया में बहुत काम आते हैं. उदाहरण के लिए, छात्र कह सकते हैं, “मैं अपना डिज़ाइन अपलोड करूंगा. एक प्रोफेशनल डिज़ाइनर की तरह काम करते हुए बताओ: डिज़ाइन की तीन सबसे अच्छी बातें क्या हैं, किन तीन चीज़ों में सुधार की ज़रूरत है, सौंदर्य और स्पष्टता बढ़ाने के लिए क्या बदलाव किए जा सकते हैं, और अगर संभव हो तो एक वैकल्पिक डिज़ाइन आइडिया भी सुझाओ.” इस तरह ChatGPT छात्रों को उनके डिज़ाइन पर गहराई से समझ और सुधार के ठोस सुझाव देता है.

Also Read: SIP करते हो गए 12 से 15 महीने लेकिन रिजल्‍ट मिला जीरो, आप कहां कर रहे हैं गलती? कैसे ठीक करें

प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट तैयार करना (Define a Proof of Concept):

यह प्रॉम्प्ट ChatGPT को एक रचनात्मक डेवलपर की भूमिका में लाकर काम्प्लेक्स विचारों को एक ठोस और यूज़र-केंद्रित टेक्निकल डेमो यानी Proof of Concept (PoC) में बदलने में मदद करता है. उदाहरण के तौर पर, छात्र ChatGPT से कह सकते हैं, “तुम दुनिया के टॉप 1% प्रोजेक्ट डेवलपर्स में से एक हो, जो मुश्किल और महत्वाकांक्षी आइडियाज़ को हकीकत में बदलने के लिए जाने जाते हो. तुम्हारा मिशन है ऐसा Spider-Man सिमुलेशन बनाना जो सिर्फ लड़ाई करने या स्विंग करने तक सीमित न हो. मेरे प्रोजेक्ट डॉक्यूमेंट में दिए गए विवरणों को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा यूनिक और एकजुट प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट तैयार करो जो दिखाए कि खिलाड़ी इस सिमुलेशन के साथ कैसे इंटरैक्ट करेगा.”

इस तरह, ChatGPT छात्रों को अपने विचारों को व्यवहारिक, रचनात्मक और तकनीकी रूप से मजबूत रूप में पेश करने में मदद करता है.

प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट तैयार करना (Define a Proof of Concept):

यह प्रॉम्प्ट ChatGPT को एक रचनात्मक डेवलपर की भूमिका में लाकर जटिल विचारों को एक ठोस और यूज़र-केंद्रित टेक्निकल डेमो यानी Proof of Concept (PoC) में बदलने में मदद करता है.

उदाहरण के तौर पर, छात्र ChatGPT से कह सकते हैं —
“तुम दुनिया के टॉप 1% प्रोजेक्ट डेवलपर्स में से एक हो, जो मुश्किल और महत्वाकांक्षी आइडियाज़ को हकीकत में बदलने के लिए जाने जाते हो. तुम्हारा मिशन है: ऐसा Spider-Man सिमुलेशन बनाना जो सिर्फ लड़ाई या झूलने तक सीमित न हो. मेरे प्रोजेक्ट डॉक्यूमेंट में दिए गए विवरणों को ध्यान में रखते हुए, एक ऐसा यूनिक और एकजुट प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट तैयार करो जो दिखाए कि खिलाड़ी इस सिमुलेशन के साथ कैसे इंटरैक्ट करेगा.”

इस तरह, ChatGPT छात्रों को अपने विचारों को व्यवहारिक, रचनात्मक और तकनीकी रूप से मजबूत रूप में पेश करने में मदद करता है.

