scorecardresearch

द फैमिली मैन सीज़न 3 का टीज़र आउट, जानिए कब और कहाँ देख पाएंगे शो

चार साल बाद द फैमिली मैन सीज़न 3 लौट रहा है. इस बार कहानी में ज्यादा एक्शन, बड़ा खतरा और नया विलेन “रुक्मा” होगा. श्रीकांत फिर से अपने मज़ेदार, खतरनाक और अनोखे अंदाज़ में देश और परिवार दोनों को बचाते दिखेंगे.

चार साल बाद द फैमिली मैन सीज़न 3 लौट रहा है. इस बार कहानी में ज्यादा एक्शन, बड़ा खतरा और नया विलेन “रुक्मा” होगा. श्रीकांत फिर से अपने मज़ेदार, खतरनाक और अनोखे अंदाज़ में देश और परिवार दोनों को बचाते दिखेंगे.

author-image
Pallavi Mehra
New Update
The family Man season 3

द फैमिली मैन सीज़न 3 का टीज़र आउट. Photograph: (ANI)

The Family Man Season 3 teaser and release date:लंबे इंतज़ार के बाद द फैमिली मैन फिर से लौट आया है! अमेज़न (Amazon)  के प्राइम वीडियो ने आखिरकार द फैमिली मैन सीज़न 3 का टीज़र रिलीज़ कर दिया है, और अब इसकी रिलीज़ डेट भी आ गई है. सीरीज में मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रोल में नजर आएंगे. 

टीज़र की शुरुआत बिल्कुल पुराने अंदाज़ में होती है- उसी मज़ेदार और सीरियस श्रीकांत के साथ. उनकी पत्नी सुचित्रा (प्रियामणि) कहती हैं, “ज़िंदगी बदल गई है- धृति अब कॉलेज चली गई है, अथर्व बैले सीख रहा है, लेकिन एक इंसान अब भी वैसा ही है, वो है श्रीकांत.” फिर दिखाया जाता है कि श्रीकांत इधर-उधर घूमते हुए अजीब “आआआ…” जैसी आवाज़ निकाल रहे हैं. पहले लगता है वो कुल्ला कर रहे हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि वो मिशन पर भी वही आवाज़ निकालते हैं!

Advertisment

Also Read: अडानी एनर्जी सॉल्‍यूशंस दे सकता है 22% रिटर्न, 5 प्रमुख वजह जिसके चलते शेयर पर लगा सकते हैं दांव

जेके (शरीब हाशमी), जो अब तंग आ चुका है, आखिरकार झल्लाकर कहता है, “चार साल से ये सुन रहा हूँ, इसका मतलब क्या है आखिर?” तब श्रीकांत अपनी क्लासिक स्टाइल में जवाब देता है. वह “आआआ…” को खींचते हुए बोलता है, “आ रहा हूँ बहन****!”, और इसी ड्रामेटिक अंदाज़ में अपनी शानदार वापसी का ऐलान कर देता है.

Also Read: Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार में आज बढ़ेगा सियासत का पारा - अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और राहुल गांंधी समेत कई दिग्गजों की रैली

फैमिली मैन सीज़न 3 में क्या नया है?

ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक, 'द फैमिली मैन सीज़न 3' 21 नवंबर को रिलीज़ होगा. इस बार कहानी में पहले से कहीं ज्यादा खतरे और बड़े दुश्मन देखने को मिलेंगे. श्रीकांत को दो नए और ताकतवर किरदारों से भिड़ना होगा, जिनका रोल जयदीप अहलावत और निमरत कौर निभा रहे हैं. कहानी में श्रीकांत को नए इलाकों में घुसते, भागते और लड़ते हुए दिखाया जाएगा जहाँ उसे भारत के अंदर और बाहर, दोनों तरफ से आने वाले खतरों का सामना करना पड़ेगा.

हमेशा की तरह उसका पारिवारिक जीवन और सीक्रेट मिशन फिर से आपस में टकराते नज़र आएंगे. इस सीज़न में 
श्रेया धनवंतरी, हरमन सिंघा, अशलेशा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, संदीप किशन, दर्शन कुमार, सीमा बिस्वास, गुल पनाग, दिलीप ताहिल, विपिन शर्मा, जुगल हंसराज और आदित्य श्रीवास्तव भी नजर आएंगे.

Also Read: नीति आयोग की रिपोर्ट: सर्विसेज सेक्टर से बढ़ी नौकरियां, अब ज़रूरी है गुणवत्ता और संतुलन

"इंतज़ार वाकई सार्थक होगा," कहते हैं मेकर्स

इस बार भी शो को राज एंड डीके ने ही बनाया और डायरेक्ट किया है, उनके साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ भी जुड़े हैं. राज और डीके ने कहा कि उन्हें पता है फैंस ने इस सीज़न के लिए पूरे चार साल तक इंतज़ार किया है इसलिए वे चाहते थे कि सीज़न 3 पहले से ज़्यादा बड़ा और धमाकेदार अनुभव लेकर आए जिसमें ज्यादा एक्शन, ज्यादा तनाव, मजबूत कहानी और एक नया ट्विस्ट हो- जहाँ “शिकारी खुद शिकार बन जाए.”

उन्होंने बताया कि नया विलेन “रुक्मा” अब तक का सबसे खतरनाक दुश्मन है — जो श्रीकांत की नौकरी और परिवार दोनों के लिए बड़ा खतरा बन जाएगा.

Also Read: SEBI की म्यूचुअल फंड नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी, HDFC AMC, Nuvama सहित एएमसी स्‍टॉक 8% तक टूटे

चार साल बाद इंतज़ार खत्म हो गया है!

सीज़न 2 साल 2021 में आया था और अब पूरे चार साल बाद सीज़न 3 आखिरकार रिलीज़ होने जा रहा है. फैंस जो शो के ह्यूमर, रियल लाइफ कनेक्शन और स्पाई-थ्रिलर सस्पेंस को पसंद करते थे, उन्हें फिर से वही मज़ा मिलने वाला है. श्रीकांत इस बार भी थका हुआ लेकिन मज़ेदार, खतरनाक, और अपने काम में सबसे आगे नज़र आएगा.

Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.

To read this article in English, click here.

Amazon