scorecardresearch

कांतारा: चैप्टर 1 के ट्रेलर और एडवांस बुकिंग ने फैंस को किया क्रेज़ी!

कांतारा: चैप्टर 1 इस दशहरे में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने को तैयार है। एडवांस बुकिंग ने 5 करोड़ रुपये पार कर रिकॉर्ड बनाया है। कन्नड़ वर्ज़न सबसे आगे है और फैंस बेसब्री से फिल्म के धमाकेदार ओपनिंग का इंतजार कर रहे हैं।

कांतारा: चैप्टर 1 इस दशहरे में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने को तैयार है। एडवांस बुकिंग ने 5 करोड़ रुपये पार कर रिकॉर्ड बनाया है। कन्नड़ वर्ज़न सबसे आगे है और फैंस बेसब्री से फिल्म के धमाकेदार ओपनिंग का इंतजार कर रहे हैं।

author-image
Pallavi Mehra
New Update
film kantara

कांतारा: चैप्टर 1 की एडवांस बुकिंग ने 5 करोड़ रुपये पार कर रिकॉर्ड तोड़ा। Photograph: (Instagram)

अपने कैलेंडर तैयार कर लीजिए, क्योंकि ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “कांतारा: ए लेजेंड – चैप्टर 1” 2 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर कांतारा का प्रीक्वल है और इसे कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम सहित कई भाषाओं में देखा जा सकेगा।

कांतारा: चैप्टर 1 को साल की सबसे बहुप्रतीक्षित रिलीज़ बनाने वाले कारण

कांतारा की पहली मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। एक छोटे कन्नड़ रिलीज़ के बाद यह फिल्म भारत भर में ब्लॉकबस्टर बन गई थी और भाषाओं की दीवारें तोड़ते हुए खासकर हिंदी भाषी दर्शकों के दिलों को इसने जीत लिया था। लोककथाओं, एक्शन और सच्ची भावनाओं के मेल ने इसे हाल के वर्षों की सबसे बड़ी डब्ड हिट्स में से एक बना दिया। यही वजह है कि नई कांतारा: चैप्टर 1 से लोगों की उम्मीदें बेहद ऊँची हैं। शुरुआती आंकड़े भी बताते हैं कि यह फिल्म ओरिजिनल से भी बड़ी सफलता हासिल करने के लिए तैयार है।

Advertisment

Also Read: इडली पर थरूर का प्यार हुआ वायरल, स्विगी ने घर भेजी ‘स्पेशल ट्रीट'

कांतारा: चैप्टर 1 की एडवांस बुकिंग 5 करोड़ रुपये पार

कांतारा: चैप्टर 1 की एडवांस बुकिंग रविवार को खुली। रिलीज़ से सिर्फ चार दिन पहले लोगों की प्रतिक्रियाओं ने सभी उम्मीदें पार पर दी हैं। पहले 24 घंटों में Day 1 के लिए प्री-सेल्स 5.7 करोड़ रुपये तक पहुँच गई, और 1.7 लाख टिकट पहले ही बिक चुके हैं। यह साफ़ दिखाता है कि कांतारा: चैप्टर 1 की ओपनिंग, ओरिजिनल कांतारा से कही अधिक रहने वाली है। ओरिजिनल कांतारा ने 2022 में भारत में पहले दिन सिर्फ 2 करोड़ रुपये कमाए थे।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कांतारा: चैप्टर 1 पहले ही कुछ बड़ी हाल की रिलीज़ से आगे निकल चुकी है। पवन कल्याण की They Call Him OG और हृतिक रोशन–Jr NTR की War 2 तीन दिन पहले रिलीज़ से 5 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग पार नहीं कर सकी। वहीं, कांतारा: चैप्टर 1, KGF: चैप्टर 1 की प्री-सेल्स से भी काफी आगे है, जो अपने समय की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर और कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म थी।

Also Read: किशोर बोले– मैं चोर नहीं, हर पैसा वैध, नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

भाषाओं के अनुसार कांतारा: चैप्टर 1 की एडवांस बुकिंग 

अब तक ज्यादातर टिकट बिक्री कर्नाटक से हुई है, जहां फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर है। हिंदी वर्ज़न ने लगभग 36 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग की है, जबकि तेलुगु, तमिल और मलयालम ने मिलाकर केवल 5 लाख रुपये से थोड़ा अधिक जुटाए हैं। कन्नड़ वर्ज़न ने बढ़त बना रखी है और फिलहाल सबसे ज्यादा कलेक्शन कर रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि जैसे-जैसे सोमवार और मंगलवार को और स्क्रीन खुलेंगी, हिंदी वर्ज़न की बिक्री भी तेजी से बढ़ेगी।

Also Read: Tata Motors Alert : टाटा मोटर्स के स्‍टॉक पर नुवामा ने दी रिड्यूस रेटिंग, 1 साल का टारगेट 680 रुपये

क्या कांतारा: चैप्टर 1 तोड़ेगा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड?

इतनी जबरदस्त चर्चा के बीच ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि कांतारा: चैप्टर 1 आसानी से ओरिजिनल फिल्म के 400 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार कर सकती है। अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो यह कुछ सबसे बड़े पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर्स को भी पीछे छोड़ सकती है।

Also Read: RBI New Rules: आरबीआई ने बदले पर्सनल लोन, गोल्ड कोलैटरल और बैंकिंग कैपिटल के नियम, 1 अक्टूबर से दिखेगा असर

कांतारा: चैप्टर 1 का ट्रेलर पेश करता है epic story

 फिल्म के ट्रेलर ने उत्साह और बढ़ा दिया है। कहानी की शुरुआत एक युवा लड़के शिवा से होती है, जो जानना चाहता है कि उसके पिता जंगल में हुए Daiva Kola अनुष्ठान के दौरान क्यों गायब हो गए। कहानी आगे बढ़ते हुए दिखाती है कि उसके पूर्वजों ने दिव्य शक्तियों की मदद से अत्याचार के खिलाफ कैसे संघर्ष किया। गुलशन देवाहिया एक निर्दयी राजकुमार की भूमिका में हैं, जबकि रुक्मिणी वसंत एक राजकुमारी हैं जो शिवा के पूर्वज से प्यार कर बैठती हैं और शासक की सत्ता को चुनौती देती हैं। ट्रेलर का अंत ऋषभ शेट्टी के किरदार के साथ होता है, जो दैव द्वारा वशीभूत है, और उनकी भूमिका को दैवी रक्षक के रूप में दर्शाता है।

कांतारा: चैप्टर 1 इस दशहरा सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है और एडवांस बुकिंग के अनुसार यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनने की ओर बढ़ रही है। फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है और वे बस शांत नहीं रह पा रहे हैं!

Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.

To read this article in English, click here.

Movie Reviews Ticket Booking Festive Season Films