scorecardresearch

जानिए बेटी सुहाना संग फ़िल्म किंग में काम करने का अनुभव बताते हुए शाहरुख़ ने क्या कहा!

शाहरुख़ खान अपने 60वें जन्मदिन पर सुहाना संग फ़िल्म किंग में दिखेंगे. उन्होंने बताया कि सेट पर बच्चों को सहकर्मी की तरह मानते हैं. जन्मदिन पर उनकी सात मशहूर फ़िल्में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगी.

शाहरुख़ खान अपने 60वें जन्मदिन पर सुहाना संग फ़िल्म किंग में दिखेंगे. उन्होंने बताया कि सेट पर बच्चों को सहकर्मी की तरह मानते हैं. जन्मदिन पर उनकी सात मशहूर फ़िल्में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Shahrukhj Khan n Suhana Khan

शाहरुख़ खान 2 नवंबर 2025 को 60 वर्ष के होने वाले हैं.

अपने 60वें जन्मदिन (2 नवंबर 2025) से पहले शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने अपने फैन्स के साथ एक मज़ेदार #AskSRK सेशन किया. उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब अपने ख़ास अंदाज में दिए. उन्होंने बताया कि उनकी अगली फ़िल्म “किंग” सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फ़िल्म में वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार काम करेंगे, साथ में दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी भी होंगी.

Also Read: ‘किंग’ में शाहरुख़ ख़ान का किरदार कैसा होगा? निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फैन को दी दिलचस्प 'हिंट'

Advertisment

शाहरुख़ ने एक्स (X) पर लिखा- “सबको हाय! इन दिनों बहुत अच्छा लग रहा है- अवॉर्ड मिला, सीरीज़ रिलीज़ हुई, एनीवर्सरी मनाई और बहुत सारी अच्छी बातें हुईं. सोचा आप सबके साथ कुछ अच्छे-अच्छे जवाब शेयर करूं. तो अगर फ्री हैं तो जुड़ जाइए #AskSRK में. लव यू, चलो शुरू करें.”

एक फैन ने शाहरुख़ खान से पूछा कि अपनी बेटी सुहाना खान के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
इस पर शाहरुख़ ने बेहद प्यारा जवाब दिया.

Also Read: Mohammad Azharuddin: तेलंगाना सरकार में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने कैबिनेट मंत्री

सुहाना के साथ काम करने का अनुभव साझा किया SRK ने

एक फैन ने शाहरुख़ खान से पूछा कि अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फ़िल्म किंग में काम करने का अनुभव एक शब्द में कैसे बताएँगे. इस पर शाहरुख़ ने बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया –“अपना अपना सा लगता है…” 

Also Read: रणनीति के मास्टरमाइंड प्रशांत किशोर: दूसरों को जिताने वाले “किंगमेकर” की नज़र अब खुद बिहार की गद्दी पर

बच्चों के साथ पेशेवर रिश्ता

शाहरुख़ ने आगे बताया कि जब वह अपने बच्चों आर्यन खान (Aryan Khan) और सुहाना के साथ काम करते हैं तो सेट पर उन्हें सहकर्मी की तरह ही ट्रीट करते हैं और पूरा सम्मान देते हैं. लेकिन काम के बाद वह एक आम पिता की तरह ही उनके मेहनत और सफलता के लिए दुआ करते हैं.

एक फैन ने पूछा, “जब आर्यन आप को कुछ सीन में डायरेक्ट करता है या जब आप सुहाना के साथ एक्टिंग करते हैं तो कैसा लगता है? जाहिरतौर पर प्राउड डैड वाला मोमेंट होता होगा!”

शाहरुख़ खान ने जवाब देते हुए कहा, “सेट पर मैं उन्हें अपने सहकर्मियों की तरह सम्मान देता हूँ… और उनके सुझावों और मेहनत की कद्र करता हूँ. सेट के बाहर मैं बस यही दुआ करता हूँ कि उनकी मेहनत रंग लाए.” 

Also Read: Bihar Elections 2025 Live Updates: पीएम और उनकी टीम का रोजगार पर रिकॉर्ड जीरो, एनडीए मेनिफिस्टो पर बोले RJD सांसद

एक और फैन ने शाहरुख़ से कहा कि वो आर्यन को बताएं कि हमें “Bad*s of Bollywood”** का दूसरा पार्ट चाहिए.
इस पर शाहरुख़ ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- “अपने बच्चों को ये बताना बहुत मुश्किल होता है कि उन्हें क्या करना चाहिए. लेकिन मुझे यकीन है कि वो इस पर काम कर रहा होगा.” 

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि शाहरुख़ ख़ान इस साल 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. हर साल की तरह, इस बार भी उम्मीद है कि वह अपने घर ‘मन्नत’ की बालकनी से फैन्स का अभिवादन करेंगे. 

इसके अलावा, उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनकी 7 आइकॉनिक फ़िल्में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएंगी. इन फ़िल्मों में “दिल से”, “दिल तो पागल है”, और “कभी हां कभी ना” जैसी क्लासिक मूवीज़ शामिल हैं. 

Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.

To read this article in English, click here.

Aryan Khan Shahrukh Khan