Also Read: Bihar Election 2025 Live Updates: महागठबंधन का घोषणापत्र आज, राहुल गांधी तेजस्वी के साथ फिर करेंगे कैंपेन

अपना असाइनमेंट पहले से जाँचें (Pre-grade your Assignment):

छात्र ChatGPT का उपयोग अपने असाइनमेंट की पहले से जांच कराने के लिए कर सकते हैं. वे इसे कह सकते हैं कि यह एक सख्त प्रोफेसर की तरह व्यवहार करे और उनके काम का ईमानदारी से मूल्यांकन करे. उदाहरण के लिए, छात्र कह सकते हैं, “एक प्रोफेसर की तरह काम करो और मेरा असाइनमेंट ग्रेड करो.” इससे उन्हें अपने काम की कमजोरियों, सुधार के अवसरों और बेहतर अंक पाने के तरीकों की समझ पहले से मिल जाती है.

क्लासरूम से परे: करियर के लिए AI (Beyond the Classroom: AI for Career)

IIT जैसे संस्थानों में नौकरी पाना एक बड़ी प्राथमिकता होती है. इसलिए कई छात्र अब ChatGPT का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि अपने प्रोफेशनल स्किल्स और करियर प्लानिंग को बेहतर बनाने के लिए भी कर रहे हैं.

यह एआई उन्हें इंटरव्यू की तैयारी, रिज़्यूमे सुधारने और कम्युनिकेशन स्किल्स निखारने में मदद करता है, जिससे वे नौकरी के लिए ज़्यादा आत्मविश्वास और तैयारी के साथ आगे बढ़ सकें.

प्रोफेशनल कम्युनिकेशन को निखारना (Refine Professional Communication):

छात्र ChatGPT का उपयोग अपने ईमेल, रिज़्यूमे और अन्य प्रोफेशनल संवादों को बेहतर बनाने के लिए कर रहे हैं. यह उन्हें सिखाता है कि प्रोफेशनल टोन कैसे बनाए रखें और बात को प्रभावी ढंग से कैसे रखें.

उदाहरण के लिए, वे ChatGPT से कहते हैं, “मेरे रिज़्यूमे के बुलेट पॉइंट्स ऐसे दोबारा लिखो कि मेरे प्रोजेक्ट्स का बिज़नेस पर असर दिखे और उनमें एक्शन वर्ब्स का इस्तेमाल हो,” या “मेरे असाइनमेंट की समयसीमा बढ़ाने के लिए एक विनम्र ईमेल लिखने में मदद करो.”

इस तरह, ChatGPT छात्रों को प्रोफेशनल माहौल में आत्मविश्वास से संवाद करने की कला सिखाता है.

इंटरव्यू की तैयारी (Interview Preparation):

छात्र अब ChatGPT का इस्तेमालमॉक इंटरव्यू यानी प्रैक्टिस इंटरव्यू के लिए कर रहे हैं. वे किसी नौकरी का विवरण (job description) डालकर ChatGPT से कहते हैं कि वह HR मैनेजर की भूमिका निभाए और उसी कंपनी व पद के हिसाब से कठिन behavioral और technical सवाल पूछे. इससे छात्रों को असली इंटरव्यू जैसी तैयारी का अनुभव मिलता है. वे आत्मविश्वास बढ़ा पाते हैं और अपने जवाबों को बेहतर ढंग से पेश करना सीखते हैं.

Also Read: शाहरुख़ ख़ान के नाम दो हफ्तों का फिल्म फेस्टिवल, फैंस फिर जी पाएंगे उनके सुनहरे सिनेमाई पल

स्किल गैप एनालिसिस (Skills Gap Analysis):

छात्र ChatGPT से यह पूछते हैं, “Google जैसी कंपनी में (विशिष्ट पद) के लिए सबसे ज़्यादा मांग वाली स्किल्स कौन-सी हैं और अपनी मौजूदा स्किल्स में कमी पूरी करने के लिए मैं कौन से फ्री ऑनलाइन कोर्स कर सकता हूँ?”

इस तरह, ChatGPT छात्रों को यह समझने में मदद करता है कि किसी खास नौकरी के लिए उन्हें कौन सी नई स्किल्स सीखनी चाहिए और उन्हें कहाँ से सीखा जा सकता है, ताकि वे इंडस्ट्री की ज़रूरतों के हिसाब से खुद को तैयार कर सकें.

Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.

To read this article in English, click here.

Artificial Intelligence Chatgpt