/financial-express-hindi/media/media_files/3w1sYR6mFLHuLi6z9cGS.jpg)
Motorola Edge 50 Pro फोन भी इस महीने लॉन्च होगा जो कर्व्ड डिस्प्ले का साथ आएगा. (Image credit: Motorola)
Upcoming phones to launch in April 2024: मार्च की तरह अप्रैल महीना भी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के अहम रहने वाला है. इस महीने भारतीय बाजार में कई नए फोन आएंगे. महीने की पहली तारीख को ही वनप्लस ने 25000 रुपये से कम बजट में एक नया फोन पेश किया है. सोमवार की तरह मंगलवार को भी नया फोन लॉन्च होगा. अप्रैल में लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट यहां देख सकते हैं.
OnePlus Nord CE4
वनप्लस ने नए वित्त वर्ष में पहले दिन भारतीय बाजार में अपना नया फोन OnePlus Nord CE4 लॉन्च किया. जिसकी कीमत 24,999 रुपये से शुरु है. दो वेरिएंट में पेश किए गए इस फोन के टॉप विकल्प की कीमत 26,999 रुपये है. जबकि बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. फोन को डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. OnePlus फोन को 4 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे से वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर पर बेचा जाएगा.
Realme 12X
इस महीने लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट में अगला नाम Realme 12X का है. फोन निर्माता की ओर से इस हैंटसेट को कल यानी मंगलवार 2 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. Realme 12X पिछले 3 महीनों के अंदर लॉन्च किए जाने वाला चौथा फोन है. इससे पहले रियलमी ने प्रीमियम रेंज में Realme 12 Pro Series, मिड-रेंज में Realme 12 Series और बजट रेंज का Realme Narzo 70 Pro मॉडल पेश किए थे. मंगलवार को आ रहे Realme 12X एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 10 से 12 हजार रुपये के बीच होने की उम्मीद है. फोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा दिया है.
In less than 24 hours, you’ll get to meet the #EntryLevel5GKiller ⏰
— realme (@realmeIndia) April 1, 2024
✅ Get ready to meet #realme12x5G, launching tomorrow at 12 Noon
Know more: https://t.co/DFUgKKTWRlpic.twitter.com/aPu21DBNHr
रियलमी के नए स्मार्टफोन में 5000mAh कैपेसिटी की लगी होगी जिसे चार्ज करने के लिए 45W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. इस चार्जर की मदद से सिर्फ आधे घंटे में बैटरी को 0 से 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा. बजट रेंज में आ रहे इस फोन में सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा फोन रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट होगा.नया फोन Mediatek Dimensity 6100+ SoC चिपसेट से लैस होगा. इसमें 6.72 इंच का डिस्प्ले मिलेगा. जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और FHD रिजॉल्यूशन होगा. पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP54 रेटिंग मिलेगा और आउट ऑफ द बॉक्स फोन Android 14 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
Infinix Note 40 Pro+
The all-new Infinix #Note40Pro5GSeries is coming to redefine your charging experience forever! ⚡
— Infinix India (@InfinixIndia) March 29, 2024
Ready ho na? 🤔
Learn more: https://t.co/WngZsiTvJxpic.twitter.com/g3FeagzPoH
Infinix Note 40 Pro+, इस महीने लॉन्च होने वाले अनोखे स्मार्टफोन में से एक है. इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. बेहतर परफार्मेंस के लिए फोन Mediatek Dimensity 7060 SoC चिपसेट से लैस होगा. इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट होगा. इसके अलावा फोन Android 14 आधारितऑपरेटिंग सिस्टम पर 2 साल की वारंटी और अपग्रेड मिलेगा. इसमें वॉलपेपर जनरेटर जैसी जेनरेटिव एआई फीचर्स भी शामिल होंगे. उम्मीद है कि नए फोन की कीमत 25,000 रुपये के आसपास होगी.
Samsung Galaxy M55
The Monster that goes on and never backs down is coming soon. Presenting the all-new #GalaxyM55 5G with 45W Fast Charging. Get notified: https://t.co/Y26KYscEdG. T&C apply. #Samsung#MustBeAMonsterpic.twitter.com/DMtBOLHEhe
— Samsung India (@SamsungIndia) March 30, 2024
इस लिस्ट में अगला फोन Samsung Galaxy M55 है. सैमसंग ने अपने अपकमिंग फोन को अमेजन के जरिए टीज करना शुरू कर दिया है. सैमसंग का नया फोन Snapdragon 7 Gen 2 SoC चिपसेट से लैस होगा. कंपनी ने पुष्टि की है कि नए फोन में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा, जिससे यह गैलेक्सी M सीरीज का सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन बन जाएगा. गैलेक्सी M55 को हाल ही में ब्राजील में लॉन्च किया गया. फोन में लगे FHD+ AMOLED स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इसके अलावा फोन Android 14 आधारित लेटेस्ट OneUI 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. भारत में Galaxy M55 की कीमत लगभग 30,000 रुपये होने की संभावना है.
Also Read : जेल में अरविंद केजरीवाल ने की इन चीजों की मांग? 15 अप्रैल तक है न्यायिक हिरासत
Motorola Edge 50 Pro
The #MotorolaEdge50Pro takes your phone experience to level #IntelligenceMeetsArt. Stay Tuned to know what's new and exciting in the series.
— Motorola India (@motorolaindia) March 18, 2024
Coming Soon @Flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW and all leading retail stores. pic.twitter.com/2B8NK2KAH3
अप्रैल में आ रहे अपकमिंग फोन की लिस्ट में आखिरी हैंटसेट Motorola Edge 50 Pro है जो 3 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है. यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें जेनरेटिव एआई फीचर शामिल है. Snapdragon 7 Gen 3 SoC चिपसेट से लैस नया फोन एक प्रीमियम फिनिश के साथ आएगा. इसमें बैक पैनल लेदर को होगा और फ्रेम मेटल का मिलेगा. बात करें स्क्रीन को तो यह कर्व्ड AMOLED होगा. पानी और धूल से बचाने के लिए फोन में IP68 रेटिंग होगी. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें डेडिकेटेड अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस शामिल होंगे. Motorola Edge 50 Pro की कीमत लगभग 40,000 रुपये होने की संभावना है.